बिहार: पंचायत चुनाव के आठवें चरण में भी दिग्गजों के रिश्तेदार पराजित

बिहार में 24 नवंबर को संपन्न हुए आठवें चरण के पंचायत चुनाव में भी पिछले सात चरणों की तरह इस भी कई राजनेताओं के परिजनों को जनता ने नकार दिया है। सिवान जिले में रघुनाथपुर से आरजेडी एमएलए हरिशंकर यादव का बेटा सुरेंद्र यादव कुशहरा पंचायत में मुखिया का चुनाव हार गया है। 

बिहार: पंचायत चुनाव के आठवें चरण में भी दिग्गजों के रिश्तेदार पराजित
  • रघुनाथपुर एमएल का बेटा मुखिया चुनाव में पराजित

पटना। बिहार में 24 नवंबर को संपन्न हुए आठवें चरण के पंचायत चुनाव में भी पिछले सात चरणों की तरह इस भी कई राजनेताओं के परिजनों को जनता ने नकार दिया है। सिवान जिले में रघुनाथपुर से आरजेडी एमएलए हरिशंकर यादव का बेटा सुरेंद्र यादव कुशहरा पंचायत में मुखिया का चुनाव हार गया है। 

नई दिल्ली: बिहार के एक्स सीएम लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, एम्स के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट
एमएलए हरिशंकर स्वयं कई बार मुखिया रह चुके हैं। चार दशक से हरिशंकर के परिवार का मुखिया के पद पर कब्जा था। बक्सर जिले में एक्स मिनिस्टर छेदीलाल राम के भाई की पत्नी ऊषा देवी पलिया पंचायत में मुखिया का चुनाव हार गई। ऊषा लगातर तीन बार से मुखिया थीं। 
बीजेपी ने नकारा, जनता ने बनाया सरताज

बीजेपी के वैशाली जिले में दो बार महामंत्री रहे मनीष शुक्ला को पार्टी ने संगठन की जिम्मेवारी मुक्त कर दिया लेकिन जनता ने जिला परिषद चुनाव में जीत का सेहरा बांध दिया। मनीष ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या-16 से चुनाव जीत गये हैं। 
एक्स एमपी रामा सिंह के भाई हारे
एक्स एमपी रामा सिंह के भाई व आरजेडी के महनार की एमएलए वीणा सिंह के देवर श्याम किशोर सिंह सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के चढ़तै पंचायत में मुखिया का चुनाव हार गये। इसी तरह वैशाली जिले में राजद के जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ चंद्रवंशी महुआ के जलालपुरगंगती पंचायत में मुखिया का चुनाव हार गये। चंद्रवंशी निवर्तमान मुखिया थे।शिवहर में आठ पंचायतों में से पांच मुखिया की कुर्सी चली गई तो एक मुखिया ने जीत की हैट्रिक बनाई। वहीं दो मुखिया को जनता ने दोबारा मौका दिया है।

राजबल्लभ यादव के भतीजे जिप सदस्य का चुनाव जीते

नवादा के नारदीगंज प्रखंड जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 15 से एक्स मिनिस्टर राजबल्लभ यादव के भतीजे अशोक यादव दूसरी बार जीते। राजबल्लभ यादव रेप के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे  हैं। झंझारपुर ब्लॉक के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 49 से एक्स एमएलए गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव ने पंचायत चुनाव में बाजी मारी है। रीगा से बीजेपी एमएलए मोतीलाल साह की समधन सुरती देवी गणेशपुर बभनगामा इस बार मुखिया पद का चुनाव हार गयी है।एमएलए की समधन तीसरे स्थान पर रहीं।
शिवहर जिले के तरियानी ब्लॉक के पंचायत चुनाव में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष व निवर्तमान जिला पार्षद मनीष कुमार चौथी बार जीते हैं। वर्ष 2006 में इस सीट से उनकी पत्नी कुमारी रागिनी ने जीत दर्ज की थी। बेलहिया पंचायत से उनकी मां व निवर्तमान मुखिया सब्जपरी देवी ने भी जीत का क्रम बरकरार रखा है। वे दूसरी बार मुखिया चुनी गईं हैं। पोझिया पंचायत से मनीष कुमार की पत्नी और पूर्व जिला पार्षद कुमारी रागिनी मुखिया पद से मैदान में है। 
बक्सर में मर्डर व किडनैपिंग समेत अन्य क्रिमिनल मामलों में यूपी की जेल में बंद गुड्डू राय की वाइफ तीसरी बार डेहरी पूर्वी से बीडीसी का चुनाव जीत गई हैं। सहरसा के महिषी के एक्स एमएलए सुरेंद्र यादव की वाइफ चुनाव जीत गयी है। बेगूसराय के मटिहानी से जिला परिषद चुनाव में झुंना सिंह जीते। बेगूसराय की मटिहानी रामदीरी तीन पंचायत से कांग्रेस नेता अभय कुमार सिंह के भाई की पत्नी अनुपम देवी चुनाव जीत गईं हैं।

इससे पहले बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के बड़े भाई भरत राय मुजफ्फरपुर जिला में बोचहां प्रखंड की गरहां पंचायत से मुखिया का चुनाव महज 76 मतों से हार चुके हैं। बोचहां एमएलए मुसाफिर पासवान की बहू भी जिला परिषद के सदस्य पद का चुनाव हार गईं। निर्वतमान मुखिया निधु देवी बक्सर जिला में  इटाढ़ी प्रखंड के हरपुर जलवांसी पंचायत में चुनाव चुनाव हार गई हैं। वे झारखंड के एक्स मिनिस्टर व जमशेदपुर पूर्वी के एमएलए सरयू राय की बहू हैं। डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई बेतिया में जिला परिषद सदस्य पद का चुनाव हार चुके हैं। वैशाली जिला में पातेपुर से एमएलए लखीन्द्र पासवान की पत्नी भी पराजित हो चुकी हैं।