नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए इंडियन टीम का ऐलान, विराट कोहली कैप्टन व K.Lराहुल होंगे उप कप्तान
BCCI की ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए इस मीटिंग में बीसीसीआइ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा किया है।
- BCCI सलेक्शन कमेटी तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान किया
- कोहली तीनों फॉर्मेट में टीम के कैप्टन होंगे
नई दिल्ली। BCCI की ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए इस मीटिंग में बीसीसीआइ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा किया है। आइपीएल 2020 के बाद इंडियन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल, तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल और चार मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।
BCCI ने तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट से रोहित शर्मा को बाहर रखा है। आइपीएल में हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण रोहित टीम के साथ ट्रेवल करेंगे या नहीं, इस पर बाद में फैसला किया जायेगा। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की चोट पर नजर रख रही है। रिषभ पंत को सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम में नहीं रखा गया है। बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को टीम में मौका दिया है। राहुल टीम के उपकप्तान भी होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है। रोहित चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर रहेंगे। उनकी जगह टीम ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी संभाल रहे केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर) , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।
T20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।