Morning news diary-19 November: नीट साल्वर गैंग का सरगना PK अरेस्ट, फायरिंग मामले में छह अरेस्ट,आर्म्स सप्लायर पकड़ाया,JMS दोनों गुट में भिड़ंत, BBMKU, केबल लूट, अन्य
1. नीट साल्वर गैंग का सरगना PK अरेस्ट, जीजा भी पकड़ाया
वाराणसी। पुलिस ने नीट में साल्वर के जरिये कैंडिडेट्स को फर्जी तरीके से मेडिकल कालेज में एडमिशन दिलाने वाले गैंग के सरगना पीके उर्फ प्रेम कुमार उर्फ नीलेश कुमार को अरेस्ट कर लिया है। पीके के साथ उसके जीजा रितेश को भी पुलिस ने पकड़ा है। रितेश पटना सचिवालय में क्लर्क है। पीके की गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही पुलिस कमिश्नर ने उस पर इनाम बढ़ाकर एक लाख कर दिया था।
वाराणसी में नीट के दौरान बीएचयू की स्टूडेंट के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ था। इसके बाद एक-एक कर कई अरेस्टिंग हुईं।जांच में पता चला कि मास्टर माइंड पीके है। इसके बाद पुलिस की टीम पीके की तलाश में बिहार, कर्नाटक, त्रिपुरा तक रेड करती रहीं। पीके के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था। पीके छपरा के एकमा थाना के सेंधवा गांव का मूल निवासी है। पटना के पाटलिपुत्र में मकान बनवाकर रहता था।
डॉक्टर की तरह निकलता है घर से
पुलिस के अनुसार पीके के पिता उद्योग विभाग से 1990 में रिटायर हुए और पटना में बस गया। पीके ने करेस्पॉन्डएस कोर्स के जरिए स्नातक की परीक्षा को पटना विश्वविद्यालय से पास किया लेकिन अपने आपको डॉक्टर बताता है घर से डॉक्टर के वेश में ही निकलता है ताकि लोग इन पर विश्वास कर सके कि डॉक्टर ही है।
2. सीतामढ़ी: कृष्णा स्वीट्स पर फायरिग में मामले में छह अरेस्ट, चल रही है पूछताछ
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी टाउन के मेहसौल ओपी एरिया के मशहूर कृष्णा स्वीट्स पर फायरिग मामले पुलिस की ताबड़तोड़ रेड चल रही है।पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने विभिन्न इलाकों से उठाया है। सभी से पूछताछ चल रही है। कृष्णा स्वीट्स के संचालक अभय सिंह ने गुरुवार शाम मेहसौल ओपी में एफआइआर दर्ज कराया है। पुलिस उसके आधार पर भी छानबीन कर रही है।
पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि कृष्णा स्वीट्स पर फायरिग करने से कुछ ही देर पूर्व बदमाशों ने स्टेशन रोड में ट्यूलिप होटल के पास किसी लड़की को लेकर हल्ला-हंगामा भी किया था। पुलिस ने जिन छह लोगों को उठाया है इनमें तीन क्रिमिनल में डुमरा रोड नंबर तीन से एक युवक जिसका नाम श्री है। इसके पिता बड़े ओहदे पर बताये जाते हैं। श्री देहरादून में पढ़ाई के दौरान आर्म्स के साथ पकड़ा गया था। वह बेल पर छूटकर आया है। दूसरा शिवम व तीसरा रीगा थाने के बभवगमा गाँव निवासी तुषार कुमार बताया गया है। ये तुषार वहीं है जो सितंबर माह में मेहसौल ओपी क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में आयोजित एक बर्थडे पार्टी हर्ष फायरिग मामले मे आरोपित रहा था। इस मामले में वह फरार चल रहा था। बताया जाता हैं कि अभय से बतौर रंगदारी मोटी रकम की मांग की गई है।
3. अररिया की दो युवतियों को तीन-तीन लाख में लाया था बेचने, किशनगंज में पुलिस ने पकड़ा
किशनगंज। पुलिस और एनजीओ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मानव तस्करी के लिए लाई गई दो युवतियों को रेलवे स्टेशन के निकट स्थित पेट्रोल पंप के समीप बरामद किया है। मामले में पुलिस ने अररिया निवासी आरोपित युवक आकिब रेजा को अरेस्ट किया है। तलाशी के दौरान युवक के पास से तीन हजार रुपये भी बरामद किया गया है।
