Morning news diary-7 June : पुलिस टीम पर हमला. ठग अरेस्ट, सुसाइड, बच्ची की मौत, क्रशर धवस्त, उग्रवादी अरेस्ट, अन्य
1. नेपाल: जनकपुर बस दुर्घटना में भारतीय ससुर और दामाद की मौत
सीतामढ़ी। पड़ोसी देश नेपाल में रविवार को हुई बस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी है। इनमें दो भारतीय नागरिक भी शामिल है।दोनों भारतीय नागरिक रिश्तेदार थे। बस जनकपुर से भैरहवा जा रही थी। मृतकों की पहचान नंदेश्वर शर्मा और अरविंद शर्मा के रूप में हुई। ससुर नंदेश्वर शर्मा सीतामाढ़ी के सुरसंड के बिसपट्टी गांव के निवासी थे। वहीं दामाद अरविंद शर्मा डुमरा के मथुरा गांव के रहने वाले थे। भैरहवा जा रही बस रविवार को रुपेन्देही जिला के बसंतपुर स्थिति रोहिणी नदी के पुल से नीचे जा गिरी। बस में चालक सहित 33 यात्री सवार थे। जिसमे नौ की मौत हो गयी थी।
2. कानपुर: हिंसा के आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, एक उपद्रवी को छुड़ाया
कानपुर। कानपुर में शुक्रवार को हुई उपद्रव तथा हिंसा के मामले में एक आरोपित को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल में भीड़ ने हमला कर दिया। पुलिस एक आरोपित को ही पकड़ पाई, जबकि दूसरे को भीड़ ने छुड़ा लिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया। हालांकि पुलिस ने पथराव जैसी घटना से इनकार किया है।सीसीटीवी कैमरों और इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए वीडियो से चिन्हित हुए उपद्रवियों में दो को पकड़ने के लिए पुलिस टीम कंघी मोहाल पहुंची तो भीड़ आड़े आ गई। पुलिस ने दो आरोपित पकड़ भी लिए पर भीड़ ने धावा बोल एक को छुड़ा लिया।
3. पैसा डबल करने के नाम पर पटना से रांची तक के 11 लोगों से डेढ़ करोड़ ठगे, एक अरेस्ट
पटना। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने पैसा डबल करने के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है। फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया गया है कि हसबैंड, वाइफ व देवर ने 50 परसेंट तक मुनाफा देने के नाम पर पटना में 11 लोगों से साढ़े 32 लाख रुपये लेकर फरार हो गये हैं। तीनों ने केवल पटना ही नहीं, बल्कि रांची में भी अपने ही परिवार के लोगों से 1.21 करोड़ रुपये मुनाफा दिलाने के नाम पर पैसे लेकर भाग गये हैं। फुलवारीशरीफ की वृंदावन कॉलोनी के रोड नंबर-2 के रहने वाले अंबरीष कुमार ने फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में सुधीर सिंह और उनकी वाइफ नीतू सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करायी है। झारखंड रांची अरगोड़ा थाने की पुलिस ने पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर निवासी सुधीर सिंह को शिवाजीनगर से अरेस्ट कर अपने साथ ले गयी है। वहीं वाइफ और देवर की तलाश में भी पटना और रांची में रेड की जा रही है। अंबरीष की आरोपितों से मुलाकात उसके एक दोस्त के यहां हुई थी। बातचीत के दौरान नीतू कुमारी ने बताया कि मैं शेयर मार्केट में हूं। शेयर मार्केट में रुपये लगाये हैं। इससे आपको पांच से 50 परसेंट तक का फायदा होगा. नीतू का पति भी साथ में मौजूद था. पति-पत्नी की बातों में आकर कुल 11 लोगों ने 32 लाख 52 हजार रुपये दे दिये। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पति-पत्नी ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब लोग आरोपित के घर पहुंचे, तो पति-पत्नी ने सभी के साथ मारपीट भी की।
4. सीवान: मेडिकल स्टूडेंट ने किया सुसाइड, शादी के लिए सीनीयर कर रहे थे प्रताड़ित
