Morning news diary-16 May: कोकून बैंक, चिराग पासवान, हाईकोर्ट, मर्डर, माओवादियों ने मशीन जलाया, पुलिकर्मी पुरस्कृत, अन्य

1. शाहनवाज हुसैन ने बांका में किया 4.89 करोड़ की लागत से बने कोकून बैंक का उद्घाट

 शाहनवाज हुसैन ने बांका में किया 4.89 करोड़ की लागत से बने कोकून बैंक का उद्घाट

पटना। बिहार के जिले में लगभग 4.89 करोड़ की लागत से बने कोकून बैंक का उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कोकून बैंक से लोगों को रेशम का धागा तैयारी करने में आसानी होगी।इससे पहेल शहनवाज हुसैन के बुनकर बाहुल्य गांव कटोरिया आगमन को लेकर शनिवार को डीएम अंशुल कुमार एवं उद्योग विभाग के वरीय पदाधिकारी की टीम कटोरिया पहुंच कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उद्योग मंत्री द्वारा लगभग 50 लाख रूपये मूल्य के डाइंग मशीन एवं नव परिवर्तन योजना के तहत कोकून से धागा निकालने वाला मशीन बुनियादी मशीन एवं बुनियादी मशीन का महिलाओं के बीच वितरित किया। डीएम द्वारा कटोरिया गांव के दोनों कलस्टर का निरीक्षण किया गया था। जिसमें केजीएन सिल्क फैब्रिक्स इंडस्ट्रीज पहुंचकर महिला द्वारा कोकून के धागा को बुनियादी मशीन निकलाते देखा, और महिलाओं से बातचीत कर जानकारी ली। डीएम ने पावरलूम, हैंडलूम से सिल्क के तैयार हो रहे कपड़ा को भी देखा। इसके बाद कलरिंग मशीन उन्नति मशीन आदि को देखा । साथ ही केजीएन सिल्क फैब्रिक्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मु इजाज से अत्याधुनिक मशीन बुनकरों को होने वाले सहूलियत एवं मिलने वाले रोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डाइंग मशीन की स्थापना से जिला भर के बुनकरों को काफी सहूलियत होगी। इससे बुनकर को रोजगार भी मिलेगा । उन्होंने बताया कि कलस्टर के माध्यम से अबतक लगभग तीन सौ बुनियादी मशीन महिलाओं के बीच वितरण किया जा चुका है। रविवार को भी इस मशीन का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीओ डा. प्रीति, सहायक उद्योग निदेशक संजय वर्मा, शशि श्रीवास्तव , जिला उद्योग केंद्र के नरेश दास, बुनकर सेवा केंद्र के सुरेंद्र सिंह , बीडीओ राकेश कुमार सहित अन्य अफसर मौजूद थे।

2. बिहार:चिराग पासवान ने बीजेपी लीडर को कराया अपनी पार्टी में शामिल

बिहार:चिराग पासवान ने बीजेपी लीडर को कराया अपनी पार्टी में शामिल

पटना। जमुई में बीजेपी अंतर्कलह से जूझ रही है। एमपी चिराग पासवान ने बीजेपी  के फायर ब्रांड कार्यकर्ता कहे जाने वाले युवा राहुल भवेश को एवजेपी में शामिल कराया है। बताया जाता है कि बीजेपी के कई लीडर जिला नेतृत्व की कार्यशैली से नाराज और भी कई नेता लोजपा रामविलास का दामन थामने की तैयारी में हैं।हालांकि, भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी में किसी भी प्रकार के असंतोष की बात को खारिज करते हैं। उनका कहना है कि राहुल भवेश को झाझा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण पार्टी से निष्कासित किया गया था। पार्टी की अंदरूनी लड़ाई इंटरनेट मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रही है।बताया जाता है कि इसके पहले भी जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह का एक आडियो क्लिप वायरल हुआ था। उक्त आडियो में वे एक पूर्व जिलाध्यक्ष व सीनीयर बीजेपी लीडर को अपमानजनक शब्दों से नवाज रहे थे। वैसे जिलाध्यक्ष ने बाद में प्रेस कांफ्रेस कर वायरल आडियो को शरारती तत्वों की करतूत बता बवंडर को शांत करने की कोशिश की थी। लेकिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के कार्यक्रम के पश्चात यह आग एक बार फिर भड़क उठी है।कई पुराने और समर्पित भाजपा कार्यकर्ता इस वजह से भी व्यथित हैं कि नित्यानंद राय जैसे कद्दावर नेता के कार्यक्रम को एक होटल के मामूली सभागार में कैद कर दिया गया।बीजेयुमो के जिलाध्यक्ष रहे नीरज साह जिला नेतृत्व की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हैं। वह तो यहां तक कहते हैं कि प्रदेश नेतृत्व ने अगर जल्द हस्तक्षेप नहीं किया तो जमुई में भाजपा के कई कद्दावर और पुराने लोग पार्टी से दूर हो जायेंगे।

