नई दिल्ली: CBSE मार्कशीट से फेल शब्द हटा, अब 10वीं,12वीं की एग्जाम में स्टूडेंट्स नहीं होंगे फेल
सीबीएसई बोर्ड एक्जाम के मार्कशीट से फेल शब्द को दिया गया है। सेंट्रल एजुकेशनमिनिस्टरी की ओर से जल्द ही इसे लेकर आदेश जारी किया जायेगा। यानी अब कोई भी स्टूडेंट्स फेल नहीं माना जायेगा। स्टूडेंट्स को नये पैटर्न के आधार पर होने वाली एग्जाम की तैयारी के लिए पर्याप्त टाइम दिया जायेगा।
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए, एग्जाम की डेट जल्द फिक्स कर घोषित करेगी। किसी भी एग्जाम की डेट के साथ प्रैक्टिकल परीक्षा क्लैश नहीं होगा। सीबीएसइ की ओर से स्टूडेंट्स की मदद के लिए कई कदम उठाये गये हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के फाइनल एक्जाम 2021 के लिए सिलेबस में 30 परसेंट की कमी की गई है।
अब स्टूडेंट्स फेल नहीं माना जायेगा
सीबीएसई बोर्ड एक्जाम के मार्कशीट से फेल शब्द को दिया गया है। सेंट्रल एजुकेशनमिनिस्टरी की ओर से जल्द ही इसे लेकर आदेश जारी किया जायेगा। यानी अब कोई भी स्टूडेंट्स फेल नहीं माना जायेगा। स्टूडेंट्स को नये पैटर्न के आधार पर होने वाली एग्जाम की तैयारी के लिए पर्याप्त टाइम दिया जायेगा।
प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए तैयार हो रहा एसओपी
कोरोना महामारी को देखते हुए एजुकेशन मिनिसट्री स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार कर रहा है। इसी एसओपी के तहत सीबीएसई बोर्ड और 12वीं की एग्जाम में प्रैक्टिकल एक्जाम लिए जायेंगे। 2021 एनुअल एग्जामस के प्रैक्टिकल एग्जाम में थ्योरी आधारित होगा। प्रश्नों का लिखित उत्तर स्टूडेंट्स को देना होगा। ऐसे में स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल का एक्जाम देने के लिए लेबोरेट्री नहीं जाना पड़ेगा। स्टूडेंट्स के आग्रह पर ही ऐसी व्यवस्था की जा रही है। स्टूडेंट्स और गार्जियन ने लेटर के माध्यम से आग्रह किया था कि एजुकेशनल इयर में स्कूल लगभग अब तक लगातार बंद रहे हैं। वर्तमान में स्कूलों में व्यक्तिगत रूप से अध्ययन करने के लिए छूट दी गयी है। लेकिन इसमें भी प्रैक्टिकल नहीं हो पा रहा है। ऐसे में प्रैक्टिकल का एक्जाम देने में परेशानी होगी।
सीबीएसई एक्जाम में पास होना स्टूडेंट्स के लिए हुआ आसान
CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को सिलेबस कम पढ़ना पड़ेगा।अगर 100 परसेंट सवालों के सही जवाब दे दिये तो पूरे अंक भी मिल सकते हैं।.
कोरोना के कारण सभी सबजेक्ट में चार से पांच चैप्टर कम हो गये हैं। एग्जाम पूरे नंबरों की ली जायेगी।
70 नंबर के सबजेक्ट में पास करने के लिए 23 नंबर चाहिए। जो सबजेक्ट 80 नंबर के हैं, उसमें पास करने के लिए 26 नंबर लाना है।
प्रैक्टिकल एक्जाम में 30 नंबर में नौ नंबर लाना अनिवार्य होगा। 70 नंबर के प्रैक्टिकल एग्जाम में 23 नंबर लाने होंगे।
एग्जाम में उन चैप्टरों से प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे, जो सिलेबस से हटा दिये गये हैं।