झारखंड: स्टेट में सात IPS अफसरों का ट्रांसफर, धनंजय कुमार सिंह बने देवघर एसपी, अंजनी अंजन को रांची ट्रैफिक का जिम्मा
झारखंड गवर्नमेंट ने मंगलवार को सात आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। तीन आइपीएस अफसरों को एसीबी में एडीशनल चार्ज दिया गया है। देवघर, सरायकेला-खरसांवा व रांची के ट्रैफिक एसपी को बदल दिया गया है। देवघर व सरायकेला एसपी को पुलिस हेडक्वार्टर बुलाया गया है। रांची के ट्रैफिक एसपी को एसटीएफ भेजा गया है।
- देवघर व सरायकेला एसपी को पुलिस हेडक्वार्टर में योगदान का निर्देश
रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने मंगलवार को सात आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। तीन आइपीएस अफसरों को एसीबी में एडीशनल चार्ज दिया गया है। देवघर, सरायकेला-खरसांवा व रांची के ट्रैफिक एसपी को बदल दिया गया है। देवघर व सरायकेला एसपी को पुलिस हेडक्वार्टर बुलाया गया है। रांची के ट्रैफिक एसपी को एसटीएफ भेजा गया है।
धनंजय कुमार सिंह - एसपी स्पेशल ब्रांच- एसपी देवघर
अंजनी अंजन - एसपी एटीएस-एसपी ट्रैफिक
आनंद प्रकाश : एसपी रेल जमशेदपुर - एसपी सरायकेला-खरसांवा
अश्विनी कुमार सिन्हा - एसपी देवघर से पुलिस हेडक्वार्टर
अजीत पीटर डुंगडुंग - एसपी ट्रैफिक- एसपी झारखंड जगुआर
मोहम्मद अर्शी - एसपी सरायकेला-खरसांवा - पुलिस हेडक्वार्टर
निधि द्विवेदी -वेटिंग फॉर पोस्टिंग-कमांडेंट जैप-8 पलामू
तीन आइपीएस को एसीबी एसपी का भी एडीशनल चार्ज
तीन आइपीएस अफसरों एसीबी एसपी का भी एडीशनल चार्ज दिया गया है। इनमें जैप-10 महिला बटालियन की कमांडेंट संध्या रानी मेहता, झारखंड पुलिस एकेडमी के एसपी किशोर कौशल व कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर मुसाबनी के एसपी अमन कुमार शामिल हैं। इन्हें अपने कार्यों के अतिरिक्त एसपी एसीबी का एडीशनल चार्ज सौंपा गया है।