3. लातेहार: माओवादियों ने 15 मशीनों को जलाया, एक ही रात में दो घटनाओं को दिया अंजाम

लातेहार: माओवादियों ने 15 मशीनों को जलाया, एक ही रात में दो घटनाओं को दिया अंजाम

लातेहार। जिले के महुआडांड़ में माओवादियों ने सड़क और पुल निर्माण स्थल पर हमला कर 15 वाहनों-मशीनों को फूंक दिया। दोनों ही वारदात में माओवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर हमले की जिम्मेदारी ली है। पहली घटना महुआडांड़-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर बांसकरचा ग्राम के पास सड़क निर्माणस्थल पर हुई। यहां पथ निर्माण कंपनी मिनी कंस्ट्रक्शन के हॉट मिक्स प्लांट पर शनिवार रात्रि लगभग 10:30 बजे आर्म्स से लैश तीन-चार उग्रवादियों ने दो जेसीबी, एक पोकलेन, चार पानी टंकी, एक ट्रेलर, एक ट्रक और हॉट मिक्स प्लांट को आग के हवाले कर दिया। दूसरी घटना पोटमाडीह चटकपुर पथ के बोहटा नदी के पुल निर्माण स्थल पर हुई। यहां रात 12 बजे माओवादियों ने धावा बोलकर  तीन मिक्सर मशीन, दो पाइलिंग मशीन,एक जेनरेटर और गोदाम में रखे एक ड्राम डीजल में आग लगा दी। जाते समय नक्सली पुल निर्माण स्थल से दो मोटरसाइकिल भी लूट ले गये। दोनों ही घटनाओं के पीछे लेवी की मांग को कारण बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है।

4. झारखंड हाई कोर्ट में चार जून तक ग्रीष्‍मकालीन अवकाश

झारखंड हाई कोर्ट में चार जून तक ग्रीष्‍मकालीन अवकाश

रांची। झारखंड हाई कोर्ट में 16 मई से चार जून तक ग्रीष्मावकाश हो गया है। इस अवधि में नौ दिन वेकेशन कोर्ट बैठेगी। वेकेशन कोर्ट में सुबह नौ बजे से फिजिकल सुनवाई होगी। सभी दिन सिंगल बेंच ही मामलों की सुनवाई करेगी। लेकिन जरूरत पड़ने पर डबल बेंच भी मामलों की सुनवाई के लिए बैठेगी। जिन मामलों की बेंच में सुनवाई जरूरी होगी और मेंशन किए जाने पर सुनवाई स्वीकार करने के बाद बेंच का गठन किया जायेगा। झारखंड हाई कोर्ट में ग्रीष्‍मकालीन अवकाश में वेकेशन कोर्ट में अत्यंत जरूरी मामलों की ही सुनवाई होगी। इसमें जमानत की नई याचिकाएं, जिस मामले में स्थगन आदेश की जरूरत होगी और जिसमें स्थगन आदेश की अवधि बढ़ाने की जरूरत होगी उसे ही सूचीबद्ध किया जाएगा। वेकेशन कोर्ट 17, 18, 20, 23, 25, 27, 30 मई तथा एक और तीन जून को बैठेगी।

5. लोहरदगा: शादी समारोह में आये प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे का गला काटा

लोहरदगा: शादी समारोह में आये प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे का गला काटा

लोहरदगा। जिले के सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन अनमोल क्रेशर रोड में एक युवक और एक युवती का गला बुरी तरह से कट गया। दोनोंं को गंभीर हालत में इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में लाया गया। जहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह एक तरफा प्रेम में धोखा खाए प्रेमी की कहानी है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।युवक और युवती दोनों एक-दूसरे पर उनकी हत्या और फिर खुद आत्महत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं। लड़के की पहचान रांची जिले के इटकी बाजार टांड़ निवासी किशुन बैठा के पुत्र शुभम बैठा के रूप में हुई है। जबकि लड़की की पहचान बोकारो जिले के बालीडीह शांति नगर निवासी महावीर उरांव की पुत्री अनुश्री लकड़ा के रूप में हुई है।लड़की अपनी मां के साथ में लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के अनमोल क्रेशर रोड में रहने वाली बहन के घर शादी समारोह में आई हुई थी। जहां पर लड़का भी उससे मिलने के लिए पहुंचा था। कहा जा रहा है कि लड़के ने लड़की को विवाह करने का प्रपोजल रखा। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और फिर चाकू से गला कटने की घटना हुई है। लड़का का कहना है कि लड़की ने पहले उसका गला काट कर उसे जान से मारने की कोशिश की और उसके बाद खुद अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।वहीं लड़की भी ठीक इसी प्रकार का बयान दे रही है। लड़की का कहना है कि लड़के ने उससे शादी करने के लिए प्रपोजल रखा। जिसे उसने इंकार कर दिया। इसके बाद लड़के ने चाकू से उसका गला काट दिया और फिर खुद भी गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

