नई दिल्ली:फरवरी से पब्लिक के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, फ्री में रजिस्ट्रेशन

राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन पब्लिक के लिए छह फरवरी से खुल जायेगा। यह शनिवार और रविवार (सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) पर भी खुला रहेगा।

नई दिल्ली:फरवरी से पब्लिक के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, फ्री में रजिस्ट्रेशन
  • सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक आम जनता के लिए शनिवार और रविवार (सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) पर भी खुला रहेगा

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन पब्लिक के लिए छह फरवरी से खुल जायेगा। यह शनिवार और रविवार (सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) पर भी खुला रहेगा। शनिवार और रविवार को छुट्टी के कारण लोग बड़ी संख्या में आते हैं इसलिए इस यह खुला रहेगा। राष्ट्रपति भवन के अंदर मुगल गार्डन सप्ताह में प्रत्येक सोमवार को बंद रहेगा।

सुरक्षा कारणों से मुगल गार्डन परिसर में पानी, दूध के बोतल, ब्रीफकेस, हैंड बैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो, छाता और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बैन रहेगी।मुगल गार्डन के भीतर 12 गार्डन हैं जो अपनी गुणवत्ता के लिए मशहूर हैं। इनमें मुख्य रूप से मुगल गार्डन रेक्टेंगिल, लॉन व सर्कुलर तीन हिस्सों में बंटा है। रोज गार्डन, बायो डायवर्सिटी पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई, सनकीन गार्डन, स्प्रीचुअल गार्डन (जिसमें धर्म में वर्णित पेड़-पौधे लगे हैं) और कैक्टस गार्डन, न्यूट्रीशियन गार्डन व बायो फ्यूल पार्क स्थित है। पूरे गार्डन में कैनाल है जिसमें पानी कल-कल बहता रहता है। इसके साथ ही यहां पर फव्वारे भी हैं जो दिखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं।
मुगल गार्डन सुबह 10 बजे से खुलेगा

मुगल गार्डन छह फरवरी से सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। मुगल गार्डन में इंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है, जिसे ऑनलाइन ही करवाना पड़ेगा। एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक ही बुकिंग हो सकती है। जिनकी बुकिंग ऑनलाइन है उन्हें आइडी प्रुफ को साथ ले जाना पड़ेगा।
ऐसे जाएं मुगल गार्डन देखने

मुगल गार्डन देखने खुद की गाड़ी की बजाय मेट्रो से जाएं। केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर उतरकर मुगल गार्डन जाया जा सकता है। मुगल गार्डन में चर्च रोड की तरफ गेट संख्या 35 से इंट्री व निकासी का प्रबंध होगा।