झारखंड गवर्नमेंट चहुंमुखी विकास को एजेंडा बना कर रही है काम: हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि स्टेट बनने के 20 साल में बीजेपी गवर्नमेंट ने झारखंड को बर्बाद कर दिया। इसे संवारने में समय लगेगा।रहमारी सरकार तेजी से राज्य के विकास में आगे बढ़ रही है। सीएम शुक्रवार को गढ़वा में समाहरणालय शिलान्यास समेत अन्य योजनाओं के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

झारखंड गवर्नमेंट चहुंमुखी विकास को एजेंडा बना कर रही है काम: हेमंत सोरेन
  • नये समाहरणालय भवन का शिलान्यास घंटाघर का उद्घाटन 
  • पलामू मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर मेडिकल कॉलेज करने की घोषणा 

गढ़वा। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि स्टेट बनने के 20 साल में बीजेपी गवर्नमेंट ने झारखंड को बर्बाद कर दिया। इसे संवारने में समय लगेगा।रहमारी सरकार तेजी से राज्य के विकास में आगे बढ़ रही है। सीएम शुक्रवार को गढ़वा में समाहरणालय शिलान्यास समेत अन्य योजनाओं के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

बिहार: पंचायत चुनाव आठवें चरण में भी परिवारवाद को जनता ने नकारा, एमएल का बेटा मुखिया चुनाव में पराजित

सीएम ने कहा कि जब से झारखंड में महा गठबंधन की सरकार बनी है, सरकार निरंतर प्रदेश के चहुंमुखी विकास को एजेंडा बना काम कर रही है। सरकार की योजनाएं अब धरातल पर दिखने भी लगी हैं। सरकार चाहती है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले।आम लोगों की समस्याओं का निराकरण शिविर लगा किया जाए। इसी कड़ी में झारखंड सरकार द्वारा आपके अधिकार आपकी सरकार कार्यक्रम संचालित कर पंचायत स्तर पर आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुनने एवं जानने के उपरांत इसके त्वरित निदान को लेकर कार्रवाई कर रही है।

ग्रामीणों की हर समस्या का हो रहा समाधान
हेमंत ने कहा कि हमारा लक्ष्य और संकल्प है कि राज्य का विकास तभी हो सकता है जब ग्रामीण क्षेत्र मजबूत होगा, नौजवान किसान मजबूत होंगे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से नौजवानों को टेंट हाउस योजना के लिए माल ढोने के लिए मैजिक जैसी गाड़ी के लिए सरकार सब्सिडी के साथ राशि उपलब्ध करा रही है। सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना व फूलो झानो समेत अन्य कई योजनाएं चलाकर राज्य की जनता को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद राज्य सरकार धीरे-धीरे जीवन सामान्य करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। चुनौतियों के साथ हमने इसे लिया और उससे लड़ने के लिए खुद को तैयार किया। पिछड़ा प्रदेश होने के बावजूद झारखंड ने पूरे देश में ऑक्सीजन सप्लाई कर अहम भूमिका निभायी।

गढ़वा जिला वासियों को मिले कई सौगात
सीएम हेमंत सोरेन ने कल्याणपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में के रंका मोड़ स्थित इंदिरा गांधी पार्क में नव निर्मित घंटा घर एवं इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। समाहरणालय भवन तथा बिरसा मुंडा स्मारक सह-हैलीपैड विकास एवं रिसेप्शन भवन का शिलान्यास, नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र व लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। लगभग 54 करोड़ की लागत से 15 एकड़ में समाहरणालय का निर्माण होगा। इसमें कई सुविधाएं जैसे लिफ्ट, फायरप्रूफ सिस्टम, बाउंड्री वॉल, इंटरनल गार्डन, आगंतुकों के लिए स्वागत कक्ष, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं से लैस होगा।

शहर में जल्द बनेगा टाउन हॉल
उन्होंने कहा कि गढ़वा शहर में जल्द ही टाउन हॉल भी बनकर तैयार होगा। फुटबॉल मैदान बनाने की ओर भी कार्य किया जा रहा है। शहर की घनी आबादी के बीच अव्यवस्थित तरीके से शहर बसाया जा रहा था। इसको ध्यान में रखते हुए भव्य समाहरणालय का निर्माण कल्याणपुर में किया जा रहा है।
.
विकास का सपना हो रहा साकार : बादल 
 कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जिस सपने को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन को दायित्व सौंपा था, वह अब धीरे-धीरे साकार होता दिखायी दे रहा है। गढ़वा जिला हर दिन विकास के नये आयाम लिख रहा है। सीएम के विशेष प्रयास से यूनिवर्सल पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है। बाहर से आनेवाले फर्म में रोजगार के लिए स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता देने का प्रावधान भी सीएम द्वारा लाया गया है।
2024 तक हर घर नल से पहुंचेगा शुद्ध पेयजल : मिथिलेश 
राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गढ़वा- पलामू क्षेत्र के विकास पर सीएम का विशेष ध्यान है। पिछले वर्षों की तुलना में पलामू में अब अधिक विकास हो रहा है। इसी का परिणाम है कि हटिया ग्रिड से जुड़ने के बाद गढ़वा में बिजली व्यवस्था दुरुस्त हुई है। अब जिले वासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की ओर कार्य जारी है। अब तक 12 लाख घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। वर्ष 2024 तक एक भी घर पेयजल से अछूता नहीं रहेगा, हर घर में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। ठाकुर ने कहा कि पार्क में घंटा घर का निर्माण कराने की सोच की जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी। उन्होंने कहा कि इस घंटा घर से गढ़वा को नई पहचान मिली है।

उक्त कार्यक्रम में बाद सीएम नवादा मोड़ पर स्थित आशीर्वाद गार्डेन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलन समारोह में शिरकत किया। कार्यकर्ता मिलन समारोह के दौरान गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी, उनके पति सह पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के प्रतिनिधि रहे संतोष केसरी, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के एक्स एमएलए अनंत प्रताप देव, बसपा नेता ताहिर अंसारी एवं इनकी पत्नी सोगरा बीबी समेत कई लोगों ने झामुमो की सदस्यता ली।