धनबाद में 17 सितंबर को 45 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4285 हुई
कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार 17 सितंबर को 57 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4285 हो गयी है। हालांकि जिला प्रशासन की लिस्ट में यह संख्या लगभग चार हजार है। अब तक 47 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। लगभग 3400 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार 17 सितंबर को 57 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4285 हो गयी है। हालांकि जिला प्रशासन की लिस्ट में यह संख्या लगभग चार हजार है। अब तक 47 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। लगभग 3400 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं।
जिले में आज भूली से एक, वासेपुर से एक सरायढेला स्टील गेट से एक, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी से एक, कुंज बिहार से एक, झरिया मार्केट से दो, बालूडीह से एक, झरिया से एक, घुसरोडीह प्रधानखंटा से एक, महुदा से दो, आमटाल बाघमारा से एक, मोदीडीह से एक,कतरास बाजार से एक, विश्वाडीह मोहलीडीह पूर्वी टुंडी से दो, बरमानबाद से एक, घोसलडीह रघुनाथपुर से एक, नपाईडीह से एक, रंगडीह से एक, गोविंदपुर कुमारडीह से एक, गीता भवन से एक, वुंदावन हाउसिंग सोसाइटी चिरकुंडा से एक, बंगालापड़ा निरसा से एक, कालीपहाड़ी से एक, सिनेमा हॉल मोड़ निरसा से तीन, कुष्ट कॉलोनी भलजोरिया पिठाकियारी से दो, भलजोरिया से एक, नाटुग्राम बाबूडंगाल से एक समेत अन्य 12 संक्रमित मिले हैं।
319 कोरोना पेसेंट मिले ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श का लाभ
कोविड हॉस्पीटल व डेडिकेटेड कोविड सेंटर में एडमिट 319 पेसेंट ने बुधवार को ऑनलाइन मेडिकल सलाह का लाभ उठाया है। सर्किट हाउस में टेलीमेडिसिन स्टूडियो से संक्रमितों को ऑनलाइन परामर्श दिया जा रहा है।डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से 319 कोरोना पेसेंट को ऑनलाइन परामर्श दिया गया। डॉ. पीपी पांडे ने रेलवे भूली के 55, डॉ नरेश प्रसाद ने बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल के 17, बीसीसीएल भूली के 43, डॉ. एम नारायण ने टाटा अस्पताल जामाडोबा के 10 और सदर अस्पताल के 51 संक्रमितों को ऑनलाइन परामर्श दिया। वहीं, डॉ बीपी गुप्ता ने सदर के 28, रेलवे अस्पताल भूली के 5, डॉ. अनिता रॉय ने निरसा पॉलिटेक्निक के 60, डॉ होमा फातिमा ने पीएमसीएच के 37, टाटा अस्पताल जामाडोबा के 13 संक्रमितों को ऑनलाइन परामर्श दिया।