Lok Sabha Elections 2024: Dhanbad में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए चुनाव, संध्या पांच बजे तक 60.40 परसेंट वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को धनबाद संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। संध्या 5:00 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। इसमें धनबाद में 54.51 प्रतिशत, झरिया 54.50, सिंदरी 68.16, निरसा 65.55, बोकारो 49.50 व चंदनकियारी में 70.50 परसेंट वोटिंग हुआ।

Lok Sabha Elections 2024: Dhanbad में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए चुनाव, संध्या पांच बजे तक 60.40 परसेंट वोटिंग
प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते डीसी।
  • त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरा में रहेगा स्ट्रांग रूम

धनबाद। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को धनबाद संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। संध्या 5:00 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। इसमें धनबाद में 54.51 प्रतिशत, झरिया 54.50, सिंदरी 68.16, निरसा 65.55, बोकारो 49.50 व चंदनकियारी में 70.50 परसेंट वोटिंग हुआ।

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर 62.66 परसेंट वोटिंग

इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेस का आयोजन कर मीडिया को बताया कि संध्या पांच बजे तक 58.90 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। जबकि अभी कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। इस कारण मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। सुबह 5.30 बजे मॉक पोल करने के बाद सात बजे से सभी मतदान केंद्रों में मतदान शुरू हुआ। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक भी मामले नहीं आये हैं।

जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं सहित सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे। इस बार के चुनाव में युवा वोटर्स, फर्स्ट टाइम वोटर्स में भारी उत्साह देखने को मिला। धनबाद के कई वोटर्स अहमदाबाद, कोटा, बैंगलोर, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों तथा विदेश से अपने मताधिकार का प्रयोग करने आए थे।

उन्होंने बताया कि बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन ने मतदाता एक्सप्रेस की व्यवस्था की थी। जो मतदाता को उनके घर से बूथ तक तथा बूथ से वापस घर पहुंचाने के लिए तैयार थे। साथ ही महिला, पीडब्ल्यूडी और पर्दानशीन बूथ पर भी जिला प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की थी। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि धनबाद संसदीय क्षेत्र के बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद व झरिया विधानसभा में मतदान संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टी कृषि बाजार समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम पहुंचेंगे। ईवीएम सहित अन्य चुनाव सामग्री स्ट्रांग रूम की त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरा में रहेगी।

उन्होंने मीडिया को बताया कि 4 जून को मतगणना कृषि बाजार समिति में की जायेगी। जिसमें ईवीएम, ईटीपीएस और पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। बोकारो के लिए 24 टेबुल तथा अन्य विधानसभा के लिए 20 - 20 टेबुल में काउंटिंग की जाएगी। 25 राउंड में काउंटिंग होगी।

एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि चुनाव में 10 हजार से अधिक पुलिस फोर्स, क्यूआरटी, सीएपीएफ मौजुद रहे। कहा स्ट्रांग रूम में बीएसएफ, डीएपी और थाना स्तर की सुरक्षा रहेगी। सील करने के बाद स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा।

 जिला के सभी बूथों पर मॉक पोल सम्पन्न होने के बाद मतदान प्रारंभ हो गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा खुद कंट्रोल रूम में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रख रही थी। धनबाद लोकसभा सीट पर  22,85,273 मतदाता 25 उम्मीदवारों में से एक सांसद का चयन करेंगे। इस सीट पर 1196501 पुरुष, और 1088656 महिला मतदाताओं के साथ-साथ थर्ड जेंडर के 80 वोटर भी हैं। मतदान के लिए यहाँ 1270 भवनों में 2539 मतदान केंद्र बनाये गये थे। शहरी क्षेत्र में 1177 और ग्रामीण क्षेत्र में 1362 मतदान केंद्र बनाये गये थे।