कर्नाटक: कन्हैयालाल का समर्थन करने पर बीजेपी लीडर का मर्डर ! नये ऐंगल से जांचकर रही पुलिस
कर्नाटक के साउथ कन्नड़ जिले के बेल्लारे का रहने वाले बीजेपी के युवा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की मर्डर के तार उदयपुर में कन्हैलाल की घटना से जुड़ने के संकेत मिल रहे हैं। क्योंकि प्रवीण ने पिछले महीने 29 जून को कन्हैयालाल के समर्थन में एक पोस्ट किया था। फिलहाल पुलिस प्रवीण की हत्या की जांच उदयपुर के ऐंगल से भी करने में जुट गई है।
नई दिल्ली। कर्नाटक के साउथ कन्नड़ जिले के बेल्लारे का रहने वाले बीजेपी के युवा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की मर्डर के तार उदयपुर में कन्हैलाल की घटना से जुड़ने के संकेत मिल रहे हैं। क्योंकि प्रवीण ने पिछले महीने 29 जून को कन्हैयालाल के समर्थन में एक पोस्ट किया था। फिलहाल पुलिस प्रवीण की हत्या की जांच उदयपुर के ऐंगल से भी करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती का दावा, TMC के 38 MLA बीजेपी के संपर्क में, 21 से मेरी हो रही बात
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवीण की ओर से उदयपुर की घटना के ठीक एक दिन बाद यानी 29 जून को एक फेसबुक पोस्ट किया गया था। उन्होंने लिखा था, एक 'गरीब दर्जी' का सिर कलम किया जा रहा है। हत्यारों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी जा रही है। प्रवीण ने कांग्रेस पर भी हमला बोला था, जो कि राजस्थान में सत्ता में है।
साउथ कन्नड़ में प्रवीण की हत्या से आक्रोशित बीजेपी समर्थन सड़कों पर उतर आये हैं। कई हिंदू संगठनों ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विहिप ने बुधवार को जिले के कदाबा, सुलिया और पुत्तुर तालुकों में बंद का आह्वान किया ।
दुकान बंद कर घर लौटते समय हुआ था हमला
पुलिस के अनुसार, बेल्लारे का रहने वाला नेत्तारू मंगलवार देर शाम को अपनी दुकान अक्षय पॉल्ट्री फार्म बंद करने के बाद घर जा रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। उसने बचकर भागने की कोशिश की लेकिन सिर पर वार किए जाने के कारण वह जमीन पर गिर गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खून से लथपथ नेत्तारू को हॉस्पिटल ले गयी। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े गला रेतकर कर दी गयी थी मर्डर
उल्लेखनीय की बेजेपी निष्कासित लीडर नूपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पोस्ट किये जाने पर राजस्थान उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की 28 जून को दिनदहाड़े गला रेतकर मर्डर कर दी गई थी। दो बदमाशों ने दुकान में घुसकर सिर कलम कर हत्या कर दी थी। बाद में हमलावरों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कन्हैयालाल की हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसे शेयर भी किया था। हलांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। इस मामले की जांच एनआइए कर रही है। दोनों आरोपियों की मदद करने वाले कई लोगों को पकड़ा गया है।