नई दिल्ली: जेईई मेन थर्ड फेज की एग्जाम 20 और फोर्थ फेज की 27 जुलाई से
ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main 2021) की थर्ड व फोर्थ फेज की एग्जामस की डेट घोषित कर दी गयी है। जेईई मेन अप्रैल सेशन की एग्जामस 20 अप्रैल से 25 जुलाई को शुरू होंगी। वहीं मई सेशन की एग्जाम 25 जुलाई से शुरू होकर दो अगस्त तक चलेगी। सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने जेईई मेन अप्रैल और मई सेशन की एग्जाम की डेट की घोषणा की है।
- एजुकेशन मिनिस्टर निशंक ने की JEE Main थर्ड व फोर्थ फेज की एग्जामस की डेट की घोषणा
नई दिल्ली। ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main 2021) की थर्ड व फोर्थ फेज की एग्जामस की डेट घोषित कर दी गयी है। जेईई मेन अप्रैल सेशन की एग्जामस 20 अप्रैल से 25 जुलाई को शुरू होंगी। वहीं मई सेशन की एग्जाम 25 जुलाई से शुरू होकर दो अगस्त तक चलेगी। सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने जेईई मेन अप्रैल और मई सेशन की एग्जाम की डेट की घोषणा की है।
एजुकेशन मिनिस्टर ने एग्जामस शेड्यूल की जानकारी देते हुए बताया कि, जिन स्टूडेंट्स ने थर्ड फेज (अप्रैल 2021) के लिए आवेदन नहीं किया था वे अब आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन 2021 थर्ड फेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की विंडो आज, 06 जुलाई से खुल गये हैं। स्टूडेंट्स आठ जुलाई रात 11 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
जेईई मेन 2021 की फोर्थ फेज की एग्जाम जो मई 2021 में आयोजित होने वाली थी, अब 27 जुलाई से जो अगस्त 2021 तक आयोजित की जयेगी। जिन स्टूडेंट्स ने फोर्थ व लास्ट फेज के एग्जामस के लिए आवेदन नहीं किया था वे अब नौ से 12 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
जेईई मेन 2021 रजिस्ट्रेशन फिर शुरू
रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने अपने लाइव सेशन के दौरान कहा कि, "जो कैंडिडेट्स पहले इंटरसेंस एग्जाम के लिए आवेदन नहीं कर पाये थे, उन्हें फिर से आवेदन करने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। उन कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी गई है जो पहले एग्जाम के लिए आवेदन नहीं कर सके थे।
जेईई मेन 2021 के लिए एग्जाम सेंटर बढ़े
कोरोना संक्रणण के बीच सोशल डिस्टैंसिंग सुनिश्चित करने और SOPs का पालन करने के लिए, एनटीए ने जेईई मेन (अप्रैल और मई) सेशन के लिए एग्जामस सेंटरों की संख्या भी बढ़ा दी है। पहले एग्जामस सेंटरों की कुल संख्या 660 थी। अब बढ़ाकर 828 कर दी गई है।छह लाख से अधिक स्टूडेंट्स कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन
एनटीए द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, कुल 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने पहले ही जेईई मेन अप्रैल 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन री-ओपन करने से छात्रों की संख्या और अधिक बढ़ेगी।