सीवान। सीवान टाउन पुलिस स्टेशन ए्रिया के विशेश्वरपुरम में मेडिकल की एक स्टूडेंट ने एक युवक से बात करते हुए फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतका की पहचान छपरा के श्रीनंदन पथ निवासी सवालिया प्रसाद सिंह की पुत्री निवेदिता भारद्वाज के रूप में हुई है। इस मामले में मृतका के पिता ने पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर एक सीनियर छात्र पर जबरदस्ती शादी करने की नीयत से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कंपलेन दर्ज करायी है।मृतका के पिता ने बताया कि निवेदिता सीवान के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट थी। वह विशेश्वरपुरम में सुरेंद्र कुमार सिंह के मकान में किराये पर रहती थी। आरोप है कि उससे एक वर्ष सीनियर मेडिकल स्टूडेंट सीवान जिले के भगवानपुर हाट पुलिस स्टेशन एरिया के सुधरी कौड़िया निवासी आलोक शादी करने का दबाव बनाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इस मामले में उन्होंने आलोक के पिता अशोक सिंह से कई बार शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
5. लातेहार: मिक्सचर खाने से एक बच्ची की मौत, कई बीमार
लातेहार। लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड स्थित परसाही कामता गांव में मिक्सचर और रिंग्स खाने से एक बच्ची की मौत हो गई है। इससे बीमार तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।अनिल गंझू की डेढ़ वर्षीय पुत्री निशी कुमारी उर्फ सृष्टि और पांच वर्षीय पुत्री आराध्या कुमारी ने पास की दुकान से एक कंपनी का मिक्सचर और रिंग्स खरीद कर खाया था। खाने के बाद सृष्टि ने नींद आने की बात कही तो माता-पिता ने उसे सुला दिया। दूसरे दिन सुबह उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई तो उसे सामुदायिक स्वास्थय केंद्र, चंदवा ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।आधे घंटे बाद आराध्या की हालत भी बिगड़ने लगी। स्वजन आनन-फानन में उसे भी लेकर चंदवा सीएचसी पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे भी रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां आराध्या की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस बीच गांव के ही महेंद्र गंझू की पुत्री दो वर्षीय श्वेता कुमारी और पांच वर्षीय रितिका कुमारी भी पैकेटबंद मिक्सचर खाने से बीमार हो गई। परिजनों ने पीडि़तों के हवाले से बताया कि मिक्सचर खाने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। इन दोनों की भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
6. कोडरमा: चंदवारा में सात अवैध क्रशर धवस्त, आरा मिल से लाखों की लकड़ी जब्त
कोडरमा। जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने चंदवारा के थाम और करौंजिया में छापामारी अभियान चलाकर सात क्रशर इकाईयों को ध्वस्त किया। वहीं चंदवारा प्रखंड के छोटकी धमराय में अवैध आरा मिल पर वन विभाग की टीम ने छापामारी कर काफी मात्रा में लकड़ी जब्त की है। जब्त लकड़ी की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बतायी गयी है।अवैध रूप से क्रशर संचालन को लेकर खनन विभाग की ओर से सातों क्रशर संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।थाम में अवैध रूप से संचालित पांच क्रशर एवं करौंजिया में दो क्रशर इकाईयों के आधारभूत संरचना, मशीन घर आदि को बुलडोजर एवं जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इस मामले में थाम मौजा में अवैध रूप से क्रशर संचालन को लेकर पुरनाथाम निवासी लखन यादव, करियावर निवासी विनोद राणा, भटबिगहा निवासी त्रिलोकी यादव, पुरनाडीह निवासी कारू यादव, भटबिगहा निवासी नाथु यादव और करौंजिया मौजा में अवैध क्रशर संचालन को लेकर छोटकी करौंजिया निवासी पवन यादव एवं राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
