Jharkhand: झारखंड पुलिस में होगा बड़ा फेरबदल! 16 IPS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन
झारखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल, 16 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन, एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी रैंक में बदलाव। एसपी रैंक के अधिकारियों की संख्या बढ़कर 80 होगी।
- स्टेट में SP रैंक के अफसरों की संख्या बढ़कर हो 80 होगी
- एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर पर होंगे प्रमोशन
- राज्य सरकार की मंजूरी के बाद जल्द जारी होगी अधिसूचना
रांची। झारखंड पुलिस में जल्द ही बड़ा संगठनात्मक और प्रमोशन संबंधी फेरबदल होने वाला है। स्टेट में एसपी रैंक के आईपीएस अफसरोंकी संख्या बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में यह संख्या 71 है, जिसमें से 10 अफसर सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं। अब इस रैंक में नौ और अधिकारियों के जुड़ने से यह संख्या 80 तक पहुंच जायेगी।
यह भी पढ़ें:Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में आठ की लोगों की मौत, दो की शिनाख्त , घायलों की पूरी लिस्ट आई सामने
सूत्रों के अनुसार, पुलिस मुख्यालय ने 16 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन का प्रस्ताव तैयार कर गृह विभाग को भेज दिया है, जिसकी मंजूरी के बाद राज्य सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी।
एसपी रैंक के अफसरों की संख्या में बढ़ोतरी
झारखंड पुलिस में एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारियों की संख्या में बढ़ोतरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, राज्य में इस रैंक के कुल 80 अधिकारी तैनात होंगे। हालांकि, जनवरी 2026 में 2012 बैच के चार आईपीएस अफसरोंके डीआईजी पद पर प्रमोशन के बाद यह संख्या घटकर 76 रह जायेगी।
नौ डीएसपी को मिलेगा आईपीएस रैंक
झारखंड पुलिस सेवा के नौ डीएसपी को आईपीएस रैंक में पदोन्नति दी जायेगी। इस संबंध में यूपीएससी की बैठक 10 नवंबर को संपन्न हो चुकी है। जैसे ही औपचारिक स्वीकृति मिलेगी, इन अधिकारियों को आईपीएस कैडर में शामिल किया जायेगा।
16 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की लिस्ट तैयार
पुलिस मुख्यालय ने 16 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। इसमें विभिन्न रैंकों पर प्रमोशन शामिल हैं — एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी से सेलेक्शन ग्रेड तक।
एडीजी रैंक में प्रमोशन
मनोज कौशिक (2001 बैच) — वर्तमान में रांची जोनल आईजी और सीआईडी आईजी का कार्यभार संभाल रहे हैं। इन्हें एडीजी रैंक में पदोन्नत किया जाएगा।
आईजी रैंक में प्रमोशन (2008 बैच)
अनीश गुप्ता — वर्तमान में सीबीआई में डीआईजी (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर)।
एम. तमिलवानन — नेशनल पुलिस अकादमी, हैदराबाद में तैनात।
अजय लिंडा — डीआईजी, होमगार्ड एवं फायर सर्विस।
डीआईजी रैंक में प्रमोशन
कुसुम पुनिया (2010 बैच)
2012 बैच के पांच अफसर
किशोर कौशल
अखिलेश वी. वरियर
अंजनी कुमार झा
मोहम्मद अर्शी
आनंद प्रकाश
इन सभी अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रमोशन दी जायेगी।
राज्य सरकार की मंजूरी के बाद अधिसूचना
गृह सचिव को भेजे गए प्रस्ताव पर राज्य सरकार की मंजूरी मिलते ही, इन पदोन्नतियों की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इससे झारखंड पुलिस के नेतृत्व ढांचे में एक नई ऊर्जा और सशक्तिकरण की उम्मीद की जा रही है।
निष्कर्ष
झारखंड पुलिस के इस बड़े फेरबदल से न केवल संगठनात्मक संरचना मजबूत होगी बल्कि फील्ड में तैनात अधिकारियों के मनोबल में भी वृद्धि होगी। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद प्रमोशन की औपचारिक घोषणा कभी भी हो सकती है।






