कुख्यात क्रिमिनल लवकुश शर्मा को अरेस्ट, झारखंड एटीएस ने अरवल से दबोचा
झारखंड आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने कुख्यात क्रिमिनल लवकुश शर्मा को अरेस्ट कर लिया है। एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के अरवल जिला से लवकुश शर्मा को दबोचा है।
रांची। झारखंड आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने कुख्यात क्रिमिनल लवकुश शर्मा को अरेस्ट कर लिया है। एटीएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के अरवल जिला से लवकुश शर्मा को दबोचा है।
यह भी पढ़ें:झारखंड कांग्रेस MLA कैंश कांड: ED ने MLA अनूप सिंह को भेजा समन, 24 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
एटीएम की टीम लवकुश को अरेस्ट कर रांची ले आयी है। एटीएस शनिवार को लवकुश की गिरफ्तारी के मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी। कई माह से जिला पुलिस लव कुश को तलाश रही थी। लव कुश शर्मा के खिलाफ रांची के सुखदेवनगर, बरियातू , कोतवाली और लालपुर पुलिस स्टेशन में कुल 24 मामले दर्ज हैं।
शिबू सोरेन के आवास के सामने विगत 27 जनवरी को क्रिमिनल की कालु लामा की गोली मारकर मर्डर कर दी गई थी। आरोप है कि इस घटना को अंजाम लव कुश शर्मा के कहने पर दिया गया था। कालू की मर्डर के बाद से लव कुश शर्मा अंडरग्राउंड हो गया था। रांची पुलिस के साथ-साथ एटीएस भी लव कुश शर्मा की खोज में जुटी हुई थी। एटीएस लगातार लव कुश शर्मा को लेकर अपनी सूचनाओं को एकत्र कर रही थी। एटीएस को लवकुश शर्मा बिहार के अरवल जिला में होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एटीएस की टीम ने शुक्रवार को लव कुश शर्मा और उसके पिता को पकड़ा। हालांकि उसके पिता को छोड़ दिया गया है, क्योंकि उसके खिलाफ कोई क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है।
रांची पुलिस ने लवकुश के भाई सोनू को किया था अरेस्ट
रांची पुलिस ने कालू लामा के मर्डर के मामले में लव कुश शर्मा के भाई सोनू शर्मा को पिछले माह चतरा जिले के हंटरगंज पुलिस स्टेशन एरिया से शराब पीने के दौरान अरेस्ट कर किया था। वह इस इलाके में वह किसी अपने परिचित के साथ रह रहा था। सोनू शर्मा लव कुश गैंग का एक्टिव मेंबर हैं। इसके खिलाफ नौ मामले दर्ज है।