6. बिहार: सिवान में वर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, छह लोगों को लगी गोली

 बिहार: सिवान में वर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, छह लोगों को लगी गोली

सिवान। बिहार के सिवान में जीबी नगर तरवारा पुलिस स्टेशन एरिया के हरिहरपुर लालगढ़ गांव स्थित एक ईंट भट्ठा पर रविवार आपसी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई। वर्चस्व को लेकर एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान ईंट भट्ठा पर सनसनी फैल गई। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए। घायलों में हरिहरपुर लालगढ़ निवासी मो. करीम, रहीम,सलीम, सुरेश यादव,फतेह आलम,सहित अन्य शामिल हैं। घायल मो. करीम ने बताया कि दो वर्ष उनका जमीन को लेकर विवाद गांव के भानू प्रताप सहित अन्य से चल रहा था। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया था और उसके बाद कोर्ट से मेरे पक्ष में डिग्री हुई थी। कोर्ट से फैसला मेरे हक में आने के बाद ईंट भट्टा का संचालन शुरू किया गया। करीम का आरोप है कि ईंट भट्ठा के संचालन के शुरू होने की बात सुनकर रविवार को साजिश के तहत भानू प्रताप, हृदया सिंह  करीब आधा दर्जन लोगों के साथ पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।मारपीट का विरोध करने पर ईंट भट्ठा पर पहुंचे लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में मुझे हाथ में गोली लगी, मेरे भाई रहीम को पैर में, फतेह आलम को भी हाथ में गोली लगी है, जबकि अन्य भी घायल हैं।

7. रांची: एटीएम बदलकर 1.22 लाख की निकासी

रांची: एटीएम बदलकर 1.22 लाख की निकासी

रांची। रांची जिले के डोरंडा पुलिस स्टेशन एरिया हिनू के साकेत नगर के रहने वाले नंद किशोर प्रसाद का एटीएम कार्ड बदल कर उनके बैंक अकाउंट से 1.22 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है।क्रिमिनलों ने 11 मई को निकासी है। इस संबंध में नंद किशोर ने डोरंडा पुलिस स्टेशन मेंFIR दर्ज करायी है।नंद किशोर ने पुलिस को बताया कि  11 मई को वह हिनू स्थित एक एटीएम में पैसे निकासी करने के लिए गए थे। इसी क्रम में एटीएम से पैसे निकाने में उन्हें दिक्कत होने लगी। एटीएम के पास खड़े एक युवक उन्हें देखा और मदद करने के बहाने एटीएम में घुस गया। परेशानी पूछने के बाद उनसे एटीएम लिया और उसे बदल दिया। फिर कहा कि एटीएम में पैसे नहीं है। यह बात सुनकर वे घर लौट ग/s। थोड़ी देर बाद उनके खाते से राशि निकासी का मैसेज आने लगा। इस बीच उनके अकाउंट से तीन बार में 1.22 लाख रुपये निकल गये।

8. लोहरदगा: युवक का मर्डर, जंगल में फंदे से लटका मिला बॉडी

लोहरदगा: युवक का मर्डर, जंगल में फंदे से लटका मिला बॉडी

लोहरदगा। जिले के कैरो पुलिस स्टेशन एरिया नरौली गांव निवासी अजय कुमार सिंह (19) की बॉडी रविवार की सुबह पालकोट अलंककेरा जंगल से बरामद किया गया है। युवक अपनी बहन बहनोई के घर अलंककेरा गांव पिछले रविवार को ही आया था। वह गुरुवार से लापता था। रविवार की सुबह बूढ़ी सरना जंगल में फांसी से झुलता हुआ सड़ा गला शव बरामद किया गया। बदबू के कारण ऐसा महसूस हो रहा है कि हत्या दो दिन पूर्व ही हुई है।  परिजन ने हत्या की आशंका जताते हुए पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

9. खुंटी: कुख्यात उग्रवादी लाका पाहन को मार गिराने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

खुंटी: कुख्यात उग्रवादी लाका पाहन को मार गिराने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

रांची। PLFI के कुख्यात उग्रवादी लाका पाहन के इनकाउंटर में सक्रिय योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। खूंटी पुलिस ऑफिस में एसपी अमन कुमार ने सभी को सम्मानित किया। मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, खूंटी जिला बल के हवलदार नारायण मांझी और फाबियानुस तिर्की, जैप 7 के हवलदार अमित कुमार, आरक्षी अनिल उरांव और बाबूराम राम बास्की को सम्मानित किया गया।  खूंटी पुलिस के साथ एनकाउंटर में चार मई को पीएलएफआई का एरिया कमांडर लाका पाहन मारा गया था।