Morning news diary-23 October: 500 करोड़ की ठगी, युवती का किडनैप, मुखिया कैंडिडेट और पुलिस में झड़प, एटीएम बरामद, अन्य
1. उत्तर प्रदेश: हापुड़ में 18 माह में रकम दोगुना करने का लालच देकर 500 करोड़ की ठगी, पांच अरेस्ट
लखनऊ। हापुड़ जिले की बहादुरगढ़ पुलिस स्टेशन की पुलिस व सर्विलांस सेल ने मार्केटिंग के जरिये 18 माह में रकम दोगुना करने का लालच देकर लगभग 500 करोड़ की ठगी करने वाले पांच इनामी शातिर ठगों को अरेस्ट किया है। इनके पास से फॉर्च्यूनर कार, 2 लैपटॉप, 6 स्मार्टफोन, विभिन्न बैंकों की पासबुक/चेक बुक और सात लाख 08 हजार 520 रुपये कैश बरामद किया गया है।
पुलिस ने निफ्टैक ग्लोबल कंपनी के डायरेक्टर अशोक कुमार, धर्मपाल, सुषमा निवासी गण ग्राम चांदनेर, थाना बहादुरगढ़, जनपद हापुड़, अशोक पुत्र चंद्रपाल ग्राम भड़काऊ थाना नरसैना, जनपद बुलंदशहर, सुनीता पत्नी अशोक निवासी ग्राम चांदनेर, थाना बहादुरगढ़, जनपद हापुड़ को बहादुरगढ़ रोड ग्राम सिकंदरपुर के पास से अरेस्ट किया है।
ऐसे किया ठगी
उक्त लोगों ने मिलकर एक कंपनी निफ्टैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड खोली। कंपनी का हेड ऑफिस गाजियाबाद के रायल टावर मार्केट क्षिप्रा सन सिटी इंद्रापुरम में है। आदित्य हाईस्ट्रीट विल्डर्स लालकुआ, गाजियाबाद में तीन ऑफिस , दिल्ली में एक ऑफिस, स्याना बुलंदशहर में चौहान कॉम्प्लेक्स में एक ऑफिस, दिल्ली में एक ऑफिस, डहरा कुटी थाना बहादुरगढ़, जनपद हापुड़ में एक ऑफिस तथा एक ऑफिस गढ़ मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ में खोला था। यहां पर कंपनी के डायरेक्टर व इनके मैनेजर संजीव पुत्र रामपाल, एजेंट दिनेश, मुकेश, सुदेश पुत्रगण विशम्भर निवासी गण चांदनेर बैठते थे। कंपनी के काफी एजेंट थे जो कि जनता के पास जाकर व अपने ऑफिसों में बुलाकर उनसे उनका पैसा 18 माह में दोगुना करने की स्कीम बताकर तथा पैसों की गारंटी लेकर फर्जी तरीके से अपनी कंपनी निफ्टैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड में लगवाये थे। लोगों को बताते थे कि हम लोगों ने क्षेत्र के बहुत से लोगों को करोड़पति बना दिया है।. इन लोगों ने किसानों से उनकी भूमि पर पर बैंक से लोन निकलवाकर, रिटायर्ड फौजी व कर्मचारी के फंड का पैसा लगवाकर सारा पैसा हड़प लिया। अपने-अपने ऑफिस बंद कर परिवार के साथ फरार हो गये।
2. उत्तर प्रदेश: उन्नाव में युवती का किडनैप, घर में तोड़फोड़, छह के खिलाफ एफआइआऱ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में साथियों के साथ एक युवती के घर में घुसे युवकों ने दरवाजा तोड़कर तोड़फोड़ की। युवती को तमंचा दिखाकर कार में बैठाकर किडनैप करके ले गये। विरोध करने पर घर महिलाओं ने जब विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की। आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हसनगंज कोतवाली पहुंच पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से कार सवार युवक और उसके पांच साथियों के चंगुल से युवती को छुड़ाया।आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया। युवती के पिता की कंपलेन पर मुख्य आरोपी समेत छह पर किडनैप, बलवा, घर में घुसकर तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी मामले में केस दर्ज किया गया है।भरहा समसपुर निवासी कप्तान सिंह ने आरोप लगाया है कि मेहंदीखेड़ा गांव के रोहित गुरुवार शाम चार बजे अज्ञात लोगों के साथ कार से उसके घर पहुंचा।दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया। रिवार की महिलाओं के विरोध करने पर कुर्सियां तोड़ी। सभी से मारपीट कर तमंचा दिखा बेटी शिवानी (22) को कार में बैठकर किडनैप कर ले गये। पुलिस ने आरोपी रोहित के पिता राजकुमार को कस्टडी में लिया। पुलिस सर्विलांस की मदद से आरोपियों के पास पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने युवती व युवक के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगवा कर लोकेशन ट्रेस कर अजगैन कोतवाली पुलिस को अलर्ट किया।पुलिस ने कार सवार आरोपी रोहित और उसके पांच साथियाें को अरेस्ट कर युवती को आरोपियों के पास से छुड़ाया।
