Morning news diary-13 April: डीएलसीसी की बैठक,रोड एक्सीडेंट, जनता दरबार, बमबाजी, अन्य
1. धनबाद: डिस्ट्रिक्ट लेवल कंसलटेटिव कमिटी की बैठक
धनबाद। डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल कंसलटेटिव कमिटी (डीएलसीसी) की बैठक आज समाहरणालय के सभागार में संपन्न हुई। डीसी ने सभी बैंक को केसीसी के लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। कृषि क्षेत्र में बैंकों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कम होने के कारण उन्होंने नाराजगी जताई। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा पंजाब नेशनल को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी।
बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होने के कारण पीएनबी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का तथा डीएलसीसी की बैठकों में बैंक के अधिकृत पदाधिकारी को संपूर्ण डाटा के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि ने सभी बैंकों से समय-समय पर बैठक कर सीडी रेशियो को बेहतर करने को कहा। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार हर बैंक को महीने के तीसरे शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन कर मास काउंसलिंग करनी चाहिए।बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधी, मुद्रा लोन, क्रॉप लोन, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा की गई।
डीएलसीसी की बैठक में डीसी संदीप सिंह, एमएलए टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, सांसद धनबाद के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, एमएलए झरिया के प्रतिनिधि के.डी. पांडेय, एलडीएम नकुल कुमार साहू, आरबीआई के प्रतिनिधि राजीव रंजन, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी तथा सभी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
2. धनबाद: जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्या
धनबाद। जनता दरबार में डीसी संदीप सिंह ने करमाटांड, गोविंदपुर, मालकेरा सहित अन्य क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना।जनता दरबार में आए लोगों ने स्कूल फीस माफ कराने, अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाने, मकान का अधिग्रहण होने के बाद मुआवजा नहीं मिलने, एग्रीमेंट समाप्त हो जाने पर किराएदार द्वारा दुकान खाली नहीं करने, फ्लैट का भुगतान करने के बाद भी बिल्डर द्वारा फ्लैट सुपुर्द नहीं करने सहित अन्य शिकायतें आई।शिकायतों का निष्पादन करने के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
3. गिरीडीह: बगोदर में रोड एक्सीडेंट में पिता-पुत्र व नाती की मौत, नानी गंभीर
गिरिडीह। बगोदर पुलिस स्टेशन एरिया के अटका-लक्षीबागी जीटी रोड पर पेट्रोल पंप के पास रोड एक्सीडेंट में पिता-पुत्र और नाती की मौत हो गयी। वहीं नानी गंभीर रूप घायल हो गयी। सभी बेंगाबाद थाना के बेड़की गांव के रहने वाले हैं। जीटी रोड अटका से बगोदर की ओर एक बाइक पर चारों सवार लोग बगोदर की ओर जा रहे थे। पीछे से एक ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया। इसमें बाइक चला रहे तारनी राम (45), उनका पुत्र विनोद राम (18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं घायल मुनिया देवी (पति तारनी राम) और नाती राकेश राम (10) को धनबाद रेफर कर दिया गया। शाम में राकेश ने दम तोड़ दिया। तारनी अटका से विष्णुगढ़ (हजारीबाग) अपनी बेटी के घर शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे।
4. धनबाद: बच्ची से अश्लील हरकत करने में पांच वर्ष की सजा
धनबाद। पोस्को के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की कोर्ट ने एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में मंगलवार को हल्दी पट्टी गांधी नगर धनबाद निवासी जेल में बंद टेटे उर्फ टेटे कुमार को पांच वर्ष की सश्रम कैद व एक हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी। जेल में बंद आरोपी को पोस्को एक्ट की धारा 10 में दोषी पाया गया है। अभियोजन का संचालन पोस्को के विशेष लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह ने किया.
