धनबाद में 24 अगस्त को 74 कोरोना पॉजिटिव मिले, बोकारो डीआईजी ऑफिस के छह स्टाफ संक्रमित

कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार 24 अगस्त को 74 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 2547 हो गयी है। बोकारो में आज डीआइजी ऑफिस के छह स्टा्र समेत 32 संक्रमित मिले हैंष कोबारो में कोरोना पेसेंट की संख्या 1011 हो गयी है।

धनबाद में 24 अगस्त को 74 कोरोना पॉजिटिव मिले, बोकारो डीआईजी ऑफिस के छह स्टाफ संक्रमित
  • धनबाद में कोरोना पेसेंट की संख्या 2547 पहुंची,
  • जिले में 74 नये कोरोना संक्रमित मिले

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार 24 अगस्त को 74 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 2547 हो गयी है। बोकारो में आज डीआइजी ऑफिस के छह स्टा्र समेत 32 संक्रमित मिले हैंष कोबारो में कोरोना पेसेंट की संख्या 1011 हो गयी है।

धनबाद जिले  में  रैपिड किट से हुई जांच में 68, प्राइवेट लैब में पांच और पीएमसीएच के आरटी पीसीआर में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में आज भी आठ जगहों पर कैंप लगाकर स्पेशल टेस्ट ऑपरेशन चलाया गया था। कैंप में टेसट में 68 पॉजिटिव मिले है। लिंडसे क्लब में लगे कैंप में सबसे ज्यादा 25 लोग संक्रमित मिले हैं।  सरायढेला में 10, धनसार में आठ, एमपीआइ हॉल भूली में सात, पुलिस लाइन में चार, पतराकुल्ही में दो, फुसबंगला मोड़, परसाटांड़, ऊपर कुल्ही झरिया, गोपालीचक, जामाडोबा रमजानपुर, बरारी पांच नंबर, डिगवाडीह, अमलाबाद, झरिया मार्केट, सिंदरी बस्ती के एक-एक और पाथरडीह से दो पॉजिटिव केस मिले हैं। सरायढेला, बाबूडीह, बिष्णुगढ़ व किंग रिसोर्ट के एक-एक और वेडलॉक से दो लोग संक्रमित मिले हैं।
धनबाद जिले में अब तक लगभग 1900 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 30 की मौत हो चुकी है। जिले में छह सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं। बोकारो में 1011 संक्रमितों में से 663 ठीक हो चुके हैं। अब तक 10 पेसेंट की मौत हो चुकी है। जिलेमें 397 एक्टिव केस हैं। 
धनबाद में तीन हॉस्पीटल से कोरोना को हराकर 71 हुए डिस्चार्ज

रिजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली, सदर अस्पताल तथा कोविड 19 हॉस्पीटल (सेन्ट्रल हॉस्पीटल) से कोरोना को हराकर कुल 71 व्यक्ति स्वस्थ हुए। सभी को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किया गया है।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज तीन हॉस्पीटल से कोरोना को हराकर 71 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इसमें रिजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से 39, सदर अस्पताल से 31 तथा कोविड 19 हॉस्पीटल से एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज किये गये  सभी व्यक्तियों को 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है।

