मैनेजर राय को साहिबगंज किया जायेगा शिफ्ट, कोर्ट ने दिया आदेश
कोल बिजनसमैन राकेश ओझा से रंगदारी मांगने और ब्लैकमेल करने के आरोप में जेल में बंदच र्चित कोल किंग मैनेजर राय को धनबाद जेल से साहेबगंज जेल शिफ्ट किया जायेगा अवर न्यायाधीश राकेश रोशन की कोर्ट ने जेल प्रशासन को इसकी अनुमति दे दी है।
धनबाद। कोल बिजनसमैन राकेश ओझा से रंगदारी मांगने और ब्लैकमेल करने के आरोप में जेल में बंदच र्चित कोल किंग मैनेजर राय को धनबाद जेल से साहेबगंज जेल शिफ्ट किया जायेगा अवर न्यायाधीश राकेश रोशन की कोर्ट ने जेल प्रशासन को इसकी अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़ें: judge uttam anand murder case : लखन और राहुल वर्मा दोषी करार, सजा बिंदु पर फैसला छह अगस्त को
कोर्ट का आदेश आते ही मैनेजर राय के अधिवक्ता शाहनवाज ने अदालत में आवेदन देकर कहा कि वह इस आदेश को सेशन कोर्ट में रिवीजन दायर कर चुनौती देंगे, इसलिए उन्हें समय दिया जाए। हालांकि इस आवेदन पर कोई आदेश पारित नहीं हुआ। इससे पहले पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया था।
सुनवाई के दौरान सहायक लोक अभियोजक उमेश दीक्षित ने दलील देते हुए कहा था कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मैनेजर राय को साहेबगंज जेल भेजने की अनुशंसा की गई है, जिसका विरोध एडवोकेट शाहनवाज ने करते हुए कहा था कि धनबाद से बाहर के जेल में मैनेजर राय को जान को खतरा है। प्रशासन मैनेजर राय को प्रताड़ित करने के उद्देश्य ऐसा काम कर रही है। जेल आईजी के आदेश पर शनिवार 23 जुलाई को मंडल कारा अधीक्षक ने धनबाद के अदालत से मैनेजर राय को साहेबगंज जेल शिफ्ट करने की अनुमति मांगी थी।