3. पटना: मुखिया कैंडिडेट और पुलिस में झड़प, 50 राउंड फायरिंग, एक की मौत,
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गश्ती कर पुलिस थाना लौट रही थी। इसी दौरान मोरियाआ गांव में एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थक डीजे बजा रहे थे। धनरूआ थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी डीजे बंद कराने लगे। किसी समर्थक ने पुलिस को कहा कि आगे भी एक मुखिया प्रत्याशी का डीजे बज रहा है, उसे भी पुलिस बंद कराएं। इस पर पुलिस ने समर्थक को पीट दिया। समर्थक एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। थोड़ी देर में आसपास के लोग भी वहां जुट गए और पुलिस पर पथराव करने लगे। पुलिस किसी तरह वहां से बचकर वापस थाना लौट गई। कुछ देर बाद मामला शांत हो गया। देर शाम थानेदार अन्य जवानों के साथ उक्त मुखिया प्रत्याशी के घर के पास पहुंच गए। मुखिया प्रत्याशी के घर के बाहर दो सौ से अधिक समर्थक जुटे थे। पुलिस को आगे बढ़ता देख समर्थक पुलिस पर फिर से पथराव करने लगे। बचाव में पुलिस फायरिंग शुरू कर दी। इससे भगदड़ मच गई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की फायरिंग में एक की मौत हो गई है। इसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है। आधा दर्जन से अधिक थाने की पुलिस और पुलिस पदाधिकारी भी गांव में पहुंचे हैं।
मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के पथराव के दौरान धनरुआ थानेदार राजू कुमार का सिर फट गया। मसौढ़ी के थानेदार रंजीत रजक और सर्किल इंस्पेक्टर भी बुरी तरह जख्मी हो गये। एक दर्जन जवान भी घायल हैं। देर रात तक पुलिस इलाके में कैंप कर करती रही। दोनों ओर से 50 राउंड गोली चलने की बात सामने आयी है।
4. पटना में उखाड़ कर ले जाया गया एटीएम औरंगाबाद में मिला
पटना। औरंगाबाद जिले की दाउदनगर पुलिस ने गुरुवार की सुबह जमुआंवा गांव में पइन में तोड़ कर फेंका हुआ एक एटीएम बरामद किया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि एटीएम फुलवारीशरीफ से चोरी गयी थी।
फुलवारीशरीफ के ईसापुर रोड गुलिस्तान मोहल्ले से क्रिमिनलों ने 21 लाख 10 हजार छह सौ रुपये से भरे एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन को जमीन से उखाड़ लिया। स्कॉर्पियो में लादकर एटीएम ले गये थे।
100 से अधिक कैमरों की हुई जांच
पुलिस ने पटना से औरंगाबाद जिले तक लगे सौ से अधिक कैमरों को खंगाला है। इस दौरान अपराधियों की गाड़ी का नंबर भी पुलिस को मिला है। इस मामले में एसपी सिटी पश्चिमी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। अपराधियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
5. मुंगेर में पांच देसी पिस्टल के साथ एक क्रिमिनल अरेस्ट
मुंगेर। बेगूसराय पुलिस टीम ने बदलपुरा चौक से गिरफ्तार हथियार तस्करों की निशानदेही पर तस्करों के लोकल नेटवर्क तक पहुंचने में सफलता हासिल की है। तस्करों की निशानदेही पर आर्म्स खरीददार लोहियानगर निवासी रामबालक सहनी के पुत्र राजेश कुमार सहनी को अरेस्ट किया गया है। पुलिस पूछताछ के आधार पर अन्य हथियार तस्करों की तलाश में लगी है। यह जानकारी मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने प्रेस कांफ्रेस में दी।
डीएसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा चौक के समीप हथियारों की खरीद फरोख्त की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन व कार्रवाई के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार, पटना एसटीएफ के एएसआइ विकास कुमार, मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती समेत सशस्त्र पुलिस बल की टीम गठित की गई। टीम ने बुधवार को मुंगेर जिला के टीकारामपुर निवासी विजय यादव के पुत्र चंदन कुमार व खगड़िया जिला के ठठ्ठा निवासी घोघी यादव के पुत्र अमरजीत कुमार को पांच देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में स्थानीय खरीदार के नाम का पर्दाफाश किया, इसके बाद राजेश सहनी की गिरफ्तारी हुई। राजेश के खिलाफ पूर्व से फुलवरिया व लोहियानगर में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
