मुंबई: सही तरीके से नहीं की गई आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच, NCB ने इन्वेस्टिगेटिंग अफसरों पर उठाये सवाल
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच में कई कमियां पाई गई हैं। जांच में शामिल सात-आठ अफसरों की संदिग्ध भूमिका की भी आशंका जताई गई है।मामले को लेकर डिपार्टमेंटल इन्विस्टिगेंशन शुरू कर दी गई है।
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच में कई कमियां पाई गई हैं। जांच में शामिल सात-आठ अफसरों की संदिग्ध भूमिका की भी आशंका जताई गई है।मामले को लेकर डिपार्टमेंटल इन्विस्टिगेंशन शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:इंडियन क्रिकेट को सुधारने के लिए इन दो पहलूओं पर सबसे पहले काम करेंगे BCCI प्रसिडेंट रोजर बिन्नी
एनसीबी की इस स्पेशल इंटरनल रिपोर्ट में अब जांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।रिपोर्ट में कहा गया है कि जब समीर वानखेड़े एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के निदेशक थे तभी आर्यन खान को क्लीन चिट दी गई थी। यह जांच रिपोर्ट एनसीबी की स्पेशल टीम की है। रिपोर्ट को दिल्ली ऑफिस भेज दिया गया है।
दिल्ली हेडक्वार्टर भेजी गई रिपोर्ट
एनसीबी अफसरों ने बताया कि आर्यन खान मामले में अपने अधिकारियों द्वारा बरती गई अनियमितता के आरोपों की जांच के लिए गठित एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली हेडक्वार्टर भेज दी है। सूत्र ने कहा, ‘जांच में पाया गया कि मामले में कई खामियां थीं। जांच में शामिल अधिकारियों की मंशा पर भी सवाल उठाये गये हैं। जांच के तहत 65 लोगों के बयान दर्ज किए गए। कुछ लोगों ने 3-4 बार अपने बयान बदले। सूत्र ने कहा कि कुछ अन्य मामलों में जांच में खामियां सामने आई हैं। इन सभी मामलों के बारे में रिपोर्ट भेज दी गई है।
फ्लैश बैक
उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने 2021 की अक्तूबर में क्रूज पर रेव पार्टी से आर्यन खान को अरेस्ट किया था। इसके बाद काफी विवाद हुआ। हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिली। बाद में एनसीबी ने भी आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी। खान के साथ पांच अन्य लोगों को भी क्लीन चिट दी गई थी। कहा गया था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। आर्यन खान को 22 दिन जेल में बिताने पड़े थे।
जिस आधार पर मिली थी क्लीन चिट
एनसीबी के डीजी संजय सिंह ने कहा था कि अरबाद मर्जेंट ने बयान दर्ज कराया था कि उसके पास से मिली ड्रग्स आर्यन खान के लिए नहीं थी। गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान का मेडिकल ही नहीं करवाया जदा सका था। इसलिए कहा गया कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि उन्होंने ड्रग्स ले रखी थी या नहीं। एनसीबी ने कहा था कि किसी ड्रग्स पेडलर ने भी आर्यन को ड्रग्स देने की बात नहीं कबूली थी।