PM Narendra Modi Dhanbad visit : अबकी बार 400 पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा, मोदी की गारंटी में है दम: नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक मार्च शुक्रवार को सिंदरी में हर्ल कारखाने का उद्घाटन किया। इसके बाद वह बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर बीजेपी की सभा से चुनावी शंखनाद किया। बरवाअड्डा में भी उन्होंने रोड शो किया। ' पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंदरी में हर्ल कारखाने का उद्घाटन किया। इसके बाद वह बरवाअड्डा पहुंचे। यहां पहुंचने से पहले उन्होंने रोड शो किया।
- झामुमो-कांग्रेस ने झारखंड को लूटा,बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए
- 'जेएमएम का मतलब जमकर खाओ...,जो लूटा है उसे लौटाना होगा'
- मोदी ने झारखंड सरकार पर बोला हमला
- मोदी की गारंटी का पूरा देश करता है विश्वास
- मोदी न दबने वाला है और न ही हटने वाला है
- पीएम मोदी ने झारखंड को दी 35,700 करोड़ की सौगात
धनबाद। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक मार्च शुक्रवार को सिंदरी में हर्ल कारखाने का उद्घाटन किया। इसके बाद वह बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर बीजेपी की सभा से चुनावी शंखनाद किया। बरवाअड्डा में भी उन्होंने रोड शो किया। ' पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंदरी में हर्ल कारखाने का उद्घाटन किया। इसके बाद वह बरवाअड्डा पहुंचे। यहां पहुंचने से पहले उन्होंने रोड शो किया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: आठ पुलिस इंस्पेक्टर व 12 सार्जेंट मेजर का ट्रांसफर, पुलिस हेडक्वार्टर का आदेश जारी
#WATCH | Dhanbad, Jharkhand: At a public rally PM Modi says, "I am working on solving the water issues... But the INDI Alliance is halting it... Only 50% of the work of the Jal Jeevan Mission has been able to complete... They are creating obstacles in making houses for the… pic.twitter.com/KPqz4sG8df
— ANI (@ANI) March 1, 2024
बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर जनसभा में जोहार करते हुए संबोधन शुरू किया। झारखंड के भाई और बहनों जोहार, यह कहते हुए मंच से पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा, आज झारखंड को 35 हजार करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उपहार मिला है। मैं अपने किसान भाइयों को मेरे आदिवासी समाज के लोगों को और झारखंड की जनता को इन योजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
#WATCH | Dhanbad, Jharkhand: At a public rally PM Modi says, "The slogan of '400 paar' is being raised because the country has faith in Modi's guarantee... I want to apologize that the 'pandal' is too small today. Only 5% of the people are inside, the rest are outside in the… pic.twitter.com/ISdAZN0H5K
— ANI (@ANI) March 1, 2024
यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर बनता भारत
पीएम ने कहा कि आज सिर्फ सिंदरी कारखाने की ही शुरुआत नहीं हुई है, मेरे देश के मेरे झारखंड के नौजवानों के लिए रोजगार के हजारों नए अवसरों की शुरुआत हुई है। कारखाने के लोकार्पण के साथी आज भारत ने आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम उठाया है। हर वर्ष भारत में करीब 360 लाख मैट्रिक टन यूरिया जरूरत होती है 2014 में जब हमारी सरकार बनी, तो उस समय देश में 225 लाख मैट्रिक यूरिया का ही उत्पादन होता था। इस बड़े गैप को भरने के लिए हमें बड़ी मात्रा में यूरिया का आयात करना पड़ता था इसलिए हमने संकल्प लिया कि देश को यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर बनाएंगे।
#WATCH | Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Dhanbad pic.twitter.com/aWEHucgmP5