6. मुजफ्फरपुर:प्रेमजाल में फंसाकर की शादी, दुल्हन से कराने लगा देह व्यापार, अरेस्ट
मुजफ्फरपुर।अहियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी मो. गुलाम रसूल बबलू राय बनकर विधवा युवती से दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी करने के बाद दुल्हन को देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। युवती को गुरुवार की शाम मौका स्मैक के नशे में चूर पति उसे देह व्यापार के लिए वैशाली गढ़ ले जा रहा था। इस दौरान करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर के समीप युवती ने बाइक से कूदकर शोर मचाना शुरू कर दी। आसपास के ग्रामीण जुट गये। लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। युवती थाने पहुंच थानाध्यक्ष मणि भूषण के सामने जब उसने अपनी आपबीती सुनाई तो सबके रोंगटे खडे हो गये।
पीडि़ता ने थानाध्यक्ष को बताया कि वह अपने कथित पति अहियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी मो. गुलाम रसूल के साथ किराये के मकान में हाथी चौक इलाके में रहती है। बचपन में ही उसके पिता का स्वर्गवास हो जाने से अभाव में जीवन यापन कर रही थी। तीन वर्ष पूर्व जागरण प्रोग्राम करने लगी। एक वर्ष पूर्व बबलू राय मिला जिसने सहानुभूति जताते हुए दोस्ती कर ली। फिर प्यार के झांसे में ले लिया। आगे चलकर अपने को कुंवारा व अनाथ बताते हुए शादी की इच्छा जताई। युवती उससे शादी को तैयार हो गई। 17 अगस्त 2020 को जब दोनों कोर्ट पहुंचे तो वहां दोनों का आधार कार्ड मांगा गया। आधार कार्ड में बबलू का नाम मो. गुलाम रसूल, पिता लालबाबू, ग्राम मिर्जापुर, थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरपुर अंकित देख वह अचंभित हो गई। असलियत की जानकारी होने पर उसने शादी करने से इन्कार किया तो उसने धमकी देते हुए अंतरंग वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी। डरकर उसने कोर्ट शपथपत्र के माध्यम से शादी कर ली। शादी के दो महीने तक उसे ठीक-ठाक से रखा। इसी दौरान उसे पता चला कि युवक शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है। विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। जबरन शारीरिक संबंध बनाने के अलावा देह व्यापार के लिए दबाव बनाने लगा। चाकू लेकर जान मारने की धमकी देने लगा। मजबूरन युवती ने जान के डर से उसके बताए अनुसार काम करने को मजबूर हो गई। इस दौरान कई बार उसके चुंगल से भागने का प्रयास की, मगर सफल नहीं हो सकी। युवक इतना जब भी बाहर जाता घर का मोबाइल अपने साथ लेकर, कमरे के गेट में बाहर से ताला मार कर जाता। आज उसे देह व्यापार कराने के लिए बाइक से वैशाली गढ़ लेकर जा रहा था। अख्तियारपुर में युवती हिम्मत करके चलती बाइक से कूद गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के बयान के अनुसार, मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
7. खूंटी: तोरपा में दो नाबालिगों का किडनैप कर चार लोगों ने किया रेप, दो अरेस्ट
खूंटी। तोरपा पुलिस स्टेशन एरिया से दो नाबालिगों का किडनैपकर चार लोगों ने रेप किया है। पुलिस ने चार आरोपितों में से दो को अरेस्ट कर लिया है। इनमें एक नाबालिक है। इस संबंध में तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए मामले में शामिल दो अन्य साथियों के नाम भी बताये हैं।
एसडीपीओ बताया कि 18 अक्टूबर को तोरपा पुलिस स्टेशन में दो नाबालिग लड़कियों के किडनैप किये जाने की एफआइआर दर्ज कराई गयी थी।
