Lok Sabha Election 2024 Bihar: मुन्ना शुक्ला RJD से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सिंबल लेने राबड़ी आवास पहुंचे
बिहार में लालगंज के एक्स एमएलए मुन्ना शुक्ला या उनकी वाइफ अनु शुक्ला आरजेडी वैशाली से लालू यादव की पार्टी आरजेडी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। मुन्ना शुक्ला शनिवार को आरजेडी का सिंबल लेने पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे। मुन्ना शुक्ला ने ऐलान किया कि वह वैशाली लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
पटना। बिहार में लालगंज के एक्स एमएलए मुन्ना शुक्ला या उनकी वाइफ अनु शुक्ला आरजेडी वैशाली से लालू यादव की पार्टी आरजेडी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। मुन्ना शुक्ला शनिवार को आरजेडी का सिंबल लेने पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे। मुन्ना शुक्ला ने ऐलान किया कि वह वैशाली लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 : महागठबंधन में बंट गई लोकसभा सीट, RJD 26, कांग्रेस नौ, लेफ्ट पांच सीट लड़ेगी
मुन्ना शुक्ला बीते कई दिनों से लालू फैमिली के संपर्क में हैं। वे पहले से ही वैशाली से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। मुन्ना शुक्ला बिहार के मिनिस्ट रहे बृज बिहार प्रसाद की मर्डर केस के आरोप में सजा काट चुके हैं। डीएम जी कृष्णैय्या मर्डर केस में भी उन्हें जेल हुई थी। दोनों मामले में वह कोर्ट से बरी हो चुके हैं। मुन्ना शुक्ला के खिलाफ बिहार के विभिन्न पुलिस स्टेशन में मर्डर, रंगदारी, अपहरण, लूट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उनपर जेल के अंदर आर्केस्ट्रा करानेका आरोप भी लगा था। मुन्ना शुक्ला मुख्य रूप से लालगंज के रहनेवाले हैं। 90 के दशक में मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत आसपास के जिलों में मुन्ना शुक्ला की तूती बोलती थी।
लोजपा रामविलास के कैंडिडेट से होगा मुकाबला
मुन्ना शुक्ला नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं। वे लोजपा व जेडीयू से एमएलए रह चुके हैं। मुन्ना शुक्ला जेडीयू के टिकट पर वैशाली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। अब एक बार फिर वह आरजेडी के टिकट पर वैशाली से चुनावी मैदान में नजर आयेंगे। मु्न्ना शुक्ला को टिकट मिलने पर वैशाली में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। उनका मुकाबला लोजपा रामविलास के कैंडिडेट सेहोगा। लोजपा रामविलास ने अभी तक वैशाली मेंअपना कैंडिडेट घोषित नहीं किया है, लेकिन यहां से मौजूदा एमपी वीणा देवी के लड़ने की चर्चा है। मुन्ना शुक्ला का क्षेत्र में खुद का वोटबैंक भी है। आरजेडी के साथ आ जाने से वैशाली में उनका लोजपा रामविलास के कैंडिडेट से दिलचस्प मुकाबला हो सकता है।