Hulas Pandey:एक्स MLC हुलास पांडेय के नाबालिग बेटे की ब्रेन हैमरेज से मौत, बाथरुम में गिरने् से सर में लगी थी चोट
बिहार की राजधानी पटना में एलजेपी रामविलास पार्टी के लीडर एक्स एमएलसी हुलास पांडेय के बेटे ऋृषि पांडेय की शुक्रवार को मौत हो गयी है।
पटना। बिहार की राजधानी पटना में एलजेपी रामविलास पार्टी के लीडर एक्स एमएलसी हुलास पांडेय के बेटे ऋृषि पांडेय की शुक्रवार को मौत हो गयी है। पारस हॉस्पिटल के डॉक्टर ने सर में चोट लगने से ब्रेन हैमरेज होने को मौत का कारण बताया है। पहले इसे सुसाइड बताया जा रहा था।
यह भी पढ़ें:GHoomer Trailer: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर', का ट्रेलर रिलीज
पारस हॉस्पिटल से जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि बाथरूम में गिरने के बाद ब्रेन हेमरेज से मौत हुई है। शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन एरिया के राजाबाजार स्थित पांडेय के आवास पर बाथरूम में बच्चे के गिरने के बाद आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत गोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही हुलास पांडये के परिचितों की भीड़ आवास पर जुट गयी है। परिचितों को छोड़कर अन्य लोगों और मीडिया के लिए घर का दरवाजा बंद कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। परिजनों का कहना है कि बाथरूम में गिरने से मौत हुई है।शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने मौत की पुष्टि की है। डॉक्टर ने चोट से मौत की बात कही है।
चिराग पासवान के करीबी हैं हुलास पांडेय
हुलास पांडेय लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के करीबी हैं। वह बक्सर से विधान परिषद के सदस्य चुने गये थे। तरारी से एमएलए रहे बाहुबली सुनील पांडेय उनके भाई हैं। बिहार के बक्सर, भोजपुर और रोहतास जिले में पांडेय का काफी प्रभाव माना जाता है। बिहार में साल 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा के टिकट पर ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से वह चुनाव हार गये थे। चुनावी हलफनामे के अनुसार, हुलास पांडेय 13.6 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। पहले जदयू से एमएलसी रहे, बाद में टिकट नहीं मिलने पर लोजपा में शामिल हो गये।