मुंबई: हाई स्पीड ट्रेन के आगे कूदा लड़का, अपनी जान पर खेलकर रेल पुलिस कांस्टेबल ने बचाया
ठाणे जिले में विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस के एक कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने कुछ सेकेंड पहले 18 साल के लड़के की जान बचा ली। 18 साल के लड़के ने कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की थी।
मुंबई। ठाणे जिले में विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस के एक कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने कुछ सेकेंड पहले 18 साल के लड़के की जान बचा ली। 18 साल के लड़के ने कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की थी।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव बनकर तैयार,राम चबूतरे की पहली लेयर कंप्लीट
लड़का स्टेशन पर खड़े होकर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा होता है। पुलिस कांस्टेबल भी उसके बगल से आगे बढ़ता जा रहा था। जैसे ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचती है लड़का पटरी पर कूद जाता है। कुछ कदमों की दूरी पर खड़ा कांस्टेबल ट्रेन की स्पीड और उसकी दूरी का अंदाजा लगाते हुए वो भी पटरी पर छलांग लगा देता है। कांस्टेबल समय रहते लड़के को सुरक्षित बचा लेता है।
कांस्टेबल का बहादुरी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने कहा कि बचाये गये लड़के ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह ट्रेन के आगे क्यों कूदा। पुलिस अफसर ने कहा कि वह बहुत डरा हुआ है। स्थिति को समझने में मदद के लिए उसके माता-पिता को बुलाया गया है।
जीआरपी अफसर ने कहा कि मधुरई एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी, तब युवक प्लेटफॉर्म के किनारे पर खड़ा था। पुलिस कांस्टेबल माने ने उसे पीछे हटने के लिए कहा। ट्रेन आते देख लड़का पटरियों पर कूद गया। इसके बाद माने भी दौड़ा। पटरी पर कूदकर जान बचा ली।