.58 एरिया से कंटनेमेंट जोन निरस्त, 18 स्थानों पर कर्फ्यू लागू
धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आज 58 स्थानों से कंटेनमेंट जोन हटाया गया. जबकि धनबाद, बाघमारा व झरिया के 18 स्थानों पर नया कंटेनमेंट जोन बना कर कर्फ्यू लगाया गया हं। विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद में डीएस कॉलोनी में 2, मनईटांड राजपतित साव कॉलोनी रोड नियर छठ तालाब, मनाईटांड कुम्हार पट्टी नियर प्राथमिक विद्यालय, पुराना बाजार रेलवे कॉलोनी रोड नियर मस्जिद, शास्त्री नगर गणपति अपार्टमेंट सी ब्लॉक, बेकारबांध मिठाई गली, हिल कॉलोनी में नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।झरिया अंचल के लक्ष्मी कोलियरी जोरापोखर, नॉर्थ जियलगोरा नंबर 3, नुनुडीह बस्ती नियर माडा ऑफिस, भागा नंबर 5 महावीर चौक, गोपालीचक, मंटू सिंह हाउस डुमरी नंबर 4, सीआइएसएफ बैरक पुरनाडीह तथा महतो बस्ती नियर संतोषी मंदिर भौंरा में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया गया है। 
पुटकी में करकेंद एसएन 37, 38 एवं करकेंद एसएन 39, बाघमारा में छाताबाद नंबर 2 मालकेरा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है।
कंटेनेमेंट जोन हटा, कर्फ्यू निरस्त
जिले में 56 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है. उन्होंने धनबाद में नीलांचल कॉलोनी सोलंकी निवास, वृंदावन कॉलोनी नियर पैट्रोल पंप, चीरागोड़ा मेन रोड नियर जैक एंड जिल स्कूल, प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 3 हीरापुर, लाहबानी धैया नियर आंगनबाड़ी केंद्र, त्रिवेणी रेसिडेंसी चनचनी कॉलोनी, जगदंबा अपार्टमेंट झारूडीह, दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास कार्मिक नगर, मुक्ता निवास नियर हनुमान मंदिर डीजीएमएस कॉलोनी, मनाइटांड़ में कुम्हार पट्टी रोड नियर आटा चक्की, कुम्हार पट्टी रोड नियर हनुमान मंदिर, कुम्हार पट्टी रोड नियर मुन्नी देवी पीडीएस दुकान, कुम्हार पट्टी रोड नियर गणेश मंदिर नाला, अंबे विला अपार्टमेंट शास्त्री नगर धोवाटांड, लक्ष्मी नारायण निवास आदर्श विहार कॉलोनी नियर चक्रवर्ती नर्सिंग होम, कौशल्या भवन मिट्ठू रोड बैंक मोड़, बापू नगर मानव अधिकार सुरक्षा संगठन, रोहित क्लिनिक नियर दिल्ली पब्लिक स्कूल न्यू कार्मिक नगर, दून पब्लिक स्कूल रोड श्री साईं अपार्टमेंट कुसुम विहार, कृष्णा कुंज सुभाष नगर लोहार कुल्ही को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया है. साथ ही सिंदरी में आरएमके 4-96 रंगामाटी तथा क्वार्टर नंबर आरएम4 102 /103, पुटकी अंचल के बालूडीह में तीन, बलियापुर प्रखंड में गुलुडीह पंचायत में पलानी एवं मस्जिद टोला, टुंडी प्रखंड में राजाभीठा पंचायत में केशका, झरिया अंचल में नियर दो नंबर गुरुद्वारा डुमरी तथा नियर रानी सती मंदिर को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया है. साथ ही धनबाद में रवि अग्रवाल भवन नियर गौरी शकर अपार्टमेंट कस्तूरबा नगर, हिंदू मिशन रोड माडा कॉलोनी, आदर्श नगर रोड नियर किड्स गार्डन स्कूल हीरापुर, बालाजी नगर रोड नियर डीपीएस भूदा, जगजीवन नगर नियर पानी टंकी, सीपी सिंह एनक्लेव ए एंड बी ब्लॉक नियर पंडित क्लीनिक, हाउसिंग कॉलोनी नियर छठ तालाब, न्यू बैंक कॉलोनी ड्रीम विला अपार्टमेंट सरायढेला, पुलिस लाइन कैंपस को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया है।
झरिया में हुसैन नगर नियर माइनिंग स्कूल, इंडस्ट्री कोलियरी बस्ताकोला नियर फुटबॉल ग्राउंड, लोदना बाजार नियर शिव मंदिर रोड, मेन रोड नियर प्रसाद नर्सिंग होम, ऊपर राजबाड़ी रोड नियर राम मंदिर, बलियापुर में एसीसी कॉलोनी सिंदरी, अपना घर एसीसी कॉलोनी, एसीसी कॉलोनी कल्चरल एंड स्पोर्ट्स क्लब, रघुनाथपुर बड़ादाहा, आदिवासी टोला समलापुर, गोविंदपुर में मधुगोड़ा एवं संग्रामडीह, कतरास में भगत मोहल्ला तथा सलानपुर 262 में दो कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन को मुक्त करने का आदेश दिया है. बाघमारा में पादुगोड़ा, भुरूंगिया, बिलबेड़ा, नगरीकला, सिंदरी में बलियापुर न्यू कॉलोनी, पुटकी में बालूडीह, करकेंद, केंदुआडीह एवं जातूडीह को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया गया है।