मानव तस्करी पर रोकथाम के लिए कार्य कर रही संस्था जेवीआइ पूर्णिया से ही आरोपित का पीछा कर रही थी। पूर्णिया में आरोपित टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। टीम ने एसपी कुमार आशीष को सूचना दी थी कि किशनगंज में मानव तस्करी के लिए बाहर के जिले से दो युवतियों को लाया गया है। टीम के सदस्य शहर के एक होटल में ठहरकर आरोपित आकिब की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रख रहे थे। सूचना के आलोक एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम शामिल टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु और महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी टीम के साथ होटल के समीप पहुंचीं और आरोपित युवक को अरेस्ट कर लिया।आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों युवतियों को भी बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आकिब ने बताया कि दोनों युवतियों को इजमामूल हक के कहने पर बेचने के लिए किशनगंज लाया गया था। दोनों को तीन-तीन लाख रुपये में बेचे जाने का सौदा भी तय हो गया था। किशनगंज निवासी व्यक्ति को सौंपे जाने के एवज में आकिब को एक लाख रुपये मिलने वाले थे लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
4. रांची: आर्म्स व कारतूस सप्लाई में शामिल सीआरपीएफ जवान का तीसरा सहयोगी भी पकड़ाया
रांची। पुलिस ने आर्म्स व कारतूस सप्लाई में शामिल सीआरपीएफ जवान का तीसरे सहयोगी कामेंद्र सिंह को गुरुवार को धनबाद के चिरकुंडा से अरेस्ट कर लिया है। एटीएस गिरफ्त मे आये अवैध आर्म्स की खरीद-फरोख्त में शामिल कामेंद्र सिंह मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के कारथ गांव का रहने वाला है। वह वर्तमान में पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के कुल्टी थाना क्षेत्र स्थित सक्टोरिया में रहता था।
5. BBMKU: बीएसएस का सेंटर बेलगड़िया, बाघमारा का चंद्रपुरा
धनबाद। BBMKU में 22 नवंबर से शुरू होनेवाली स्नातक सेमेस्टर-4 की एग्जाम सेंट्र में बदलाव किया गया है। कई कालेजों को होम सेंटर मिले हैं। जबकि कई का सेंटर जिले से बाहर कर दिया गया है। बाघमारा कालेज का सेंटर बोकारो जिले के चंद्रपुरा में कर दिया गया है। चंद्रपुरा के छात्रों का सेंटर बाघमारा कालेज को बनाया गया है। बीएसएस महिला कालेज की छात्राओं का परीक्षा केंद्र आरएसपी कालेज बेलगड़िया कर दिया गया है। पीके राय कालेज के लिए एसएसएलएनटी महिला कालेज को सेंटर बनाया गया है।
कालेज - एग्जाम सेंटर
एसएसएलएनटी कालेज - पीके राय कालेज
पीके राय कालेज - एसएसएलएनटी कालेज
आरएसपी कालेज - गुरुनानक कालेज
आरएस मोर कालेज कला - आरएस मोर कालेज
आरएस मोर कालेज साइंस-कामर्स - केकेटीटी कालेज
केएसजीएम कालेज साइंस-कामर्स - केकेटीटी कालेज
सिदरी कालेज - प्रजन्य बीएड कालेज
बीएसएस महिला कालेज - आरएसपी कालेज
गुरुनानक कालेज - बीएसएस महिला कालेज
कतरास कालेज कला - कतरास कालेज
कतरास कालेज साइंस-कामर्स - डीएवी महिला कालेज
बीएसके कालेज कला - बीएसके कालेज
बीएसके कालेज साइंस-कामर्स - दामोदर वैली टीटी कालेज
केएसजीएम कालेज कला - केएसजीएम कालेज
राजगंज डिग्री कालेज - कुमार बीएड कालेज
शिबू सोरेन डिग्री कालेज टुंडी - कुमार बीएड कालेज
डीएवी महिला कालेज - आरएस टीचर्स ट्रेनिग कालेज
बीबीएम कालेज साइंस-कामर्स - बीबीएम कालेज
बीबीएम कालेज कला - सिदरी कालेज
कोलफील्ड कालेज भागा - सिदरी कालेज
आरपीएस कालेज चंद्रपुरा - बाघमारा कालेज
बाघमारा कालेज साइंस-कामर्स - आरपीएस कालेज चंद्रपुरा
