धनबाद में पांच नवंबर को 34 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6519 हुई
धनबाद जिले में गुरुवार पांच नवंबर को 34 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6519 हो गयी है। कोरोना को हराकर आज 72 लोग हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं।
- कोरोना को हराकर 6182 ठीक हुए
- अब तक 82 की मौत
धनबाद। जिले में गुरुवार पांच नवंबर को 34 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके सात ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6519 हो गयी है। कोरोना को हराकर आज 72 लोग हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में कोरोना को हराकर अब 6182 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 82 की मौत हो चुकी है। अभी जिले में 255 एक्टिव केस हैं।
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,1598 में 4 व्यक्ति मिले पॉजिटिव
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1598 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम एनएच-2 चेकपोस्ट में 414 में एक, चिरकुंडा चेकपोस्ट 291 में एक, मैथन डैम चेकपोस्ट 150 में एक तथा पांडरपाला में 47 में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।सीएचसी सदर 38, तेतुलिया पंचायत 328, रामपुर 18, बरवाअड्डा 43, कुसमाटांड 102, तोपचांची 18, निरसा ब्लॉक 67, हडियाजाम 32 तथा मारकोरा में 50 लोगों की जांच की गई। जिसमें सभी लोग नेगेटिव मिले।
स्पेशल आरएटी ड्राइव @ धनबाद, गोमो रेलवे स्टेशन,1693 पैसेंजर्स की जांच में 13 मिले पॉजिटिव
अन्य राज्यों एवं जिलों से धनबाद आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं मध्य पूर्व रेलवे ने मिलकर धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ और नॉर्थ साइड तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस रेलवे स्टेशन में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव शुरू की है। स्पेशल ड्राइव में आज धनबाद और गोमो में 1693 पैसेंजर्स की जांच की गई। जांच के क्रम में धनबाद रेलवे स्टेशन में 1641 में 13 तथा गोमो रेलवे स्टेशन पर 52 की जांच में शून्य पैसेंजर पॉजिटिव मिले।
आरटी पीसीआर से 272, ट्रू-नाट से 94 की हुई जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज आरटी पीसीआर से 272, ट्रू-नाट से 94 लोगों की जांच की गई।आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 37, बरारी 77, जिनागोरा 23, बाघमारा 33, गोविंदपुर 36, बलियापुर 23, निरसा में 43 तथा *ट्रू-नाट* से सदर अस्पताल में 25, केंदुआडीह 40, झरिया, जोरापोखर, चासनाला में 23, राजेन्द्र क्लब कतरास में छह लोगों की जांच की गई।
कोरोना को मात देकर 72 हुए डिस्चार्ज
वैश्विक माहमारी कोविड-19 को बृहस्पतिवार को 72 लोगों ने मात दी
इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज निरसा पॉलिटेक्निक से 12, पीएमसीएच कैथ लैब से 4, जामाडोबा अस्पताल से 3 सहित अन्य अस्पतालों से 72 व्यक्तियों ने कोविड-19 को मात दी है।डीसीने बताया कि सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।