land for job scam in railway: लालू के करीबी भोला यादव को CBI ने किया अरेस्ट, हृदयानंद भी पकड़ा गया

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के ओएसडी रहे भोला यादव को सीबीआइ ने अरेस्ट कर लिया है। इसके बाद बाद हृदयानंद चौधरी को भी सीबीआई ने पकड़ा है। रेलवे में लैंड फॉर जॉब स्कैम सेजुड़े केस में सीबीआइ ने यह कार्रवाई की है। सीबीआई ने आईआरसीटी से जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाला मामले में यह कार्रवाई की है। 

land for job scam in railway: लालू के करीबी भोला यादव को CBI ने किया अरेस्ट, हृदयानंद भी पकड़ा गया

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के ओएसडी रहे भोला यादव को सीबीआइ ने अरेस्ट कर लिया है। इसके बाद बाद हृदयानंद चौधरी को भी सीबीआई ने पकड़ा है। रेलवे में लैंड फॉर जॉब स्कैम सेजुड़े केस में सीबीआइ ने यह कार्रवाई की है। सीबीआई ने आईआरसीटी से जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाला मामले में यह कार्रवाई की है। 

यह भी पढ़ें:कर्नाटक: कन्हैयालाल का समर्थन करने पर बीजेपी लीडर का मर्डर !  नये ऐंगल से जांचकर रही पुलिस

भोला यादव आरजेडी के एक्स एमएलए व एमएलसी रहे हैं। भोला यादव, लालू यादव का ओएसडी भी रह चुके हैं। मामला नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम का है। उन्हें चार दिन पहले पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं गये थे।सीबीआइ ने भोला यादव के पटना और दरभंगा आवास पर भी बुधवार को रेड की है। सीबीआई टीम भोला यादव के पटना और दरभंगा स्थित ठिकानों पर रेड की है। वर्ष 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब भोला यादव उनके ओएसडी रहे थे। उस समय रेलवे में जमीन के बदले नौकरी लगवाने के आरोप है।  भोला यादव को इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

लालू फैमिली के ठिकानों पर भी हुई थी रेड

सीबीआई ने दो महीने पहले इस मामले में मई माह में लालू फैमिली के 17 ठिकानों पर भी रेड की थी। पटना स्थित राबड़ी आवास और दिल्ली में मीसा भारती के घर समेत लालू प्रसाद यादव के कई ठिकानों पर सीबीआई की टीम कई घंटों तक घरों की तलाशी ली थी। एक्ससीएम राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। हाल ही में सीबीआई ने लालू के करीबी भोला यादव से पूछताछ की। भोला की अरेस्टिंग से इससे लालू यादव की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।
यह है मामला
सीबीआई ने तत्कालीन रेल मिनिस्टर लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियां, ब्यूरोक्रैट्स और कुछ निजी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप हैं कि लालू यादव के रेल मिनिस्टर रहते हुए रेलवे में ग्रुप डी पोस्ट पर लोगों को नौकरियां दिलाई गईं, इसके बदले में जमीन लालू फैमिलीके लोगों के नाम पर करवा दी गईं। जांच में सामने आया कि रेलवे की ओर से उन पदों पर बहाली के लिए किसी तरह का नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया था। लालू फैमिली के लोगों ने इस कथित घोटाले में एक लाख वर्ग फीट से ज्यादा की जमीन अपने नाम करवा ली थी।