NEET UG Exam 2024: पटना, कटिहार, पूर्णिया और गोपालगंज में 14 मुन्ना भाई पकड़ाये

पुलिस ने रविवार को आयोजित नीट एग्जाम के दौरान दूसरेकी जगह परीक्षा देते सात मेडिकल स्टूडेंट्स सहित कुल 14 मुन्ना भाई को अरेस्ट किया है।  इनमें सबसे अधिक कटिहार से 12 आरोपित शामिल हैं।

NEET UG Exam 2024: पटना, कटिहार, पूर्णिया और गोपालगंज में 14 मुन्ना भाई पकड़ाये
दूसरे की जगह दे रहे थे एग्जाम।
  • 15-15 लाख रुपये में हुई थी डील

पटना। पुलिस ने रविवार को आयोजित नीट एग्जाम के दौरान दूसरेकी जगह परीक्षा देते सात मेडिकल स्टूडेंट्स सहित कुल 14 मुन्ना भाई को अरेस्ट किया है।  इनमें सबसे अधिक कटिहार से 12 आरोपित शामिल हैं। 
यह भी पढ़ें: Jharkhand: चतरा में 50 लाख का ब्राउन शुगर जब्त, दो सहायक पुलिस अरेस्ट
कटिहार के जवाहर नवोदय विद्यालय (कोलासी) सेंटर से सात और हाजीपुर स्थित न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल सेंटर से एक फजी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। जवाहर नवोदय विद्यालय सेंटर से अभिषेक कुमार के बदले श्याम सुंदर (मोतिहारी), सिद्धांत नंदन के बदले अशरफ आवेदी (मिरचाईबाड़ी-कटिहार), मनीष कुमार के बदले अमित कुमार (औरंगाबाद), अभिषेक कुणाल के बदले रंजन कुमार (जहानाबाद), सत्यम कुमार के बदले अकरम अहमद (सीतामढ़ी), दीपक राज के बदले सावन कुमार (अररिया), रमेश कुमार के बदलेनितिन (हदयगंज-कटिहार) पकड़े गये हैं। 
न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल सेंटर से मयंक कुमार के बदले रोहित कुमार (छींटाबाड़ी-कटिहार) को पकड़ा गया। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि उनके सेंटर से पकड़े गये सभी पावापुरी मेडिकल कॉलेज (नालंदा) के मेडिकल के स्टूडेंट हैं। वहीं पूर्णिया में पकड़ाये मुन्ना भाई की पहचान भोजपुर जिले निवासी नीतीश कुमार, राजस्थान जरौल निवासी कमलेश कुमार, बेगूसराय निवासी सौरभ कुमार और सीतामढ़ी निवासी मयंक चौधरी के रूप में हुई है। मधुबनी थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के आशीष कुमार, कमलेश कुमार, सिवान के धीरज प्रकाश, सौरभ कुमार सीतामढ़ी के तथागत कुमार और मयंक चौधरी मुजफ्फरपुर निवासी दीपक कुमार सिंह के बदले एग्जाम देने पूर्णिया एसआरडीएवी स्कूल एग्जाम सेंटर पहुंचे थे।
गोपालगंज के बसडीला स्थित सीबीएससी स्कूल एग्जाम सेंटर पर दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा राजस्थान के बाड़मेड़ जिले के कुडंला गांव का प्रहलाद राम का पुत्र सतीश कुमार को पकड़ा गया है।  वह सिद्धार्थसुमन के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। जबकि दानापुर में एक स्कूल में सहेली की जगह नीट दे रही छात्रा को गिरफ्तार किया गया। माउंट लिट्रा स्कूल में रविवार को नीट में पटना सिटी के चौक पुलिस स्टेशन एरिया के हाजीगंज निवासी खालिद हुसैन की पत्नी फौजिया को पकड़ा गया। फौजिया, महाराष्ट्र के अमरावती अचलपुर सिटी के जेहरा कुर्रेतुलरान की जगह परीक्षा देने आई थी।