— ANI (@ANI) March 1, 2024
तलचर फर्टिलाइजर प्लांट का भी जल्द होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार के प्रयासों से बीते 10 वर्षों में यूरिया का उत्पादन बढ़कर 310 लाख मैट्रिक टन हो गया है। बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार ने रामागुंडम, गोरखपुर, बरौनी इन फर्टिलाइजर प्लांट फिर से दोबारा शुरू करवाई इसमें सिंदरी का नाम भी जुड़ गया है। तलचर फर्टिलाइजर प्लांट भी एक-डेढ़ साल में शुरू होने जा रहा है और मुझे पक्का भरोसा है कि उसका उद्घाटन भी मैं ही करूंगा। इन पांचों प्लांट से भारत यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर बन जायेगा।
झारखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार कर रही सहयोग
भारत ने 8.4 प्रतिशत की विकास दर हासिल कर दिखाया है। इसी गति से आगे बढ़ते हुए ही हमारा देश विकसित बनेगा। विकसित भारत के लिए झारखंड को भी विकसित बनाना उतना ही जरूरी है। केंद्र सरकार इस दिशा में हर तरह से झारखंड को सहयोग कर रही है। मुझे विश्वास है कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती विकसित भारत के संकल्पों की ऊर्जा शक्ति बनेगी। आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं बहुत-बहुत धन्यवाद जोहार।
#WATCH | Dhanbad, Jharkhand: At a public rally, Jharkhand BJP President Babulal Marandi says, "... The INDI Alliance government in Jharkhand is busy looting... Even royals and kings might not have as much land as the Former CM Hemant Soren's family owns all looted from the poor… pic.twitter.com/l9fPoh6qmr
— ANI (@ANI) March 1, 2024
जेएमएम का मतलब जमकर खाओ... जो लूटा है उसे लौटाना होगा',
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेएमएम का मतलब है जमकर खाओ। कांग्रेस और जेएमएम ने राज्य को लूटा है। एक ही काम रह गया है, अपनी तिजोरियां भरना है। आपको लूटकर बेनामी संपत्तियों का पहाड़ बना लिया। यह आपका पैसा, आदिवासियों का पैसा है, इसे लूट लिया गया है। ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए। जेएमएम और कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक समझा है। जेएमएम को चलाने वाले लोग एक ही परिवार के हैं। उनको अपने बच्चों की चिंता होगी, आपके बच्चों की नहीं।उन्होंने कहा कि मोदी आपके लिए जो भी योजना बनाता है, वो इंडी गठबंधन के लोग उसका विरोध करते हैं। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। यहां से जाने के बाद घर में, मोहल्ले में जाकर कहियेगा मोदी जी ने प्रणाम कहा है। एक भी व्यक्ति हटा नहीं, क्या प्यार है आपका। भारत माता की जय से संबोधन समाप्त।
आज धनबाद में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की विजय संकल्प रैली में उमड़े जनसैलाब ने यह साफ कर दिया कि झारखंड से 14 में से 14 सीटें भाजपा को जिताकर झारखंड की जनता अबकी बार 400 पार में अहम भूमिका निभाएगी।#VijaySankalpMaharally pic.twitter.com/QlhclcaPvB
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) March 1, 2024
जेलों तक भी आवाज जानी चाहिए,हेमंत सोरेन की ओर इशारा
पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी में दम है, पूरा देश विश्वास करता है। मोदी का संकल्प है, विकसित भारत के लिए विकसित झारखंड। अंत में विशेष रूप से जो धूप में तप रहे हैं, सबका धन्यवाद करता हूं। आप मोदी को आशीर्वाद देने के लिए तप रहे हैं, यह सौभाग्य है। जो यहां नहीं आएं हैं, उन तक भी मेरा प्रणाम पहुंचाएं। भारत माता की जय। जोर से बोलिए, जेलों तक भी आवाज जानी चाहिए, भारत माता की जय! (इशारा होटवार जेल में बंद हेमंत सोरेन की ओर था।)
गारंटी दी थी, अब आपके पास आया हूं
