Jharkhand: युवा लायंस फोर्स बोकारो में किसी पहचान का मोहताज नहीं: देव शर्मा

युवा लायंस फोर्स का मिलन समारोह चास के बोदरो आवासीय कार्यालय में किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि लायंस फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष देव शर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा पिछले बारह साल पहले सैकड़ों युवाओ द्वारा इस संगठन का निर्माण मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओं के अधिकार के लिए किया गया था , लगभग हजारों युवाओं को हमलोगो ने रोजगार दिलाने का काम किया है।

Jharkhand: युवा लायंस फोर्स बोकारो में किसी पहचान का मोहताज नहीं: देव शर्मा
देव शर्मा ने भरी हुंकार।

बोकारो। युवा लायंस फोर्स का मिलन समारोह चास के बोदरो आवासीय कार्यालय में किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि लायंस फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष देव शर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा पिछले बारह साल पहले सैकड़ों युवाओ द्वारा इस संगठन का निर्माण मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओं के अधिकार के लिए किया गया था, लगभग हजारों युवाओं को हमलोगो ने रोजगार दिलाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : झारखंड पुलिस के 38 DSP का प्रमोशन, बनाये गये सीनियर DSP

देव शर्मा ने कहा कि आज युवा लायंस फ़ोर्स बोकारो में किसी भी पहचान का मोहताज नहीं है।, हर साल युवा लायंस फोर्स द्वारा कई सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम भी किया जाता है। सर्वसम्मति से  निर्णय लिया गया की अब युवा लायंस फोर्सबोकारो के साथ अब पूरे झारखंड के बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ेगा। देव ने कहा मुझे ग़र्व है की आजतक ना मुझपर ना मेरे इस संगठन युवा लायंस फ़ोर्स के ऊपर कभी किसी तरह का कोई दाग नहीं लगा हमनें निस्वार्थ युवाओं के हक और अधिकार के लिए लड़ता रहा और आगे भी लड़ता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि अपने बोकारो झारखंड के साथियों के लिए अगर मुझे जेल भी जाना पड़े या फांसी में भी चढ़ना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे।, देव ने कहा आज हमारा झारखंड पूरे देश को सींचने का काम कर रहा हैै।, लोहा , कोयला , गैस समेत कई खनिज संपदा से भरा हमारा राज्य और अफसोस की हमारे ही झारखंड-बोकारो के युवा मजबूरन अपने परिवार से दूर किसी दूसरे राज्य में छोटी मोटी नौकरी के लिए पलायन कर रहें हैं।, लेकिन अब युवा लायंस ऐसा होने नहीं देगा। 

देव ने कहा कि राज्य में अबुवा सरकार है। मुख्यमंत्री  ने भी 75% रोजगार पर स्थानीय लोगो को प्राथमिकता देने को कही हैं , लेकिन कुछ प्रबंधन के अधिकारी को ये प्रेम की भाषा समझ में नहीं आ रही है।, वैसे अधिकारियों और प्रबंधनों के ख़िलाफ़ ज़ोरदार उलगुलान किया जायेगा। , संगठन के साथियों द्वारा देव शर्मा को तलवार देकर उनकों सम्मानित किया। साथ ही संगठन का सदस्यता अभियान भी शुरू कर दिया गया।, केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा ने चास- बोकारो समेत पूरे झारखंड के युवाओं को संगठन में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में जुड़ने को कहा , मौके पर हजारों की संख्या में चास बोकारो के युवा मौजूद थे।