आरोपी टेटे कुमार ने 29 अप्रैल 2019 को दोपहर डेढ़ बजे एक पांच वर्षीय बच्ची को अपने घर मे ले जाकर बंद कर दिया। उसके साथ अश्लील हरकत की. बच्ची की मां के पहुंचने पर घर का दरवाजा खोला। इसके बाद बच्ची अपनी मां के साथ अपने घर आयी और सारी बात बतायी।पीड़ित बच्ची की मां ने धनसार पुलिस स्टेशन में टेटे कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करायी थी। पुलिस ने 22 अगस्त 2019 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। कोर्ट ने 17 सितंबर 2019 को आरोपी के खिलाफ आरोप तय कर केस का विचारण शुरू किया। अभियोजन ने केस विचारण के दौरान सात गवाहों की गवाही करायी थी।
5. धनबाद: बेडशीट नहीं बदलने पर एसएनएमएमसीएच में पेसेंट के परिजनों ने किया हंगामा
धनबाद।शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पेसेंट की बेडशीट नहीं बदले जाने पर सर्जिकल आईसीयू में परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि 11 अप्रैल से पेसेंट के बेड की बेडशीट नहीं बदली गयी है। नर्स को कहने पर बताया जाता है कि बेडशीट अलमारी में रखी है। कर्मचारी के पास चाभी है।हंगामा के बाद कर्मचारी को बुलाया गया और बेडशीट बदली गयी।
6. धनबाद: पार्किग से ऑटो को ले गये थे लखन वर्मा व राहुल
धनबाद। धनबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मर्डर मामले अभियोजन की ओर से दिल्ली से आये सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक अमित जिंदल ने साक्षी एसआइ सोनिका वर्मा, ड्राइवर सद्दाम हुसैन व पार्किंग एजेंट राकेश कुमार रवानी उर्फ राजू का मुख्य परीक्षण कराया। जबकि प्रतिपरीक्षण बचाव पक्ष के अधिवक्ता कुमार विमलेंदु ने किया। साक्षी एसआइ सोनिका वर्मा ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की कोर्ट में बताया कि 28 जुलाई 2021 को सरायढेला थाना में कार्यरत थी। धर्मदेव महतो ने सूचना दी कि एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) की मर्चरी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सरायढेला थाना का फोन आया और मैंने उन्हें बताया कि डेडबॉडी की पहचान हो चुकी है। वह डेडबॉडी जज उत्तम आनंद की है। बॉडी की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार की और अपना हस्ताक्षर किया। रिपोर्ट में जज के बहनोई विशाल आनंद व उनके दोस्त को गवाह बनाया गया था। दोनों गवाहों ने अपना-अपना हस्ताक्षर किया। अस्पताल में मेरी मुलाकात जज साहब की पत्नी से हुई थी. वह रो रही थी। दूसरा साक्षी ड्राइवर सद्दाम हुसैन ने अदालत को बताया कि 29 जुलाई 2021 को रणधीर सिंह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बैंकमोड़ की टीम के साथ पुलिस की गाड़ी चला कर गिरिडीह गया था। जहां से पुलिस ने एक लड़का लखन वर्मा को अरेस्ट किया था।एक ऑटो भी बरामद किया था। उसी दिन पुलिस के निर्देशानुसार सुबह पांच बजे उक्त ऑटो को गिरिडीह से चलाकर धनबाद थाना लाये थे।उक्त ऑटो की चाबी नहीं थी। तीसरा साक्षी पार्किंग एजेंट राकेश कुमार रवानी उर्फ राजू ने बताया कि धनबाद रेलवे स्टेशन स्थित वाहन पार्किंग के एजेंट के रूप में कार्यरत था। 28 जुलाई 2021 को पार्किंग स्थल पर था. ऑटो की पर्ची नहीं काटी थी, पर 10 रुपये लखन से लिया था. आधा घंटा बाद लखन व राहुल ने ऑटो को पार्किग स्थल से निकाल कर ले गये थे। लखन व राहुल को पहचानता हूं। अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तारीख 13 अप्रैल 2022 निर्धारित कर दी।
7. धनबाद: एक्स एमएलए अरूप चटर्जी समेत 25 लोगों के खिलाफ चार्ज फ्रेम