कभी-कभी मैं सोचता हूं पता नहीं कितने जन्मों का पुण्य होगा जो आप इतना प्यार, आशीर्वाद दे रहे हैं। आप मुझे बताइए आप जो मुझे इतना प्यार देते हैं तो आप के लिए शरीर का कण-कण, समय का पल-पल आपके लिए खपाऊंगा या नहीं। आप मान चुके थे सिंदरी कारखाना शुरू नहीं होगा। मोदी की गारंटी थी और उद्घाटन कर आपके पास आ रहा हूं। भाजपा का मतलब है तेज विकास। कांग्रेस केवल घोटाला करना जानती है। धनबाद में भी सौभाग्य योजना से करीब एक लाख घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन लगा है। जहां से दूसरों की उम्मीद खत्म होती हैं, वहीं से मोदी की गारंटी शुरू होती है। देवघर में 2018 में एयरपोर्ट का शिलान्यास किया, 2022 में इसका लोकार्पण भी मैंने किया। देवघर एम्स का शिलान्यास और लोकार्पण भी आपके इस सेवक ने किया।
जेएमएम का मतलब है जम कर खाओ
पीएम मोदी ने कहा कि जबसे झामुमो, कांग्रेस की परिवारवादी सरकार बनी है, बदहाली बढ़ी है। तुष्टिकरण के चलते घूसपैठ बढ़ा है। लूट मची है, रंगदारी बढ़ी है। जेएमएम का मतलब है जम कर के खाओ। जनता का जो लूटा है लौटाना होगा, मोदी की गारंटी है।मोदी ने कहा कि ये लोग जांच से भाग रहे हैं। अपने कारनामे जानते हैं। आदिवासियों को ये लोग वोट बैंक ही समझते हैं। परिवारवादी अपने ही परिवार के सोचते हैं। मोदी जो भी कर रहा आपके लिए, आपके बच्चों के लिए कर रहा है। ये झामुमो वाले अपने बच्चों की चिंता करेंगे आपकी नहीं। मोदी है, आपकी चिंता करेगा। मोदी जो योजना बनाता है आपके लिए, इंडी गठबंधन वाले अड़ंगा लगाते हैं। मुफ्त राशन योजना का भी इन लोगों ने विरोध किया।
इंडी गठबंधन है विकास विरोधी
पीएम ने इंडी गठबंधन की सरकार विकास विरोधी है। जनता विरोधी है। जबकि मोदी की कोशिश है, आपको सीधा लाभ पहुंचे। आयुष्मान योजना, किसान निधि, मनरेगा की मजदूरी सबको सीधे मिलती है। कोई बिचौलिया नहीं। इंडी गठबंधन के लोगों का कमीशन बंद हो गया है। इस लिए पानी पी-पी कर डाली देते हैं, क्योंकि इनको कमीशन नहीं मिलता। जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना कमल खिलेगा।
मोदी का कण-कण आपके लिए
पीएम मोदी ने विजय संकल्प महारैली में कहा यह पंडाल छोटा पड़ गया है। पांच प्रतिशत ही अंदर हैं, 95 प्रतिशत बहार धूप में तप रहे हैं। इस तप को ब्याज समेत वापस करना मोदी की गारंटी है। मोदी का कण कण, हर पल आपके लिए है।ईंडी गठबंधन विकास विरोधी है। जबकि मोदी की कोशिश है, आपको सीधा लाभ पहुंचे। आयुष्मान योजना, किसान निधि, मनरेगा की मजदूरी सबको सीधे मिलती है। कोई बिचौलिया नहीं। इंडी गठबंधन के लोगों का कमीशन बंद हो गया है। इस लिए पानी पी-पी कर गाली देते हैं, क्योंकि इनको कमीशन नहीं मिलता। जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना कमल खिलेगा।
पीएम मोदी ने विजय संकल्प महारैली में कहा कि यह पंडाल छोटा पड़ गया है। पांच प्रतिशत ही अंदर हैं, 95 प्रतिशत बहार धूप में तप रहे हैं। इस तप को ब्याज समेत वापस करना मोदी की गारंटी है। मोदी का कण कण, हर पल आपके लिए है। मोदी की गारंटी में दम है, पूरा देश विश्वास करता है। मोदी का संकल्प है, विकसित भारत के लिए विकसित झारखंड। अंत में विशेष रूप से जो धूप में तप रहे हैं, सबका धन्यवाद करता हूं।
चार सौ पार का नारा ऐसे ही नहीं लग रहा
पीएम मोदी ने बरवाअड्डा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 400 पार का नारा ऐसे ही लग रहा है, यह तभी लग रहा है, जब मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है। बरवाअड्डा में पीएम के हेलीकॉप्टर के लैंड करते ही लगे जय श्रीराम और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे। हेलीकॉप्टर से उतरकर खुले वाहन से प्रधानमंत्री पहुंचे। पूरे सभास्थल का किया भ्रमण। वाहन पर उनके साथ बाबूलाल मरांडी,अर्जुन मुंडा और अन्नपूर्णा देवी थीं।
जनसभा में बाबूलाल मरांडी,अर्जुन मुंडा,अन्नपूर्णा देवी, एमपी पीएन सिंह, एमएलए राज सिन्हा, ढुल्लू महतो,अनपूर्णा देवी, केदार हाजरा, विरंची नारायण, नीरा देवी समेत कई बीजेपी लीडर मंच मौजूद थे।