आसनसोल-आद्रा समेत एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरु, जसीडीह-झाझा MEMU छह नवंबर से पटरी पर

आसनसोल-आद्रा मेमू समेत पश्चिम बंगाल की एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनों  का शुक्रवार पांच नवंबर से परिचालन शुरु हो गया है। बाबा नगरी देवघर के जसीडीह से झाझा के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर छह नवंबर से चलेंगी। ईसीआर ने इससे संबंधित नोटिस जारी कर दिया है। 

आसनसोल-आद्रा समेत एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरु, जसीडीह-झाझा MEMU छह नवंबर से पटरी पर

धनबाद। आसनसोल-आद्रा मेमू समेत पश्चिम बंगाल की एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनों  का शुक्रवार पांच नवंबर से परिचालन शुरु हो गया है। बाबा नगरी देवघर के जसीडीह से झाझा के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर छह नवंबर से चलेंगी। ईसीआर ने इससे संबंधित नोटिस जारी कर दिया है। 

पटना: तेल बिजनसमैन से 50 लाख कैश लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने गैंग लीडर समेत पांच क्रिमिनलों को किया अरेस्ट
बढ़ा हुआ फेयर वापस
ईसीआर पश्चिम बंगाल के साथ ही बोर्डर एरिया झारखंड और बिहार में भी रेल परिचालन करता है। आसनसोल, धनबाद से लगा हुआ है। इस इलाके की पैसेंजर ट्रेनें चलने से धनबाद और आसपास के लोगों को भी फायदा मिलेगा। कोरोना संक्रमण के का्रण 22 मार्च 2020 से बंद होने के बाद स्थिति सामान्य होने पर धीरे-धीरे ट्रेनें चलने लगीं। अप्रैल 2021 में कोरोना की सेकेंड वेव की वजह से पश्चिम बंगाल की सभी पैसेंजर ट्रेनें मई महीने से बंद कर दी गई थी। लगभग छह महीने तक पैसेंजर ट्रेनें बंद रहीं। पश्चिम बंगाल सरकार ने अब 31 अक्टूबर को दोबारा पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है।

स्टेट गवर्नमेट से अनुमति मिलने के बाद पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग दिनों में पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की घोषणा की जा रही है। ईसीआर ने ट्रेनों के किराये में की गई बढ़ोतरी को भी वापस ले लिया है। 31 अक्टूबर को पैसेंजर ट्रेनों का न्यूनतम किराया ₹30 वसूले जाने को लेकर विरोध शुरू हुआ था। इसके कुछ ही देर बाद पूर्व रेलवे ने प्री कोविड-19 के तहत न्यूनतम किराया ₹10 लिए जाने की घोषणा कर दी। 
पांच नवंबर से चल रही ट्रेनें

08611 / 08610 आद्रा आसनसोल व आसनसोल आद्रा मेमू पैसेंजर
086499/08650 आद्रा पुरुलिया और पुरूलिया आद्रा मेमू पैसेंजर
08679/08680 आद्रा मिदनापुर व मिदनापुर आद्रा मेमू पैसेंजर
08647/08648 आद्रा-बाराभूम और बाराभूम आद्रा पैसेंजर
08180/ 08091 बांकुरा मासाग्राम मेमू पैसेंजर और मासाग्राम बांकुड़ा मेमू पैसेंजर
08094/08097 बांकुड़ा मासाग्राम मेमू पैसेंजर व मासाग्राम बांकुड़ा मेमू पैसेंजर
छह नवंबर को चलने वाली ट्रेन

03769 जसीडीह - झाझा मेमू
03770 झाझा - जसीडीह मेमू