बिहार में आठ जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश ने किया एलान, नई गाइडलाइन्स जारी

कोरोना वायरसं संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बिहार लॉकडाउन आठ जून तक बढ़ा दिया गया है। बीते पांच मई से लागू लॉकडाउन में दो जून से कुछ ढील दी गई है। 

बिहार में आठ जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश ने किया एलान, नई गाइडलाइन्स जारी

पटना। कोरोना वायरसं संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बिहार लॉकडाउन आठ जून तक बढ़ा दिया गया है। बीते पांच मई से लागू लॉकडाउन में दो जून से कुछ ढील दी गई है। 

चीफ सेकरेटरी त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला लिया गया। इसके पहले सीएम नीतीश कुमार ने आगामी आठ जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने की औपचारिक घोषणा कर दी। इस बार लॉकडाउन में पाबंदियों में कुछ ढ़ील के साथ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। छूट का दायरा भी बढ़ाया गया है। बिजनस में कई छूट दी गई है। 

स्टेट में ऑड-इवन फॉर्मूले के आधार दुकानें अब अपराह्न दो बजे तक खुलेंगी। गवर्नमेंट ऑफिस शाम चार बजे तक 25 परसेंट स्टाफ के साथ खोले जा सकेंगे। शादी समारोह और श्राद्धकर्म में कोई छूट नहीं दी गई है। शिक्षण संस्थान भी बंद ही रहेंगे। लॉकडाउन-3 के एक जून को समाप्त हाने के बाद दो जून से नयी गाईडलाइन लागू होंगी।
दुकानों के खुलने का समय बढ़ा
नई गादडलाइन के अंतर्गत दुकानों को खोलने का समय कुछ और बढ़ाया गया है। अभी सुबह चार घंटे ही दुकानें खोलने की छूट दी गई है। दो जून से दुकानें सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक खुली रहेंगी। खाद्य सामग्री, दूध, मांस व अन्य दुकानों के अतिरिक्त कुछ अन्य प्रतिष्ठानों को भी छूट के दायरे में लाया जा सकता है। कृषि संबंधी दुकानें खुली रहेंगी।