Lok Sabha Election 2024 Bihar: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन,नवादा, भोजपुर के DM, SP को हटाया
लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने बिहार के नवादा और भोजपुर जिले के डीएम और एसपी दोनों को हटा दिया है। आयोग ने चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिया है कि इन चारों अफसरों को चुनावी संबंधी किसी भी ड्यूटी में तैनाती नही दी जायेगी।
पटना। लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने बिहार के नवादा और भोजपुर जिले के डीएम और एसपी दोनों को हटा दिया है। इस मामले में आयोग ने चीफ सेक्रेटरी को आदेश देते हुए कहा कि इन चारों अफसरों को चुनावी संबंधी किसी भी ड्यूटी में तैनाती नही दी जायेगी।
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 Jharkhand: झारखंड में BJP को बड़ा झटका, गिरिनाथ सिंह आरजेडी में शामिल
लेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, भोछह स्टेट के होम सेकरटेरी हटाये गये थे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बिहार के साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और गुजरात के होम सेकरेटरी को पद से हटा दिया है।
लोकसभा चुनाव 2024 को पूर्ण निष्पक्षिता स्वच्छता के साथ संपन्न कराने का आश्वासन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया था। लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के साथ ही बिहार समेत पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इलेक्शन कमीशन ने सात फेज मे होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इलेक्शनकमीशन फुल एक्शन में है।