मुंबई: चोरी की थी अंबानी के घर के पास मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो, कार में धमकी भरी चिट्ठी- 'मुकेश भाई, ये तो बस ट्रेलर, संभल जाना'
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक भरी संदिग्ध स्कॉर्पियो चीरी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कहा कि संदिग्ध कार (जिसमें जिलेटिन रखा गया था) कुछ समय पहले मुंबई के विक्रोली
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक भरी संदिग्ध स्कॉर्पियो चीरी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कहा कि संदिग्ध कार (जिसमें जिलेटिन रखा गया था) कुछ समय पहले मुंबई के विक्रोली इलाके से चुराई गई थी। इसकी चेसिस नंबर थोड़ी डैमेज हो गई है, मगर पुलिस इसके असली मालिक की पहचान कर ली है।
पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में अंबानी फैमिली में किसी के पास कोई धमकी भरा पत्र या कॉल नहीं आया था। पुलिस ने कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज हासिल हैं, जहां से कार मुंबई में गुजरती है। पुलिस ने बताया कि कार में मिला जिलेटिन मिलिट्री-ग्रेड जिलेटिन (विस्फोटक सामग्री बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाना वाला जिलेटिन) नहीं, बल्कि कमर्शियल-ग्रेड वाला जिलेटिन था, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर निर्माण से जुड़ी खुदाई में किया जाता है।
बताया जाता है कि मुकेश अंबानी के बंगले 'एंटीलिया' से लगभग 400 मीटर घर के बाहर मिली संदिग्ध कार से एक धमकी भरा लेटर भी बरामद हुआ है। मुंबई पुलिस सोर्सेज के अनुसार यह लेटर मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को संबोधित करते हुए धमकी भरे लहजे में लिखा गया है। टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखे गये इस पत्र में कहा गया है कि मुकेश भाई अभी तो यह ट्रेलर है और पूरी फैमिली को खत्म करने की तैयारी कर ली गई है। अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आयेगा। पूरा इंतजाम हो गया है हालांकि, अब तक पत्र की ऑफिसियल रुप से पुष्टि नहीं हुई है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गामदेवी पुलिस पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आइपीसी की अनेक सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया है। मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर कमांडो तैनात कर दिये गये हैं।
NSG के घातक कमांडोज, किले से कम नहीं है एंटीलिया
इंडिया की सबसे रईस हस्तीो मुकेश अंबानी की सुरक्षा एक से बढ़कर एक सिक्योजरिटी एक्स पर्ट्स के हाथ में है। उन्हेंट इंडियन गवर्नमेंट की ओर से Z+ Security Cover भी दिया गया है।
मुकेश अंबानी चौबीसों घंटे जेड प्लस सिक्यो।रिटी कवर में रहते हैं। अंबानी साउथ मुंबई के जिस इलाके में रहते हैं, वहां एक से एक नामी हस्तियों का आशियाना है। एंटीलिया बंगला भी किसी किले से कम नहीं जहां प्राइवेट सिक्योाटी गार्ड्स हमेशा तैनात रहते हैं।
मुकेशअंबानी के साथ चलता है 55 सिक्युरिटी का घेरा
मुकेश अंबानी को Z+ सिक्योनरिटी कवर मिला हुआ है। SPG के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा सुरक्षा घेरा है। अबतक केवल 17 लोगों को ही Z+ सिक्योारिटी दी गई है। इसके तहत मुकेश अंबानी की सुरक्षा में 55 हाईली-ट्रेन्ड सिक्योसरिटी हमेशा तैनात रहते हैं। इस कवर में कम से कम 10 कमांडोज नैशनल सिक्योयरिटी गार्ड्स (NSG) के होते हैं। सारे सिक्योगरिटी मार्शल आर्ट्स में ट्रेन्ड होते हैं। उनके पास घातक MP5 गन होती है। एक से बढ़कर एक कम्युिनिकेशन और सिक्योतरिटी गैजेट्स भी होते हैं।
अंबानी पेमेंट करते हैं अपनी सिक्युरिटी का बिल
अंबानी को वर्ष 2013 में जेड सिक्योररिटी दी गई थी। नरेंद्र मोदी गवर्नमेंट ने बढ़ाकर जेड प्लस कर दिया। जब अंबानी अपने स्टेट में होते हैं तो पूरा सिक्योजरिटी घेरा उनके साथ होता है। बाहर जाने पर कुछ कमांडोज उनके साथ चलते हैं और संबंधित स्टेट बाकी सुरक्षा के इंतजाम करता है। चौबीसों घंटे मिलने वाली इस सिक्योतरिटी का खर्च मुकेश अंबानी को पेमेंट पड़ता है। अनुमानत: जेड प्लस सिक्योडरिटी के लिए मुकेश अंबानी हर महीने लगभग 22 हजार डॉलर (लगभग 16 लाख रुपये) का बिल पेमेंट करते हैं। सिक्योारिटी के रहने-खाने की व्य्वस्थाट भी अंबानी को करनी होती है।
एक्सट्रा प्रोटेक्शन भी हैं मुकेश अंबानी के पास
अंबानी की अपनी प्राइवेट प्रोटेक्शन भी है। इसमें NSG के रिटायर्ड स्टाफ के अलावा सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेज के रिटायर्ड जवान भी शामिल हैं। अंबानी की सभी कारें हथियारबंद और बुलेटप्रूफ हैं। वे अपने घर से बिना सिक्योभरिटी घेरे के बाहर नहीं निकलते। पूरा काफिला साथ चलता है।
प्राइवेट कंपनी के जिम्मे है एंटीलिया की सिक्योरिटी
मुंबई स्थित मुकेश अंबानी का मैंशन 'एंटीलिया' व्लर्ड के सबसे महंगे आशियानों में से एक है। चार लाख स्वा' थेयर फीट में फैली यह बिल्डिंग साउथ मुंबई के अल्टाेमाउंट रोड पर स्थित है। 27 मंजिला इस बिल्डिंग का हर फ्लोर लगभग दो मंजिल के बराबर है। यह रिक्टर स्केलल पर 8 तीव्रता के भूकंप को आसानी से झेल सकता है। एंटीलिया की सिक्योथरिटी प्राइवेट कंपनी के जिम्मे है। प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड्स चौबीसों घंटे यहां तैनात रहते हैं। मुंबई पुलिस की टीम भी मौजूद रहती है।
एंटीलिया में 600 स्टाफ
एंटीलिया की छत पर तीन हेलिपैड हैं जो न सिर्फ अंबानी फैमिली की सुविधा के लिए हैं। किसी इमर्जेंसी के हालात पर फौरन बाहर निकलने के लिए भी। बिल्डिंग में नौ एलिवेटर्स हैं। 27 फ्लोर्स में से छह तो केवल अंबानी परिवार की कारें रखने के लिए हैं। रीक्रिएशन सेंटर है जिसमें जिम, स्पॉ , कई स्विमिंग पूल्स, जकूजी, योगा और डांस स्टूरडियो जैसी सुविधाएं हैं। अंबानी फैमिली बिल्डिंग के टॉप फ्लोर्स में रहता है। 27 मंजिला बिल्डिंग में एक गार्डन भी है। गार्डेन में पर्यावरण को देखते हुए भी इंतजाम हैं। एंटीलिया में करीब 600 लोग काम करते हैं। इनमें सिक्योंरिटी गार्ड्स के अलावा अन्य स्टाफ भी शामिल हैं।