Morning News Diary-4 January : पाकुड SP, DIG बोकारो, दिनकर सेवा ट्रस्ट,रणधीर वर्मा शहादत, डीसी, प्रिंस खान
धनबाद। पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने महेशपुर और पाकुड़िया पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने पदबार संभाल लिया है। धनबाद के जांबाज एसपी अशोक चक्र शहीद रणधीर वर्मा के 33 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गयी। ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष के आवास पर एक लिट्टी पाटी कि आयोजन हुआ।डीसी वरुण रंजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।पुटकी थाना के होटल कारोबारी विक्की शर्मा को प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने रंगदारी की डिमांड की है।
1. पाकुड़ एसपी ने थाना का किया ओचक निरीक्षण
पाकुड़। पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार महेशपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होने महेशपुर थाना परिसर, सशस्त्र बैरेक के अलावे थाना परिसर में नवनिर्मित पुलिस भवन का बारी बारी से निरीक्षण किया ।वही पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित सोनारपाड़ा चेकपोस्ट का निरीक्षण कर चेक पोस्ट पर तैनात कर्मी को आने जाने वाले वाहनो की अनिवार्य रूप से रजिस्टर पर इन्ट्री करने के निर्देश दिए। एसपी श्री कुमार ने रदीपुर ओपी थाना का भी ओचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के पश्चात पुलिस भवन बना रहे मुंशी को भवन निर्माण कार्य में सुधार कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये । एसपी ने पाकुड़िया थाना का भी ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की विधि व्यवस्था और साफ सफाई रखने समेत आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
2. बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्यभार संभाला.
बोकारो। कोयला रेंज के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। डीआईजी का प्रभार लेने के बाद श्री झा को बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा बोकारो रेंज के जनता की सेवा का मौका मिला है। पुलिस का जो दायित्व है, उसका निर्वहन होगा। पुलिस और पब्लिक का संबंध अच्छा हो इसके लिए कार्य करेंगे, ताकि भयमुक्त समाज का निर्माण हो सके। इसके लिए रेंज के सभी जिलों के पुलिस पदाधिकारी मिल कर कार्य करेंगे। इसके लिए आम लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है।स्वच्छ पुलिसिंग के साथ भयमुक्त समाज का निर्माण के दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जायेगा।
3. दिनकर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष के आवास पर लिट्टी पाटी कि आयोजन
धनबाद।ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष के आवास पर एक लिट्टी पाटी कि आयोजन हुआ। इसमें धनबाद के वर्तमान का राजनीतिक परिवेक्ष और समाज की भूमिका विषय पर चर्चा हुई। इसमें उपस्थित सभी सम्माननीय बंधुजनों ने एक -एक विचार रखे। समाज को हर तरह से एक जुटता बनाए रखने पर सहमति जताई।
4. 33 वें शहादत दिवस पर रणधीर वर्मा को दी गयी श्रद्धांजलि
धनबाद। धनबाद के जांबाज एसपी अशोक चक्र शहीद रणधीर वर्मा के 33 वें शहादत दिवस पर रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन तथा बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर ब्रांच में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। डीसी सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, सिटी एसपी अजीत कुमार, रूरल एसपी कपिल चौधरी, शहीद रणधीर वर्मा की वाइफ एक्स सेंट्रल मिनिस्टर प्रोफेसर रीता वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने शहीद रणधीर वर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने से पूर्व पुलिस बल ने उन्हें सशस्त्र सलामी दी। मातमी धुन बजाया । दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि आज हम धनबाद के जांबाज पुलिस एसपी की शहादत को याद करते हैं। उन्होंने वीरता से देश सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उसके प्रति समस्त धनबादवासी एवं जिला प्रशासन उनके चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के जांबाज अधिकारी और धनबाद के पुलिस अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा ने धनबाद में बैंक लूटने आए खालिस्तानी आतंकवादियों से जूझते हुए वीरगति को प्राप्त किया था। राष्ट्रपति ने उन्हें शौर्य, बहादुरी और बलिदान के लिए वीरता का सर्वोच्च पदक “अशोक-चक” से सम्मानित किया था।उपराष्ट्रपति ने उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया था। कार्यक्रम में डीएसपी अमर कुमार पांडेय, अरविन्द कुमार बिन्हा, राजेश कुमार, रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष किशोर कुमार, आयोजन समिति के संयोजक भृगुनाथ भगत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
5. डीसी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
धनबाद। डीसी वरुण रंजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के मेडिसीन ओपीडी, डायलिसिस यूनिट, मनोरोग विभाग, ईएनटी ओपीडी, क्लिनिकल पैथोलॉजी, दंत विभाग, ब्लड बैंक, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट समेत गायनी ओटी का निरीक्षण किया। सभी वार्डो में तय चिकित्सकों के समयवार रोस्टर ड्यूटी के अनुसार उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन एवं अस्पताल प्रबंधक से बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए आवश्यक उपकरणों का आकलन कर उन सामग्रियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि मरीज भर्ती हेतू जगह की कमी पाई गई, इसके निवारण हेतु भी विचार विमर्श चल रहा है। सदर अस्पताल की टीम अच्छा काम कर रही हैं। प्रशासन बची हुई संसाधनों, आधारभूत संरचना की सुविधा पहुंचाने की जिम्मेवारी ली है, ताकी उनकी चुनौतियों को दूर किया जा सके, और बेहतर परिणाम सामने आ सके। कुछ लोगों ने दवाईओं की किल्लत की जानकारी भी दी है, जल्द से जल्द मरीजों को दवाइयां मुहैया कराई जाएंगी । वही उन्होंने कहा कि कुपोषण उपचार केंद्र की शुरुआत अप्रैल महीने से होगी। जिन मशीनों की जरूरत अस्पताल को है, उनका आँकलन किया जा रहा है ,एक दो महीने में इसकी व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा कराई जाएगीं। डीसी ने कहा कि प्रशासन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए हरसंभव मदद को तैयार है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि जिला का प्रमुख अस्पताल होने के नाते दूर दराज के ग्रामीण बेहतर इलाज के लिए आते है, उन्हें उचित चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराए। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, सीएस एवं डीएमएफटी की टीम मौजूद रही।
6. प्रिंस खान के iगुर्गे मेजर ने होटल संचालक से मांगी रंगदारी
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर धनबाद के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान दुबई में बैठकर अपना गैंग चला रहा है। पुटकी थाना के होटल कारोबारी विक्की शर्मा को प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने रंगदारी की डिमांड की है। मेजर ने विक्की शर्मा को फोन पर मैसेज कर 50 लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर विक्की को मेजर ने जान से मारने की धमकी दी है। विक्की ने सुरक्षा की मांग को लेकर पुटकी पुलिस स्टेशन में आवेदन दिया है।