धनबाद: इंस्पेक्टर दिलीप यादव निरसा व जीतेंद्र कुमार बने चिरकुंडा पुलिस स्टेशन के ऑफिस इंचार्ज

निरसा पुलिस स्टेशन व चिरकुंडा पुलिस स्टेशन में नये ऑफिसर इंचार्ज की पोस्टिंग की गयी है। इंस्पेक्टर सह चिरकुंडा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज दिलीप यादव को निरसा का नया थानेदार बनाया गया है। साइबर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार को चिरकुंडा थानेदार बनाया गया है।

धनबाद: इंस्पेक्टर दिलीप यादव  निरसा व जीतेंद्र कुमार बने चिरकुंडा पुलिस स्टेशन के ऑफिस इंचार्ज

धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन व चिरकुंडा पुलिस स्टेशन में शनिवार को नये ऑफिसर इंचार्ज की पोस्टिंग की गयी है। इंस्पेक्टर सह चिरकुंडा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज दिलीप यादव को निरसा का नया थानेदार बनाया गया है। साइबर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार को चिरकुंडा थानेदार बनाया गया है।

Morning news diary-23 January: डकैत अरेस्ट, गोली मारी, हैवी ब्लास्टिग, गणतंत्र दिवस व अन्य

इंस्पेक्टर सह निरसा पुलिस स्टेशन इंचार्ज सुभाष सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। इंस्पेक्टर श्री सिंह अभी लंबे अवकाश पर चल रहे हैं। निरसा के नये थानेदार दिलीप यादव 1994 बैच व चिरकुंडा थानेदार जीतेंद्र कुमार 2012 बैंच से सब इंस्पेक्टर रहे हैं। सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने हैं। एसएसपी संजीव कुमार ने दोनों पुलिस स्टेशन के ओसी के ट्रांसफर संबंधी आदेश जारी कर दिया है। एसएसपी के आदेश के आलोक में दोनों नये ओसी ने पदभार संभाल लिया है। 

जानकार सोर्सेज का कहना है कि गणतंत्र दिवस के बाद जिले के कई ओपी व थाना प्रभारी बदले जा सकते हैं। क्राइम रोकथाम व विभागीय कार्यों में शिथिलता के कारण इन अफसरों पर गाज गिर सकती है। नये ऑफिसर्स को मौका मिल सकता है। पुलिस कप्तान ने पुलिस अफसरों के वर्क का रिव्यू किया है। इस आधार पर कईयों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।