jharkhand : साहिबगंज DC के कैंप ऑफिस से 14 गोलियां और आठ लाख कैश बरामद, विनोद सिंह के घर मिले 25 लाख
झारखंड के संताल में 1000 करोड़ के इलिगल माइनिंग समेत अन्य मामलों की जांच कर रही ईडी ने बुधवार को सीएम हमेत सोरेन के प्रेस एडवाइजर पिंटू श्रीवास्तव समेत अन्य लेगों के 12 ठिकामों पर रेड किया है। राजधानी रांची, साहिबगंज, देवघर, हजारीबाग, कोलकाता व जयपुर समेत 12 स्थानों पर रेड हुई है। ईडी की रेड में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के कैंप ऑफिस से 9mm की 14 गोलियां और लगभगआठ लाख रुपये केश बरामद किया गया है।
- बिनोद के मोबाइल में मिले नेताओं और अफसरों के व्हाट्सऐप चैट का डिटेल
- ED की रेड में पिंटू श्रीवास्ताव के घर के कई दस्तावेज जब्त
रांची। झारखंड के संताल में 1000 करोड़ के इलिगल माइनिंग समेत अन्य मामलों की जांच कर रही ईडी ने बुधवार को सीएम हमेत सोरेन के प्रेस एडवाइजर पिंटू श्रीवास्तव समेत अन्य लेगों के 12 ठिकामों पर रेड किया है। राजधानी रांची, साहिबगंज, देवघर, हजारीबाग, कोलकाता व जयपुर समेत 12 स्थानों पर रेड हुई है। ईडी की रेड में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के कैंप ऑफिस से 9mm की 14 गोलियां और लगभगआठ लाख रुपये केश बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:Bihar : 248 करोड़ खर्च कर पुलिस के लिए खरीदे जायेंगे 17 हजार अत्याधुनिक आर्म्स
डीसी के आवास के बरामद गोलियां प्रतिबंधित पिस्टल की है। डीसी कैश व गोलियों के स्रोतों की सही-सही जानकारी नहीं दे पाये हैं। ईडी की टीम ने डीसी के साहिबगंज स्थित सरकारी आवास व राजस्थान के जयपुर स्थित दो आवास से कई अहम कागजात बरामद किया है। डीसी के घर से पंकज मिश्रा द्वारा इडी के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों में दायर की गयी याचिकाओं की प्रति मिली है। इससे डीसी और इलिगल माइनिंग के आरोप में जेल में बंद पंकज मिश्रा के साथ के संबंधों की पुष्टि हो रही है। का रेड दौरान ईडी की टीम डीसी रामनिवास यादव से आवासीय कैंपस में ही पूछताछ भी किया। ईडी डीसी आवास से गोलियों की बरामदगी मामले में उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज करा सकती है।
कन्हैया खुडानिया के घर से 30 बनामी बैंक अकाउंट जब्त
ईडी की दो अलग-अलग टीम ने स्टोन बिजनसमैन कन्हैया खुडानिया के पुराने आवास पर रेड की। स्टोन माइनिंग से जुड़े कुछ मामले की भी जानकारी ली। ईडी की टीम ने डीसी व खुड़निया के ठिकानों पर कागजातों की भी जांच की है। ईडी ने साहिबगंज के स्टोन बिजनसमैन कन्हैया खुडानिया के ठिकाने से 30 बेनामी बैंक अकाउंट जब्त किया है। सभी अकाउंटों का नंबर सीरीज में है। सभी अकाउंट से जुड़े चेक बुक भी जब्त किये गये हैं। ईडी ने केनरा बैंक के इन सभी अकाउंटों के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है।
विनोद सिंह के घर से मिले 25 लाख कैश, नेताओं और अफसरों के व्हाट्सऐप चैट का डिटेल
ईडी ने सीएम के करीबी विनोद कुमार सिंह के रोस्पा टॉवर स्थित ग्रिड कंसलटेंट को सील कर दिया है। विनोद सिंह ग्रिड आर्किटेक्ट कंसल्टेंसी के मालिक हैं। ईडी की टीम ने सत्ता के करीबी विनोद सिंह के रातू रोड स्थित घर से 25 लाख रुपये कैश और निवेश से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किये हैं। विनोद सिंह के मोबाइल से राजनेताओं के अलावा कई आईएएस व आईपीएस अफसरों के साथ व्हाट्सऐप चैट डिटेल मिले हैं। बताया जा रहा है, कि ईडी की रेड से पहले विनोद सिंह का स्टाफ राकेश कुमार कई दस्तावेज लेकर फरार हो गया।
ईडी को शिकायत की गई थी कि बिनोद सिंह ने अपने और अपने फैमिली मेंबर्स के नाम पर बड़ी तादाद में अवैध संपत्ति बना रखी हैं। ये संपत्तियां झारखंड में अलग अलग जगहों पर खरीदी गई हैं। विनोद सिंह का हेमंत सोरेन और पिंटू उर्फ अभिषेक प्रसाद दोनों से बहुत करीबी रिश्ता बताया जाता है। ईडी ने कुछ दिनों पहले इन दोनों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर, चार्जशीट की कॉपी स्टेट पुलिस से मांगी थी। सोर्सेज के अनुसार ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग के अहम सुराग मिले हैं।
ईडी ने बुधवार को रांची के पिस्का मोड़, रातू रोड में रहने वाले रोशन नाम के शख्स के यहां भी रेड किया है।
सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रातू रोड स्थित शिवपुरी आवास में ईडी की रेड की। पिंटू के घर लॉकर मिला जिसे तोड़ने के लिए ईडी की टीम मिस्त्री को बुलवाया ओर उसका लॉकर तोड़वाया। बताया जा रहा है कि उक्त लॉकर से कपड़े बरामद हुए हैं। सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास से ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये हैं। रेड के दौरान ईडी ने प्रेस सलाहकार से कई सवाल भी पूछे हैं। अब ईडी सभी जब्त कागजात की जांच करेगा. उसके बाद फिर आगे की कार्रवाई करेगा।
एक्स एमएलए राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव और कोलकाता के अभय सरावगी को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। रेड के समय दोनों मौके पर उपस्थित नहीं थे। ईडी के अफसरों ने कहा कि इस मामले में कल भी पूछताछ होगी।