लातेहारः बालूमाथ में टीपीसी का एक लाख का इनामी नक्सली राकेश साव अरेस्ट
लातेहार में बालूमाथ पुलिस पुलिस ने सोमवार को पांकी मोड़ से टीएसपीसी के फरारी एक लाख के इनामी उग्रवादी राकेश साव को अरेस्ट कर लिया है। डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
लातेहार। बालूमाथ पुलिस पुलिस ने सोमवार को पांकी मोड़ से टीएसपीसी के फरारी एक लाख के इनामी उग्रवादी राकेश साव को अरेस्ट कर लिया है। डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
डीएसपी ने बताया कि राकेश साव हेरहंज पुलिस स्टेशन एरिया के घुर्रे का रहने वाला है।नक्सली के खिलाफ बालूमाथ, हेरहंज और पतरातू पुलिस स्टेशन में आठ मामले दर्ज हैं। इसमें 17 सीएलए एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धारा भी लगा हुआ है। नक्सली के खिलाफ बालूमाथ में कांड संख्या 75/ 11, धारा 147, 148, 149, 338, 379, 436, 452 और 357 दर्ज है।
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राकेश को दबोचा गया। इस नक्सली के पकड़े जाने से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है। यह काफी समय से पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया था।टीएसपीसी उग्रवादी राकेश साव को पकड़ने में डीएसपी अजित कुमार, इंस्पेक्टर बबलू कुमार,थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो,एएसआई अभिषेक कुमार,नीतीश कुमार समेत अन्य शामिल थे।