धनबाद। एमपी/एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की कोर्ट में इलेक्ट्रोस्टील कंपनी में जाम कर कंपनी को करोड़ों रुपये की संपत्ति की क्षति पहुंचाने व मारपीट करने के मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट में आरोपी निरसा के एक्स एमएलए अरूप चटर्जी, सुधामणि शेखर, निताई महतो, दिलीप तिवारी, विधान कुमार महथा, अनुज महथा, राखोहरी शर्मा, शंकर शर्मा, नरेश चौधरी, जयदेव महथा, माणिक सिंह चौधरी, भूदेव शर्मा, संतोष महतो, शांति राम महतो, अब्दुल मुतालिक अंसारी, जुनैद अंसारी, करीम अंसारी, नईम अंसारी उर्फ सकरुद्दीन अंसारी, कृष्णा शर्मा,आलम अंसारी, संतोष महथा, रामप्रसाद महथा, दिनेश महथा व विकास कुमार महथा हाजिर थे। कोर्ट ने उपस्थित सभी आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 147/148/504/506/323/149 के तहत चार्ज फ्रेम कर साक्ष्य के लिए अगली तारीख निर्धारित कर दी है। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीपनारायण ने पैरवी की। उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर 2013 को अरूप चटर्जी के नेतृत्व में उनके 200 समर्थकों ने नाजायज मजमा बनाकर सियालजोरी स्थित इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के मेन गेट व भागाबांध ब्रिज के सामने आपराधिक षड्यंत्र रचकर सड़क जाम कर कंपनी को करोड़ों रुपये की संपत्ति की क्षति पहुंचाया व मारपीट की थी। घटना के बाद शीश कुमार ने अदालत में शिकायत वाद दर्ज कराया था।कोर्ट ने क अरूप चटर्जी, करीम अंसारी, मो असगर व ऐनुल अंसारी को जमानत दे दी।अदालत ने पूर्व में अरूप को एक सप्ताह का प्रोविजनल बेल दी थी। ज्ञात हो कि इस मामले में इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के प्रशासकीय अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने 28 नवंबर 2013 को चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
8. धनबाद: झरिया में रंगदारी के बढ़ते मामलों पर रोक लगाये पुलिस प्रशासन : रागिनी
धनबाद। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने एसएसपी से झरिया क्षेत्र में रंगदारी के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने एसएसपी को पत्र भेज कर कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार झरिया में व्यवसायी, मजदूर व ट्रक मालिकों एवं डीओ होल्डरों से रंगदारी मांगी जा रही है। रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी जा रही है। वहीं राजापुर कोल डंप के लोडिंग कार्य में लगे मजदूरों, ट्रक मालिकों एवं डीओ धारकों से रंगदारी के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। रंगदारी नहीं देने पर ही रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या की गयी। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने व व्यवसायियों, आमजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
9. धनबाद: रंगदारी के लिए कंट्रेक्टर घर पर बमबाजी,धमकी भरा पत्र व जिंदा बम बरामद
धनबाद। झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के भागा स्टेशन रोड निवासी रेलवे के स्क्रैप कंट्रेक्टर तुफैल अहमद उर्फ पप्पू खान के घर पर बाइक सवार दो अपराधियों ने दो बम फेंका। एक बम मिस कर गया, जबकि दूसरा धमाके के साथ फटा। लोकल लोगों ने तुफैल के घर के दरवाजा से कुछ दूरी पर एक बम का अवशेष व जिंदा बम देखा तो शोर मचाया। घटना के वक्त तुफैल घर में नहीं थे। उनके भाई भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोना खान सपरिवार घर में ही मौजूद थे। सूचना पाकर झरिया थाना प्रभारी पीके झा मौके पर पहुंचे और जिंदा बम व फटे बम का अवशेष बरामद किया। क्रिमिनलों लिफाफा में एक धमकी भरा पत्र छोडा है।
10. धनबाद: डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में स्कूल का 23वां स्थापना दिवस
धनबाद।डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर धनबाद में स्कूल का 23 वां स्थापना दिवस मनाया गया। वर्ष 2000 में 12 अप्रैल को डीएवी पब्लिक स्कूल की स्थापना कोयला नगर में की गई थी। कोल इंडिया और डीएवी संस्था के सहयोग से वर्ष 2000 में डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर की स्थापना हुई। उसी समय से शिक्षा के क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर पूरे जिले में अपनी सफलता का परचम लहरा रहा है। स्कूल के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर हवन का कार्यक्रम रखा गया था। इसके बाद 12वीं के छात्रों को विदाई देने के लिए कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा फेयरवेल पार्टी का भी आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्थापना दिवस के आयोजन पर विद्यालय के इको पार्क में स्थित यज्ञशाला में हवन एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बीसीसीएल के सीएमडी समीरान दत्ता तथा डीपी मलिकार्जुन राव एवं जीएम वेलफेयर आहुति स्वाइन एवं डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन सी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. के.