पुलिस रेड कर दोनों पीड़िताओं को बरामद किया । बरामद पीडि़ताओं के बयान के अनुसार किडनैप एवं उनके साथ शारीरिक संबंध बनाये जाने में कुल चार व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आई।रेप करने वाले आरोपितों से उनकी पहले से दोस्ती थी और फोन पर बातचीत होती थी। फोन से ही इन्हें बुलाने पर वे लोग गई थीं। इसके बाद छापेमारी करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त तोपल सोय के साथ एक नाबालिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने दो अन्य साथियों के साथ दोनों अपहृताओं को ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की बात को स्वीकार किया है। घटना में शामिल अन्य दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।
8. पलामू : चार लूट की घटनाओं में शामिल क्रिमिनल अरेस्ट, बिहार से आकर देते थे वारदात को अंजाम
पलामू। पुलिस ने बिहार से डकैती करने पलामू आने वाले एक इंटर स्टेट गैंग का खुलासा किया है। गैंग के एक मेंबर को अरेस्ट किया गया है। बिहार के डकैतों का यह गैंग टेम्पो से डकैती करने पलामू आता था।लुटपाट के बाद टेम्पो से ही वापस लौट जाता था। इस गैंग के सभी सदस्य बिहार के रोहतास और गया जिला के रहने वाले ।
उक्त गैंग द्वारा एक सितंबर से चार अक्टूबर के बीच पलामू में चार घटनाओं को अंजाम दिया गया है। डकैतों का यह गैंग पुलिस की नजर से बचने के लिए टेम्पो का इस्तेमाल करता है। एक सितंबर को नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजकुमार भुइयां के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इसमें 15 हजार नगद और आभूषण लूटा गया था। इसी रात कंडा में लाडो लाइन होटल में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। इसमें 55 हजार रूपया, जेवरात, पीतल का बर्तन और एक बाइकलूटी गयी थी। गैंग ने तीन अक्टूबर को नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा में आधी रात को आशीष विश्वकर्मा के घर डकैती में 70 हजार रूपया, जेवरात और किराना दुकान से खाने पीने का सामान लूटे लिये थे। क्रिमिनलों ने चार अक्टूबर की रात हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भंडार गांव में सच्चिदानन्द प्रसाद के घर डकैती कर 25 हजार रूपया और लगभग डेढ़ लाख का जेवरात लूट लिया था।
एसडीपीओ के विजय शंकर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार और छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।अनुसंधान के क्रम में बिहार के रोहतास, औरंगाबाद और गया में छापेमारी की गई. इस दौरान आमस थाना के ग्राम लेम्बुआ से घटना में शामिल एक अपराधी धर्मेन्द्र चौधरी को अरेस्ट किया। धर्मेन्द ने इस कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया।उसकी निशानदेही पर डकैती में लूटे गये समानों की बरामदगी की गई है। धर्मेंद्र ने अपने साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है।
9. चाईबासा : मर्डर, पुुलिस पर हमला समेत कई कांडों में वांछित माओवादी सिंगराय डांगिल अरेस्ट
चाईबासा। पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के जोनल कमांडर जीवन कंडुलना दस्ता के सदस्य नसीफ उर्फ चंद्रमोहन डांगिल (19) को पुलिस ने सोनुआ बाजार से अरेस्ट किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी संगठन का सदस्य नसीफ उर्फ रसीब उर्फ नसीब उर्फ रिसीव उर्फ सिंगराय डांगिल सोनुआ बाजार में आया हुआ है। गुदड़ी थाना एवं सोनुआ थाना के संयुक्त सशस्त्र बल ने सिंगराय डांगिल को गिरफ्तार कर लिया। यह उग्रवादी हत्या, आगजनी, सुरक्षा बलों पर हमला, लेवी वसूलना एवं आईईडी बम लगाने जैसी संगीन घटनाओं में शामिल रहा है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
10. देवघर: जसीडीह में डकैती की साजिश रचते चार क्रिमिनलअरेस्ट,कट्टा व कारतूस बरामद
देवघर। जसीडीह पुलिस स्टेशन एरिया में सरसा स्थित झाड़ी से डकैती की साजिश रच रहे दो नाबालिग समेत छह क्रिमिनलों को अरेस्ट किया गया है। इनके पास से एक लोडेड पिस्तौल, एक देसी कट्टा, दो कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है। यह जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में दी है।
