साहिबगंज: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड केस सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया गया जेल
साहिबगंज महिला पुलिस स्टेशन प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड मामले में उसके ब्वायफ्रेंड सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया को रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
साहिबगंज। महिला पुलिस स्टेशन प्रभारी रूपा तिर्की सुसाइड मामले में उसके ब्वायफ्रेंड सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया को रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मूल रूप से देवघर जिले के मधुपुर निवासी शिव कुमार वर्तमान में चाईबासा के टोकलो पुलिस स्टेशन में पदस्थापित था।
सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया पर सुसाइड के लिए रूपा तिर्की को उकसाने की धारा लगाई गई है। साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने चाइबासा एसपी को कनौजिया को जेल भेजे जाने की सूचना दे दी है। चाइबासा एसपी ने कनौजिया को सस्पेंड कर दिया है।
रूपा ने किया था मैसेज,शिव, मैं सोचती हूं अपने आप को खत्म ही कर लूं।
महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की सुसाइड की गुत्थी सुलझाने में मोबाइल कॉल डिटेटल अहम साबित हुआ। रूपा तिर्की का मोबाइल लेकर पुलिस ने चेक किया तो अंतिम कॉल उसके बैचमेट शिव कुमार कनौजिया का मिला। मोबाइल में कुछ वाट्सएप चैट, मैसेज व वीडियो भी मिले। इसके बाद पुलिस ने शिव कुमार कनौजिया को कस्टडी में लिया। उसके मोबाइल से भी कुछ सबूत मिले। इसमें एक अहम सबूत एक ऑडियो है। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह ऑडियो रूपा तिर्की व शिव कुमार कनौजिया के बीच का है। इससे यह स्पष्ट होता है कि रूपा तिर्की अपने ब्वायफ्रेंड से शादी करना चाहती थी लेकिन कनौजिया के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।
रूपा के साथ प्यार का नाटक करता था कनौजिया
बताया जाता है कि प्यार का नाटक कर एसआइ कनौजिया ने रूपा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह रूपा से रांची में आदिवासी के नाम पर जमीन खरीदवाना चाहता था। रुपये भी मांगता था। मोबाइल से मिले ऑडियो में कनौजिया रूपा की मां और बहन को गाली दे रहा है। कनौजिया रूपा के सात बेहद क्रूर अपराधी की तरह व्यवहार करता था। वीडियो कॉल पर रूपा को नग्न होने को कहता था। इससे परेशान होकर रूपा उससे कह रही है कि शिव, मैं सोचती हूं अपने आप को खत्म ही कर लूं। वह कहती है कि मैं खुद को ही खत्म कर लूंगी, तुम्हें कोई फायदा नहीं होगा। बाद में तुम्हें अफसोस होगा।
पुलिस जांच में दोनों महिला सब इंस्पेक्टर को क्लीनचिट
एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मीडिया को बताया कि पूर्व में ही रूपा तिर्की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई थी। इसमें मौत का कारण हैंगिग बताया गया था। अब तक प्राप्त साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि उसकी मौत के लिए शिव कुमार कनौजिया जिम्मेदार है। एसपी ने बताया कि रूपा तिर्की के परिजनों के आवेदन पर भी जांच-पड़ताल की गई है। एसआइ मनीषा कुमारी, ज्योत्सना महतो के अलावा पंकज मिश्रा के खिलाफ अब तक किसी प्रकार के साक्ष्य नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि मिले साक्ष्यों के आधार पर वे भी संतुष्ट हैं कि रूपा तिर्की ने सुसाइड ही की है।