Lok Sabha Elections 2024: जहानाबाद में नाराज भूमिहार को मनाने के लिए नीतीश कुमार ने उमेश शर्मा को उतारा

बिहार की आठ सीटों शनिवार, एक जून को मतदान होगा। जहानाबाद लोकसभा सीट पर भी लास्ट फेज में ही वोटिंग होगा। जहानाबाद में नाराज भूमिहार को मनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने आरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू को उतार दिया है।

Lok Sabha Elections 2024: जहानाबाद में नाराज भूमिहार को मनाने के लिए नीतीश कुमार ने उमेश शर्मा को उतारा
भोला बाबू ने की जेडीयू को वोट देने की अपील।

जहानाबाद। बिहार की आठ सीटों शनिवार, एक जून को मतदान होगा। जहानाबाद लोकसभा सीट पर भी लास्ट फेज में ही वोटिंग होगा। जहानाबाद में नाराज भूमिहार को मनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने आरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू को उतार दिया है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Fire Tragedy : राजकोट में ‘गेमिंग जोन’ में लगी भीषण आग, बच्चों समेत 27 लोगों की मौत
मखदुमपुर में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा के दौरान आरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने खास तौर पर हमें आपके सामने भेजा है। सीएम लोगों की नाराजगी को समझते हैं। उन्होंने  आश्वासन दिया है कि भूमिहार समाज को अगले चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। इसलिए इस समाज के लोग एनडीए कैंडिडेट चंदेश्वर चंद्रवंशी को वोट देकर विजयी बनायें। 
भोला बाबू ने कहा कि कोरोना काल के कारण विकास कार्य कम हुआ है। विकास कार्य की कमी को दूर किया जायेगा। कहीं भी विकास की जरूरत होगी वहां मैं काम करूंगा। सीएसआर फंड से पिछले वर्ष हमने 150 गांव में विकास कार्यकिया है। चुनाव के बाद जरूरत के अनुसार विकास कार्य कराए जायेंगे। आरिस्टो फार्मा में हजारों लोगों को नौकरियां दी गई है। आगे भी दी जाएगी। इस समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहा हूं। समाज के जो लोग गरीब हैं उनकी पढ़ाई लिखाई की सुविधा मैं दूंगा। जरूरत पड़ने पर इलाज का खर्च दिया जायेगा।

जहानाबाद सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। एक तरफ आरजेडी से सुरेन्द्र प्रसाद यादव हैं तो उनके सामने वर्तमान एमपी और अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले जेडीयू कैंडिडेट  चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी हैं। वहीं बसपा से पूर्व सांसद अरुणकुमार ने जहानाबाद की चुनावी समर को दिलचस्प बना दिया है।