मई के लास्ट वीक 82 एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल होंगी
ईसीआर ने रेलवे ने अपने अधीन चलने वाली देश के विभिन्न रूटों की 82 महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में कैंसिल करने का एलान कर दिया है। 14 ट्रेनों के रूट बदल जायेंगे। अनगिनत पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल हो जायेंगी।
धनबाद। ईसीआर ने रेलवे ने अपने अधीन चलने वाली देश के विभिन्न रूटों की 82 महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में कैंसिल करने का एलान कर दिया है। 14 ट्रेनों के रूट बदल जायेंगे। अनगिनत पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल हो जायेंगी।
रेलवे ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बंडेल और शक्तिगढ़ रेलखंड पर बंडेल और मगरा स्टेशन पर तीसरी रेल को जोड़ने के साथ नान इंटरलाकिंग होगा। इसके मद्देनजर 27 से 30 मई तक ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। 27 की दोपहर तीन बजे से 30 मई दोपहर तीन बजे तक ब्लाक रहेगा। इस वजह से बंडेल होकर ट्रेनें नहीं चलाई जा सकेंगी। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जाएगा। अन्य ट्रेनें रद कर दी जाएंगी। जिन अ्रेनों के मार्ग बदलेंगे उनमें धनबाद से खुलने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस भी शामिल है। इसके साथ ही दून एक्सप्रेस और आनसोल से जसीडीह रूट से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
जो ट्रेने होंगी कैसिल
03047 हावड़ा -रामपुरहाट विश्वभारती फास्ट पैसेंजर 27 से 30 मई
03048 रापुरहाट - हावड़ा विश्वभारती फास्ट पैसेंजर 28 से 31 मई
12384 आसनसोल - सियालदह एक्सप्रेस 27, 28 व 30 मई
12383 सियालदह- आसनसोल एक्सप्रेस 27, 28 व 30 मई
13045 हावड़ा-दुमका मयुराक्षी एक्सप्रेस 26 से 29 मई तक रद
13046 दुमका -हावड़ा मयुराक्षी एक्सप्रेस 28 से 31 मई तक रद
13015 हावड़ा - जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस 26 से 30 मई तक रद
13016 जमालपुर - हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस 27 से 31 मई तक रद
22321 हावड़ा -सिउड़ी हूल एक्सप्रेस 27 से 30 मई तक रद
22322 सिउड़ी - हावड़ा हूल एक्सप्रेस 27 से 30 मई तक रद
22198 झांसी - हावड़ा प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 27 मई को रद
22197 हावड़ा - झांसी प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 29 मई को रद
13031 हावड़ा - जयनगर एक्सप्रेस 25 से 30 मई तक रद
13032 जयनगर - हावड़ा एक्सप्रेस 26 से 31 मई तक रद
13137 कोलकाता -आजमगढ़ एक्सप्रेस 30 मई को रद
13138 आजमगढ़ -कोलकाता एक्सप्रेस 31 मई को रद
13105 सियालदह -बलिया एक्सप्रेस 26 से 30 मई तक रद
13106 बलिया -सियालदह एक्सप्रेस 27से 31 मई तक रद
15052 गोरखपुर -कोलकाता एक्सप्रेस 26 मई को रद
15051 कोलकाता - गोरखपुर एक्सप्रेस 27 मई को रद
15048 गोरखपुर - कोलकाता एक्सप्रेस 27 व 29 मई को रद
15047 कोलकाता - गोरखपुर एक्सप्रेस 28 व 30 मई को रद
15050 गोरखपुर - कोलकाता एक्सप्रेस 28 मई को रद
15049 कोलकाता - गोरखपुर एक्सप्रेस 29 मई को रद
13021 हावड़ा -रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस 27 से 29 मई तक रद
13022 रक्सौल - हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 28 से 30 मई तक रद
13185 सियालदह -जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस 26 से 29 मई तक रद
13186 जयनगर -सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस 27 से 30 मई तक रद
13023 हावड़ा गया एक्सप्रेस 27 से 29 मई तक रद
13024 गया - हावड़ा एक्सप्रेस 28 से 30 मई तक रद
13155 कोलकाता - दरभंगा मिथिलांचल एक्सप्रेस 26 व 29 मई को रद
13156 दरभंगा - कोलकाता मिथिलांचल एक्सप्रेस 27 व 30 मई को रद
13159 कोलकाता - जाेगबनी एक्सप्रेस 27 मई को रद
13160 जोगबनी - कोलकाता एक्सप्रेस 28 मई को रद
13165 कोलकाता -सीतामढ़ी एक्सप्रेस 28 मई को रद
13166 सीतामढ़ी - कोलकाता एक्सप्रेस 29 मई को रद
13135 कोलकाता - जयनगर एक्सप्रेस 28 मई को रद
13136 जयनगर - कोलकाता एक्सप्रेस 29 मई को रद
13029 हावड़ा - मोकामा एक्सप्रेस 26 से 29 मई तक रद
13030 मोकामा - हावड़ा एक्सप्रेस 27 से 30 मई तक रद