टाटा स्टील और शंकर नेत्रालय 153 पेसेंट का फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन करेगा, पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कैंप
टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने सीएसआर के तहत शंकर नेत्रालय के साथ मिल कर गुरुवार को पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बांस्कापुरिया, भेलाटांड़ में समुदाय के लिए फ्री मोतियाबिंद कैंप का आयोजन किया।
धनबाद। टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने सीएसआर के तहत शंकर नेत्रालय के साथ मिल कर गुरुवार को पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बांस्कापुरिया, भेलाटांड़ में समुदाय के लिए फ्री मोतियाबिंद कैंप का आयोजन किया। मौके पर झरिया डिवीजन, टाटा स्टील के जीएम संजय रजोरिया बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित थे।
इस साल जांच शिविरों के माध्यम से कुल 444 पेसेंट की जांच की गई। इसमें से 153 पेसेंट को फ्री मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चयनित किया गया है। प्रारंभिक जांच 21-24 फरवरी, 2021 को की गई थी। चयनित पेसेंट का ऑपरेशन 25 फरवरी से 2 मार्च, 2021 तक किया जायेगा। प्रसिद्ध शंकर नेत्रालय के सहयोग से टाटा स्टील हर साल अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत अपने संचालन के क्षेत्रों में मोतियाबिंद कैंप का आयोजन करती है। पिछले पांच साल में 4200 से अधिक पेसेंट की जांच की गई है। इस पहल के माध्यम से क्षेत्र में कुल 1483 पेसेंट ने लाभ उठाया है।
इस कैंप का मुख्य उद्देश्य दूरदराज के गांवों में मोतियाबिंद के शिकार बुजुर्गों तक पहुंचना और उनको चिकित्सीय सेवा प्रदान करना है। मोबाइल आई सर्जिकल यूनिट के द्वारा प्रदान की जांच और ऑपरेशन सेवा पूरी तरह से फ्री है। इस मोबाइल यूनिट को शंकर नेत्रालय द्वारा आईआईटी, मद्रास के सहयोग से तैयार किया गया है। तामिलनाडु में इसके सफल प्रयोग के बाद शंकर नेत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को टाटा ट्रस्ट के सहयोग के साथ-साथ टाटा स्टील के लॉजिस्टिक एवं ग्राउंड सपोर्ट के साथ झारखंड में लागू किया है।
कार्यक्रम में डॉ विनोद कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, जामाडोबा, दिनेश महतो, डायरेक्टर, पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल, डॉ रेखा सिंह, सीनियर कंसल्टेंट (नेत्र रोग) टीसीएच, डॉ गजेंद्र कुमार वर्मा, सीनियर कंसल्टेंट शंकर नेत्रालय, डॉ दिलीप रेड्डी, सीनियर कंसल्टेंट, शंकर नेत्रालय, डॉ पी एन सिंह, रजिस्ट्रार, झारिया डिवीजन, टाटा स्टील फाउंडेशन और राजेश कुमार, यूनिट हेड, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील फाउंडेशन आदि उपस्थित थे।