IIT ISM व DRDO नो बनायी माइक्रो इलेक्ट्रो केमिकल डिस्चार्ज मशीन, मिला पेटेंट

IIT ISM के साइंटिस्ट्स ने DRDO के साथ मिल कर माइक्रो इलेक्ट्रोकेमिकल डिस्चार्ज मशीन डेवलप किया है। इस मशीन को इंडियन पेटेंट भी मिल गया है। इस मशीन को डीआरडीओ के हैदराबाद स्थित डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी (डीआरडीएल) में शुक्रवार को स्थापित किया गया। डीआरडीएल के डायरेक्टर डॉ दशरथ राम ने मशीन का उद्घाटन किया।

IIT ISM व DRDO नो बनायी माइक्रो इलेक्ट्रो केमिकल डिस्चार्ज मशीन, मिला पेटेंट


- मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो आलोक कुमार दास के नेतृत्व में किया गया विकसित
- डीआरडीओ के लिए तैयार की गयी है यह मशीन
- हैदराबाद स्थित डीआरडीओ के लैब में किया गया स्थापित
धनबाद। IIT ISM के साइंटिस्ट्स ने DRDO के साथ मिल कर माइक्रो इलेक्ट्रोकेमिकल डिस्चार्ज मशीन डेवलप किया है। इस मशीन को इंडियन पेटेंट भी मिल गया है। इस मशीन को डीआरडीओ के हैदराबाद स्थित डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी (डीआरडीएल) में शुक्रवार को स्थापित किया गया। डीआरडीएल के डायरेक्टर डॉ दशरथ राम ने मशीन का उद्घाटन किया।

धनबाद: राणी सती, विधि विनकोन, भगवती इंटरप्राइजेज व पूजा ट्रेडर्स में रेड, 1324 टन अवैध कोयला जब्त, FIR

माइक्रो इलेक्ट्रोकेमिकल डिस्चार्ज मशीन को डेवलप करने वाले टीम का नेतृत्व IIT ISM के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के टीचर प्रो आलोक कुमार दास ने किया था। इस टीम में डीआरडीओ के साइंटिस्ट निलाद्री मंडल, किरण पी और बी हरि प्रसाद शामिल थे। इस मशीन को आइआइटी आइएसएम और डीआरडीएल के ज्केवाइंट प्रोजेक्ट रूप में डेवलप किया गया था। इस प्रोजेक्ट की पूरी फंडिंग डीआरडीओ ने की थी। मशीन एयरोस्पेस इंडस्ट्री के लिए एलॉय, सुपरएलॉय या सिरामिक तैयार करने में सक्षम है।
 माइक्रो इलेक्ट्रोकेमिकल डिस्चार्ज मशीन

माइक्रो इलेक्ट्रो केमिकल डिस्चार्ज मशीन (एमइसीडीएम) एक ऐसी गैर-पारंपरिक हाइब्रिड मशीन है। यह विद्युत प्रवाह की मदद से एलॉय, सुपरएलॉय या सिरामिक सामग्री को भी विकसित करने या इन्हें विखंडित करने में सक्षम है। इसीडीएम के प्रोसेस पैरामीटर्स के मटेरियल रिमूवल रेट (एमआरआर) पर प्रभाव का अध्ययन बोरोसिलिकेट ग्लास पर किया जाता है। प्रो आलोक कुमार दास के नेतृत्व वाली टीम ने जिस एमइसीडीएम को डेवलप किया है, यह 50 माइक्रोन तक पतले सिलेंड्रिकल उपकरणों को एलॉय, सुपर एलॉय या सिरामिक से फैब्रिकेशन करने में सक्षम है। यह मशीन एकदम सुक्ष्म उपकरणों का भी फैब्रिकेशन कर सकती है। इस मशीन में फैब्रिकेशन के पूरे कार्य की निगरानी ऑनलाइन की जा सकती है।
IIT ISM के लिए बड़ी उपलब्धि

IIT ISM के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव शेखर ने माइक्रो इलेक्ट्रोकेमिकल डिस्चार्ज मशीन डेवलप किये जाने को इंस्टीच्युट के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने इंडस्ट्रीज के लिए टेक्नोलॉजी डेवलप करने की दिशा में बड़ी सफलता पायी है।