नई दिल्ली: प्रवीण सिन्हा ने सीबीआइ के Acting chief, नये डायरेक्टर की एप्वाइंटमेंट तक संभालेंगे चार्ज

सीबीआइ में Additional Director प्रवीण सिन्हा को एजेंसी का Acting chief एप्वाइंट किया गया है। वह नये डायरेक्टर की एप्लाइंटमेंट तक इस पद पर रहेंगे। प्रवीण सिन्हा गुजरात कैडर के 1988 बैच के आइपीएस अफसर हैं।

नई दिल्ली: प्रवीण सिन्हा ने सीबीआइ के Acting chief, नये डायरेक्टर की एप्वाइंटमेंट तक संभालेंगे चार्ज
प्रवीण सिन्हा (फाइल फोटो)।
  • CBI के Additional Director हैं गुजरात कैडर के आईपीएस अफर प्रवीण सिन्हा

नई दिल्ली। सीबीआइ में Additional Director प्रवीण सिन्हा को एजेंसी का Acting chief एप्वाइंट किया गया है। वह नये डायरेक्टर की एप्वाइंटमेंट तक इस पद पर रहेंगे। प्रवीण सिन्हा गुजरात कैडर के 1988 बैच के आइपीएस अफसर हैं। श्री सिन्हा को यह जिम्मवारी सीबीआइ डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला के बुधवार को दो साल के कार्यकाल के बाद रिटायटर होने पर दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नियुक्ति मामलों की कैबिनेट कमेटी ने सिन्हा के नाम को स्वीकृति दी।

रियाटर हो गये ऋषि कुमार शुक्ला

वर्ष 2014 से ऐसा चौथी बार हुआ है कि सीबीआइ चीफ का कामकाज देखने के लिए Acting डायरेक्टर की नियुक्ति की गई है। इसके पहले आलोक वर्मा को डायरेक्टर नियुक्त किए जाने से पूर्व तत्कालीन एडीशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को Acting chief बनाया गया था। जबकि एडीशनल डायरेक्टर रहे एम. नागेश्वर राव ने दो बार एजेंसी का Acting chief का प्रभार संभाला था। जब सरकार ने अस्थाना और वर्मा को एक-दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद हटाया था। जांच के बाद अस्थाना को आरोपों से मुक्त कर दिया गया और फिलहाल वह बीएसएफ डीजी हैं।

सीबीआइ चीफ का सलेक्शन प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रधान न्यायाधीश की उच्चाधिकार कमेटी करती है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया कि सिन्हा तत्काल प्रभाव से एजेंसी के डायरेक्टर पोस्ट का कामकाज देंखेंगे। यह जिम्मेदारी अगले निदेशक की नियुक्ति या अन्य आदेश, जो भी पहले हो, तक उनके पास रहेगी।

सोर्सेज के अनुसार, सीबीआइ के नये डायरेक्टर के टॉप पैनल में शामिल बीएसएफ चीफ और गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर राकेश अस्थाना, एनआइए चीफ वाईसी मोदी, सीआइएसएफ चीफ सुबोध जायसवाल और केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा शामिल हैं। तीनों ने पहले भी एजेंसी में काम करते हुए कई संवेदनशील मामलों को संभाला है।बताया जाता है कि गवर्नमेंट जल्द ही हाईलेवल कमेटी की बैठक बुलायेगी। इसमें प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल होंगे। कमेची सीबीआइ के लिए नये डायरेक्टर का सलेक्शन करेगी।