सी. श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट मेहमानों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने किया प्राचार्य ने अपने मेहमानों के प्रति अपने उद्गार प्रकट करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां गिनाई।आशा व्यक्त किया की उन्हें समय-समय पर बीसीसीएल से सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपना परचम लहरायेगा। समारोह में संबोधित करते हुए झारखंड जॉन सी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर केसी श्रीवास्तव ने मेहमानों को संबोधित करते हुए बताया कि विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए बहुत ही मुश्किल हालातों में वर्ष 2000 में केंद्रीय विद्यालय के स्थान पर बीसीसीएल के सहयोग से डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर की स्थापना की गई। रातों-रात स्कूल का स्थानांतरण हुआ शुरुआत में विद्यालयों को बहुत ही मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा। परंतु सभी कर्मचारी के अथक प्रयास के स्वरूप विद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति करता रहा। जिसका नतीजा आज ही आया है कि आज के दिन इस विद्यालय में 6200 बच्चे पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं। शुरुआती दौर में सिर्फ 200 बच्चों के साथ इस विद्यालय की स्थापना की गई थी। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने विद्यालय प्रबंधन को या विश्वास दिलाया की विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने में कंपनी का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। उन्होंने कक्षा बारहवीं के छात्रों को आने वाले सीबीएसई के परीक्षाओं एवं विभिन्न कंपटीशन के परीक्षाओं के लिए जी तोड़ मेहनत करने की बात कही। उन्होंने छात्रों से आवाहन किया की छात्र कड़ी मेहनत के द्वारा इस विद्यालय का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
11. पहला कदम की सचिव अनिता अग्रवाल गवर्नर रमेश बैस से की मुलाकात
धनबाद। दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम की सचिव अनिता अग्रवाल ने मंगलवार को झारखंड के गवर्नर रमेश बैस से रांची राजभवन में मुलाकात की। महामहिम ने आत्मीयता से पहला कदम स्कूल के बच्चों के बारे में जाना तथा स्कूल की उपलब्धि और गतिविधियों को जान काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने अपने स्तर पर दिव्यांग बच्चों का हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। यथाशीघ्र बच्चो से मिलने का वादा भी किया। पहला कदम परिवार के कौशल अग्रवाल तथा संतोष तिवारी इस मुलाकात में मौजूद थे।
12. धनबाद: निरसा के महामाया फ्यूल्स से 200 टन अवैध कोयला और कोयला लदा ट्रक जब्त
धनबाद। धनबाद एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी और निरसा सीओ नितिन शुभम गुप्ता के नेतृत्व में निरसा स्थित महामाया फ्यूल्स में रेड कर लगभग 200 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। कोयला लदा एक ट्रक भी जब्त किया गया है।बताया जा रहा है कि उक्त भट्टे का संचालक रमेश गोप है।
एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी और झरिया के सीओ प्रमेश कुशवाहा ने सिंदरी थाना और गोशाला ओपी क्षेत्र से गुजर रहे अवैध कोयला लदे 10 ट्रकों को पकड़ा। समुचितकागजात नहीं पाए जाने की स्थिति में दो ड्राइवर सहित 10 ट्रकों को लोकल पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया है। पकड़े गये ट्रकों को सिंदरी थाना और गोशाला ओपी के सुपुर्द कर दिया गया है।