नई दिल्ली: राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने की कांग्रेस लीडर के जल्द स्वस्थ होने की कामना

एक्स कांग्रेस प्रसिडेंट केरल के वायनाड से एमपी राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं लोकसभा सांसद राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

नई दिल्ली: राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने की कांग्रेस लीडर के जल्द स्वस्थ होने की कामना

नई दिल्ली। एक्स कांग्रेस प्रसिडेंट केरल के वायनाड से एमपी राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं लोकसभा सांसद राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मामूली लक्षण मिलने पर मैंने टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। राहुल गांधी ने बीते कुछ दिनों में अपने संपर्क में आये लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और सुरक्षित रहने की भी अपील की है। 

पार्टी नेताओं ने राहुल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
कांग्रेस के लीडरों ने राहुल गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। राजस्थान के एक्स सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ''मुझे राहुल गांधी जी की सेहत को लेकर चिंता है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ''हम सब आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं राहुल जी। इस संकट के समय में देश को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है। आप जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें। देश अपने जननेता का इंतजार कर रहा है।एक्स मिनिस्टर पी चिदंबरम ने कहा, ''राहुल गांधी के कोरोना से संक्रमित होने के बारे में पता चला। बहुत चिंतित हूं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' बीजेपी लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, '' कामना करता हूं कि राहुल गांधी जी कोविड से शीघ्र और पूरी तरह स्वस्थ हों।''
कई कांग्रेस दिग्गज हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
राहुल गांधी से पहले कांग्रेस के कई दिग्गज लीडर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। एक्स पीएम मनमोहन सिंह भी कोरोना संक्रमित होने के बाद सोमवार से एम्स में एडमिट हैं। हाल के दिनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दिग्विजय सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।