पश्चिम बंगाल ने कोयला लदे वाहनों के इंट्री पर लगाई रोक, झारखंड बोर्डर पर लगा जाम

श्चिम बंगाल पुलिस-प्रशासन ने झारखंड के कोयला लदे  गाड़ियों को स्टेट के बोर्डर में इंट्री रोक लगा दी है। मामले में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद बंगाल पुलिस द्वारा झारखंड से कोयला लेकर आने वालों की बोर्डर पर ही सघन जांच शुरू कर दी गई है। इससेअवैध कोयला लेकर बंगाल में प्रवेश करने वाले ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप है। वहीं दूसरी ओर, बंगाल में प्रवेश नहीं मिलने के कारण कल शाम से ही कोयला लदे सैकड़ों वाहन झारखंड की बोर्डर पर खड़े हैं।

पश्चिम  बंगाल ने कोयला लदे वाहनों के इंट्री पर लगाई रोक, झारखंड बोर्डर पर लगा जाम
  • लीगल कागजात के बाद भी नहीं मिल रही एंट्री 

धनबाद। पश्चिम बंगाल पुलिस-प्रशासन ने झारखंड के कोयला लदे  गाड़ियों को स्टेट के बोर्डर में इंट्री रोक लगा दी है। मामले में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद बंगाल पुलिस द्वारा झारखंड से कोयला लेकर आने वालों की बोर्डर पर ही सघन जांच शुरू कर दी गई है। इस आदेश से अवैध कोयला लेकर बंगाल में प्रवेश करने वाले ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया है। दूसरी ओर, बंगाल में इंट्री नहीं मिलने के कारण कल शाम से ही कोयला लदे सैकड़ों वाहन झारखंड की बोर्डर पर खड़े हैं।

डॉ मानिक साहा को त्रिपुरा के सीएम बनने पर डा विवेक कुमार ने दी बधाई, डीसीआइ मेंबर्स में खुशी

ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि वैध कागजात के बावजूद उन्हें बंगाल में एंट्री नहीं दी जा रही है। हालांकि पुलिस कहना है कि अवैध कोयला पर अंकुश लगाने के लिए वहनों की जांच की जा रही है।और कोलयरियों से डीओ और वैध लोडिंग की सत्यापन होने के बाद वाहनों को छोड़ा जा रहा है। किंतु डीबुडीह चेकपोस्ट से रविवार को दर्जनों कोयला लदे वाहनों को बंगाल पुलिस ने वापस कर दिया। डीबुडीह चेकपोस्ट की दोनों और झारखंड-बंगाल में सैकड़ों कोयला लदे ट्रकों की कतार लग गई है।पुलिस कोलयरी से सत्यापन की बात कर रही है, आज 24 घंटा बिट जाने के बाद भी सत्यापन नही हो सका, ऐसे में इ-वेबिल का भी अवधि समाप्त हो जायेगी। एसीपी(कुल्टी) सुकांतो बनर्जी ने कहा राज्य में अवैध कोयला तस्करी को रोकने के लिए वाहनों की जांच की जा रही है। कागजात की सत्यापन के बाद वाहनों को छोड़ दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय कि झारखंड से ले जाकर अवैध कोयला बंगाल में खपायेजाने की शिकायत के बाद बंगाल पुलिस व्याोपक स्तर पर कार्रवाई कर रही है। बंगाल के डिब्रूडीह चेकपोस्ट पर ट्रकों की सघन जांच शुरू कर दी गई है। आदेश के अनुसार, बंगाल पुलिस द्वारा झारखंड से सिर्फ कोयला लदे उन्हींड वाहनों को एंट्री दी जायेगी, जो कोलियरी का डीओ कोयला लेकर जा रहे हैं। इसके अलावा किसी भी अन्य वाहन को बंगाल में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। बताया जाता है कि बंगाल पुलिस द्वारा कोयला रोकने को लेकर हाई लेवल कमेटी ने फैसला लिया है, जिसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है। बंगाल पुलिस द्वारा उन ट्रकों को वापस भेज दिया गया, जिसके कारण झारखंड की सीमा पर ट्रकों की लंबी लाइन लग गई है।