Jharkhand: वशिष्ट नारायण सिंह बेरमो व सुमित प्रसाद डुमरी एसडीपीओ बने
झारखंड गवर्नमेंट ने डीएसपी लेवल के सात अफसरों का ट्रांसफर किया है। बेरमो, डुमरी, व गोड्डा में नये एसडीपीओ की पोस्टिंग की गयी है।
- डीएसपी लेवल से सात अफसरों का ट्रांसफर
रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने डीएसपी लेवल के सात अफसरों का ट्रांसफर किया है। बेरमो, डुमरी, व गोड्डा में नये एसडीपीओ की पोस्टिंग की गयी है। लोहरदगा एसडीपीओ वशिष्ट नारायण सिंह को बेरमो का एसडीपीओ बनाया गया है। जैप-5 देवघर सह साइबर क्राइम डीएसपी सुमित प्रसाद को डुमरी एसडीपीओ बनाया गया है। सीआइडी से जय प्रकाश नारायाण चौधरी को गोड्डा एसडीपीओ बनाया गया है।
वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे डीएसपी सुदर्शन प्रसाद आस्तिक को एसीबी भेजा गया है। एसीबी से डीएसपी अरविंद कुमार को स्पेशल ब्रांच में पोस्टिंग किया गया है। वैसे डीएसपी जिनका कहीं पोस्टिंग नहीं हुआ है उन्हें पुलिस हेडक्वार्टर में ज्वाइन करने को कहा गया है। इस संबंध में होम डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन के आलोक में आईजी मानवाधिकार ने आदेश जारी कर दिया है।