पुलिस ने में सरसा निवासी अजय कुमार दास व विशाल कुमार दास, टाबाघाट निवासी प्रीतम कुमार देव उर्फ बिट्टू व देवीपुर सहना निवासी उमेश प्रसाद यादव को अरेस्ट किया है । एसपी धनजंय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर अविलंब छापेमारी करने का निर्देश दिया। टीम में जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह, एसआइ रविद्र कुमार सिंह, विकास कुमार व गुलाम गौस हुस्सामी सहित तकनीकी शाखा व जवानों को शामिल किया गया। छापेमारी टीम ने अशोक दास के घर के सामने वाली झाड़ी के पास कुछ व्यक्तियों को धर दबोचा गया। तलाशी लेने पर इन सभी के पास से हथियार बरामद किया। सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है।
11. धनबाद: गोविंदपुर में अमरूद तोड़ने के क्रम में पेड़ से गिरा बच्चा, शरीर में घुसा तीन सरिया
धनबाद। गोविंदपुर आसनबनी दो पंचायत अंतर्गत आसनबनी गांव निवासी दिवंगत पोरेन हेंब्रम का पुत्र विकास हेंब्रम (12)शुक्रवार को अमरूद तोड़ने के क्रम में पेड़ से गिर गया.। पेड़ से सटे अर्धनिर्मित मकान की दीवार पर गिरा।विकास हेंब्रम के शरीर में तीन सरिया घुस गया. सरिया उसके शरीर को छेदते हुए छाती, हाथ और जांघ में जा घुसा। विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थनीय लोगों की मदद से सरिया को दीवार की पिलर से काटा गया। विकास को एसएनएमएमसीएच में एडमिट कराया गया। एसएनएमएमसीएच के डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर विकास के शरीर से सरिया निकाल दिया है।SNMMCH ऑर्थो डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ डीपी भूषण ने बताया किहादसे में विकास की जांघ को चीरते हुए सरिया उसके पेट और छाती में जा घुसा। इससे विकास के लीवर, लंग्स और हर्ट के पास कई गंभीर जख्म बन गये हैं। हालांकि, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद ऑपरेशन कर विकास के शरीर से सरिया निकाल दिया है। विकास को ऑबर्जेवेशन में रखा गया है। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
12. धनबाद: सबलपुर, कतरास, तोपचांची, जोरापोखर सहित अन्य क्षेत्र के फरियादियों ने सुनाई डीसी को अपनी समस्याएं
धनबाद। जनता दरबार में जिले के कुसुम विहार, हाउसिंग कॉलोनी, कतरास, सबलपुर, तोपचांची, जोरापोखर सहित अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें डीसी संदीप सिंह को सुनाई।
बाघमारा प्रखंड के महुदा से आई एक वृद्ध महिला ने कहा कि उनका घर आग से जल गया है। पति और बेटा नहीं है। दो लड़कियां हैं। उन्होंने डीसी से मदद करने की गुहार लगाई। कुसुम बिहार से आए व्यक्ति ने कहा कि 2 साल से उनकी जमीन की नापी नहीं की जा रही है और कुछ दबंग लोगों ने उस पर कब्जा जमा लिया है। छोटाअंबोना से आए फरियादी ने जमीन के हिस्से में भाई द्वारा जबरदस्ती करने और इंदिरा आवास नहीं बनाने देने की शिकायत की। हाउसिंग कॉलोनी से आए एक फरियादी ने कहा कि उन्होंने 1988 में जमीन ली थी जिसकी फर्जी जमाबंदी खोल दी गई है।
बिराजपुर से आये फरियादी ने कहा कि एसएससी डाटा में नाम होने के बाद भी पीएम आवास नहीं मिला है। लकड़का बस्ती के युवक ने कहा कि उनकी जमीन पर बीसीसीएल जबरन उत्खनन कर रहा है। परसबनिया से आए व्यक्ति ने कहा कि वहां एक बैंक द्वारा कृषि ऋण माफ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने परसबनिया के विकास के लिए गांव को गोद लेने का आवेदन दिया।
जनता दरबार में पेंशन, गंभीर बीमारी के लिए सहायता प्रदान करने, पड़ोसियों द्वारा जमीन पर काम नहीं करने देने सहित विभिन्न प्रकार की शिकायत लोगों ने की। कुछ मामलों के निष्पादन के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को फोन पर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
दिव्यांग युवक ने घर के समीप गली का किया मांग
धनसार पुलिस स्टेशन एरिया मनईटांड़ निवासी ने एक दम्पति ने जनता दरबार में डीसी से मुलाकात कर घर के पास से आने जाने का रास्ता को मुक्त कराने का अनुरोध किया।मनाईटांड़ निवासी दिव्यांग सुरेंद्र साव के घर के सामने पड़ोसी में दो प्लॉट को एक साथ खरीदकर उसका रास्ता बंद कर दिया है। इससे उसे आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुरेंद्र और उसकी पत्नी दोनों दिव्यांग है।