नई दिल्ली: CBI ने घूसखोरी के मामले में GAIL के डायरेक्टर समेत पांच अन्य को किया अरेस्ट
सीबीआई ने रविवार को कथित रिश्वतखोरी के मामले में भारतीय गैस प्राधिकरण (गेल) के डायरेक्टर (मार्केटिंग) ईएस रंगनाथन के साथ पांच अन्य लोगों को अरेस्ट किया है। सीबीआइ ने घूसखोरी मामले में FIR दर्ज कर शनिवार को आरोपियों के नोएडा और दिल्ली स्थित परिसरों पर छापेमारी की थी।
- आरोपियों के नोएडा और दिल्ली स्थित परिसरों पर छापेमारी
नई दिल्ली। सीबीआई ने रविवार को कथित रिश्वतखोरी के मामले में भारतीय गैस प्राधिकरण (गेल) के डायरेक्टर (मार्केटिंग) ईएस रंगनाथन के साथ पांच अन्य लोगों को अरेस्ट किया है। सीबीआइ ने घूसखोरी मामले में FIR दर्ज कर शनिवार को आरोपियों के नोएडा और दिल्ली स्थित परिसरों पर छापेमारी की थी।
बिहार: राजेंद्र सिंह की घर वापसी, एलजेपी छोड़ बीजेपी में लौटे
प्राइवेट को छूट देने के लिए ली घूस
सीबीआइ सोर्सेंज अनुसार गेल डायरेक्टर के घर से रेड के दौरान 1.29 करोड़ रुपये कैश और 1.30 करोड़ रुपये के सोने की ज्वेलरी बरामद किये गये हैं। इसके बाद आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई ने ईएस गेल के डायरेक्टर रंगनाथन समेत अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इसमें कुछ प्राइवेट लोग, प्राइवेट कंपनियों और अज्ञात लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गेल के मार्केटिंग निदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर यह पूरी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाए गए थे कि वो अन्य लोगों के साथ मिलकर गेल द्वारा मार्केटिंग किए जा रहे पेट्रोकेमिकल उत्पाद खरीदने वाली प्राइवेट कंपनियों से रिश्वत ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि रिश्वत के एवज में प्राइवेट कंपनियों ने डायरेक्टर रंगनाथन से गेल द्वार मार्केटिंग किये जा रहे पेट्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स में छूट की मांग रखी थी।
रेड में अब तक लगभग 1.30 करोड़ रुपये कैश बरामद
मामले में सीबीआई ने जाल बिछा कर दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर व स्टाफ को अरेस्ट किया। एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया जो निदेशक के एवज में प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर से दस लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपियों के दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, पंचकुला, करनाल आदि परिसरों में छापा मारा गया। रेड में अब तक लगभग 1.30 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए। वहीं गुड़गांव स्थित एक व्यक्ति से 75 लाख रुपये की वसूली भी की गई है।