पीएन कालेज गोमो - बाघमारा कालेज
बाघमारा कालेज कला - पीएनएम कालेज गोमो
केबी कालेज बेरमो - तेनुघाट कालेज
एनपी संध्याकालीन कालेज - बीएस सिटी कालेज
बोकारो महिला कालेज - बीएस सिटी कालेज
चास कालेज - आरवीएस कालेज
एसएस कालेज - विस्थापित कालेज
बीएस सिटी कालेज साइंस-कामर्स - एनपी संध्याकालीन कालेज
आरवीएस कालेज - एसएस कालेज
बीएस सिटी कालेज कला - बोकारो महिला कालेज
विस्थापित कालेज - चास कालेज
जेएसएम कालेज - बीडीए कालेज
बीडीए कालेज - जेएसएम कालेज
तेनुघाट कालेज - केबी कालेज
6. सिदरी में FCI का क्वार्टर कब्जा को लेकर JMS के दोनों गुट भिड़े
धनबाद। सिदरी रोहड़ाबांध नार्थ हास्टल स्थित FCI का क्वार्टर पर बने ऑफिस कब्जे को लेकर गुरुवार को जनता मजदूर संघ कुंती गुट और बच्चा गुट के समर्थकों में हिसक टकराव टल गया। लंबे समय से खाली पड़े नार्थ हास्टल स्थित आवास को जमसं बच्चा गुट के सिदरी अध्यक्ष वेद प्रकाश ओझा समर्थकों ने दीपावली के पूर्व कब्जे में ले लिया था। रंग-रोगन करवा कर अपना ताला लगा दिया था। इसके बगल में ही पहले से जमसं बच्चा गुट का सिदरी कार्यालय है। जमसं कुंती गुट के समर्थकों ने गुरुवार कोअमर सिंह के नेतृत्व में इस ऑफिस में लगे बच्चा गुट समर्थकों के ताला को तोड़ कर अपना ताला लगा दिया। जमसं बच्चा गुट कार्यालय पर जमसं कुंती गुट के समर्थकों के कब्जे की खबर फैलते ही बच्चा गुट समर्थकों का जुटान होने लगा। बच्चा गुट समर्थकों ने कुंती गुट समर्थकों के ताले को तोड़कर अपना ताला लगा दिया। इससे जमसं के दोनों गुटों के बीच टकराव की नौबत आ गई थी।सिदरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया। मारपीट को तैयार दोनों गुटों के लोगों को वहां से हटाया। बच्चा गुट के समर्थकों ने पुलिस से कहा कि कार्यालय पर हमारा ही ताला रहेगा। कार्यालय पर कब्जे के किसी भी प्रयास का विरोध किया जायेगा।
7. धनबाद: बीसीसीएल की बंद विक्ट्री माइंस ने दो लाख के केबल लूट
धनबाद। बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया की बंद विक्ट्री कोलियरी माइंस से क्रिमिनलों लगभग तीन सौ फीट नीचे घुस कर बुधवार की देर रात150 मीटर केबल काटकर लूटे लिया। केबल की कीमत दो लाख बताई जाती है। केबल काटने से विक्ट्री कालोनी, विलासपुर धौड़ा, दो मोहल्ला और दुर्गा स्थान इलाके में पिट वाटर सप्लाई ठप हो गई। इससे 10 हजार लोग प्रभावित है। कर्मियों को पिस्टल का भय दिखाकर केबल लूट की गयी है। बस्ताकोला कोलियरी के प्रबंधक अजय कुमार भुइयान ने झरिया पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है।
8. धनबाद: कतरास छाताबाद में यज्ञ स्थल पहुंचे रणविजय सिंह
धनबाद। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह कतरास के छाताबाद पांच नम्बर में चल रहे श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ वार्षिक महोत्सव सह श्री देवी भागवत ज्ञान यज्ञ में उपस्थित हुए। यज्ञ कमिटी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।रणविजय सिंह जी ने अयोध्या जी से आये आचार्य राकेश पाण्डेय शास्त्री जी का आशीर्वाद लिया।
मौके पर मुख्य रूप से तेजो साव लक्ष्मण सिंह सुरेश साव संदीप साव डोमन रजवार पप्पु खान योगेन्द्र यादव ( रहिस मामू) बिजय साव पप्पू साव संतोष रवानी रवि सोनू मोनू रवि दीपक छोटू कुंदन बादल विक्की विकाश गोलू राज देव धर्मेंद्र अजित मिठू गणेश कुंदन गौरव शिवकुमार कौशलेन्द्र जय विवेक हीरालाल पीयूष उदय सचिन प्रेम प्रिंस अंशु अभिषेक महादेव शिवम आयुष तनुज छोटू सूरज जैकी विक्की रोहित आर्यन अंकित इत्यादि उपस्थित थे।