कोविड पेसेंट को आज से मिलेगी ऑनलाइन जानकारी,एडमिट से लेकर डिस्चार्ज प्रक्रिया ऑनलाइन
कोविड हॉस्पीटलों के डाटा इंट्री ऑपरेटर व वरीय प्रभारियों को मिला ट्रेनिंग
जिले में कोरोना संक्रमित पेसेंट को मंगलवार से सभी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। हॉस्पीटल में इलाज के लिए एडमिट करने से लेकर पेसेंट की वर्तमान स्थिति, संक्रमण का प्रकार, उनको दी जाने वाली दवाइयां व डिस्चार्ज तक का पूरा डिटेल समेत हॉस्पीटल और हॉ्सपीटल में उपलब्ध आवश्यक उपकरणों की जानकारी कोविड फैसिलिटी एप या पोर्टल पर उपलब्ध होगी। इस संबंध में समाहरणालय के सभागार में सोमवार को डाटा मैनेजर (आइटी) मोहम्मद अखलाक ने विभिन्न हॉस्पीटल के डाटा इंट्री ऑपरेटर व संबंधित अस्पताल के वरीय प्रभारियों को डीसी उमा शंकर सिंह की उपस्थिति में ट्रेनिंग दिया।
डीसी ने कोविड हॉस्पीटल व सभी डेडिकेटेड कोविड सेंटर में मंगलवार से इस एप या पोर्टल पर इंट्री शुरू करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि अब सभी हॉस्पीटल के नोडल अफसर अपने डाटा इंट्री ऑपरेटर से मोबाइल, टैब या कंप्यूटर पर इंट्री कर सकते हैं। इसमें इंट्री करना बहुत ही आसान है। एप की मोनेटरिंग स्टेट व सेंट्रल  द्वारा भी की जायेगी। इसीलिए पर डे पेसेंट के संबंध में सही डिटेल और उनकी स्थिति की जानकारी अपलोड करनी है।मो. अखलाक ने कहा कि एप में पेशेंट डैशबोर्ड, इंफ्रास्ट्रक्चर डैशबोर्ड तथा सप्लाई डैशबोर्ड की सभी प्रविष्टियों को भरना होगा।एप के माध्यम से पेसेंट की वर्तमान स्थिति, कोरोना लक्षण के प्रकार, उनकी तबीयत, उनको दी जाने वाली दवाइयां की जानकारी उपलब्ध होगी। हॉसपीटल में बेड की संख्या, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, पीपीइ किट, एन 95 मास्क व अन्य जानकारियां उपलब्ध होगी।
मौके पर एसी श्याम नारायण राम, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिल कुमार, एसी (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरू, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा, एसडीएम राज महेश्वरम, डीएसओकारी भोगेंद्र ठाकुर, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राज कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनिता तुलस्यान, जिला माहमारी विशेषज्ञ डॉ ऋतु राज अग्रवाल, शुभम सिंघल तथा विभिन्न कोविड हेल्थ सेंटर के कई डॉक्टर उपस्थित थे।