New Delhi: हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह शरीफ पत्ते शाह की दीवार गिरी, मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत
नई दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के पीछे दरगाह शरीफ पत्ते शाह की दीवार गिरने से बड़ा हादसा। मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत, मौके पर रेस्क्यू जारी।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित ऐतिहासिक हुमायूं के मकबरे के पीछे दरगाह शरीफ पत्ते शाह की दीवार शुक्रवार की शाम अचानक ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल बताये जा रहे हैं। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं।
यह भी पढ़ें:79th Independence Day 2025: 10 साल में देश का हर अहम ठिकाना होगा सुरक्षित : PM नरेंद्र मोदी
जख्मी पांच लोगों का एम्स और आरएमएल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।दीवार गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली फायर सर्विस सबसे पहले पहुंची व बचाव कार्य तेज किया गया है। अफसरों ने मौके पर अंदाजा लगाया कि मलबे में 10 से 12 लोग फंसे हो सकते हैं। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां बुलाई गयी। पुलिस टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयी है।
एनडीआरएफ की टीम को भी हादसे की सूचना दी गयी। एनडीआरएफ के मौके पर आने के साथ ही बचाव कार्य में तेजी आई। एनडीआरएफ ने मलबे में दबे एक के बाद एक 10 लोगों को बाहर निकाला और सभी को हॉस्पिटल भेजा गया। मौके पर डॉग स्क्वॉड बुलाया गया। इस बात की तसल्ली की गयी कि दीवार के मलबे के नीचे कोई और तो नहीं दबा है।
मलबे के नीचे किसी के नहीं होने की तसल्ली करने के बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद किया। घायलों में से नौ को एम्स और एक को आरएमएल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। एम्स में एडमिट तीन महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गयी। अभी एम्स में चार और आरएमएल में एक घायल का इलाज चल रहा है।