7. चतरा: टीपीसी को आर्म्स सप्लाई करने वाले दो उग्रवादी अरेस्ट, कार्बाइन बरामद
चतरा। पुलिस ने टीपीसी को आर्म्स सप्लाई करने वाले दो उग्रवादी को अरेस्ट किया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने प्रतापपुर पुलिस स्टेशन एरिया से अजमेरी खां और सतेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कार्बाइन, गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं।
8. रांची: कमल भूषण मर्डर केस में अब तक महिला समेत अब तक पांच अरेस्ट
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में जमीन कारोबारी कमल भूषण मर्डर केस में पुलिस ने एक महिला समेत पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है। कमल भूषण मर्डर केस में शामिल चार अपराधियों को दिल्ली पुलिस के सहयोग से अरेस्ट किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी गाजीपुर से की गयी। इन क्रिमिनलों में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हेसल निवासी डबलू कुजूर, बेटा राहुल कुजूर, नामकुम थाना क्षेत्र के आजाद मोहल्ला निवासी काविश अदमान पुत्र खुर्शीद आलम, सुशीला कुजूर और लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली निवासी मुनव्वर अफाक शामिल हैं। पुलिस ने एक कार, दो पिस्टल, दो गोली, चार खोखा और पांच मोबाइल जब्त किया है। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 30 मई को रातू रोड स्थित गैलेक्सी मॉल के पास अपने ड्राइवर और बॉडीीगार्ड के साथ अपनी कार में बैठे भारत भूषण को गोलियों से भून दिया था। आरोपी ने बताया इस साल फरवरी में कमल भूषण द्वारा राहुल पर नामकुम इलाके में फायरिंग करवायी गयी थी। इसका बदला लेने के लिए कमल भूषण की मर्डर कर दी गयी।
9. धनबाद:कोल ट्रांसपोर्टिंग में माइनिंग डिपार्टमेंट के तुगलकी फरमान का विरोध, प्रदर्शन
धनबाद। माइनिंग डिपार्टमेंट ने डीओ का कोयला उठाव में दो घंटे में लोकल गंतव्य और 10 घंटे में झारखंड से बाहर गंतव्य में कोयला खाली करने का आदेश जारी किया है। इसके विरोध में कोयलांचल ट्रक हाइवा ओनर्स एसोसिएशन का डेलीगेशन मिहिर सालकर से मिलने उनके ऑफिस पहुंचा। डीएमओ अपने ऑफिस में नहीं मिले। जबकि एसोसिएशन ने फोन पर डीएमओ मिहिर सालकार से मिलने का समय ले लिया था। एसोसिएशन जब वहां मिलने पहुंचा तो बाद बार बार फ़ोन करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था। डीएमओ ऑफिस में उपस्थित माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार से भी सदस्यों ने मिलकर उनसे अपना फरियाद सुनने का आग्रह किया तो उन्होंने डीएमओ से ंमिलने की बात कह मिलने से भी मना कर दिया। असके बाद आक्रोशित ट्रक मालिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए एसोसिएशन ने उनके कार्यालय में लिखित ज्ञापन को सौंपा। एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि माईनिंग चालान की समय की वैद्यता की अवधि मात्र दो घंटा होने से कई तरह की परेशानियों से ट्रक ऑनर्स को गुजरना पड़ रहा है। चूकि माईनिंग चालान के समय की वैद्यता की अवधि दो घंटा होने के कारण माईनिंग एरिया पार करके चेक पोस्ट से बाहर होने में ही दो घंटे का समय बित जाता है। चुकि धनबाद शहर में हर एक जगह जाम एवं रात्री 11.00 बजे तक नो इन्ट्री होने कारण समय पर गाड़ी पास नहीं हो पा रहा है। इससे की गाड़ी आनर्स का गाडी संबंधित सारा पेपर सही होने के बावजूद भी माईनिंग एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा ट्रक मालिक पर मामला दर्ज कर दिया जा रहा है।