PM Prasad : पीएम प्रसाद ने कोल इंडिया लिमिटेड के 29वें चेयरमैन का पदभार संभाला

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद शनिवार को कोल इंडिया के 29वें चेयरमैन के रूप में पदभार संभाल लिया। कोल इंडिया के 28वें चेयरमैन आइएएस प्रमोद अग्रवाल शुक्रवार को रिटायर हो गये। 31 जनवरी 2020 को अनिल कुमार झा के रिटायरमेंट के बाद एक फरवरी 2020 से श्री अग्रवाल इस पद पर रहे।

PM Prasad : पीएम प्रसाद ने कोल इंडिया लिमिटेड के 29वें चेयरमैन का पदभार संभाला
सीआइएल चेयरमैन ने पदभार संभाला।
  • ट्रेनी अफसर से चेयरमैन तक का किया सफर

कोलकाता। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद शनिवार को कोल इंडिया के 29वें चेयरमैन के रूप में पदभार संभाल लिया। कोल इंडिया के 28वें चेयरमैन आइएएस प्रमोद अग्रवाल शुक्रवार को रिटायर हो गये। 31 जनवरी 2020 को अनिल कुमार झा के रिटायरमेंट के बाद एक फरवरी 2020 से श्री अग्रवाल इस पद पर रहे।

यह भी पढ़ें:Bihar : विदाई से पहले रूठा दूल्हा, चचरी पुल पर पैदल जाने से किया इनकार, ससुर ने मिन्नतें कर मनाया


पीइएसबी ने कि तीन मई को पीएम प्रसाद का कोल इंडिया चेयरमैन पोस्ट के लिए सलेक्शन किया था। श्री प्रसाद ने एक सितंबर 2020 को सीसीएल सीएमडी का पदभार संभाला था। इससे पूर्व बीसीसीएल के सीएमडी थे। श्री प्रसाद वर्ष 1984 में ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से बीइ (माइनिंग) में ग्रेजुएशन करने के बाद अगस्त 1984 में कोल इंडिया लिमिटेड में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी ज्वाइन किया। डब्ल्यूसीएल और एमसीएल में ट्रेनी अफसर से जीएम तक के विभिन्न पोस्ट पर रहे।
पीएम प्रसाद ने वर्ष 1991 में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद से ओपन कास्ट माइनिंग में एमटेक किया तथा 1988 में डीजीएमएस द्वारा आयोजित फर्स्ट क्लास माइंस मैनेजर सर्टिफिकेट प्राप्त किया। वर्ष 1997 में नागपुर यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। मार्च 2012 से लिंगराज एरिया एमसीएल के जीएम के रूप में श्री प्रसाद ने कनिहा ओपनकास्ट कोल प्रोजेक्ट की शुरूआत की। मई 2015 में एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) नियुक्त किये गये। मार्च 2016 में एनटीपीसी हजारीबाग, झारखंड के परियोजना के कार्यकारी निदेशक सह प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। श्री प्रसाद फरवरी 2018 से जुलाई 2019 तक एनसीएल के डीटी (पीपी) रहे। दो अगस्त 2019 को बीसीसीएल के सीएमडी बनने से पहले उन्हें डब्ल्यूसीएल और बीसीसीएल के डीटी का एडीशनल चार्ज भी सौंपा गया था।
CIL पहले चेयरमैन थे डॉ रामनाथ शर्मा
इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते कोल माइसं का नेशनलाइजेशन शुरू हुआ। वर्ष 1971 और 1973 में कोल माइंस को सरकार ने अधिग्रहण शुरू किया था। वर्ष 1975 में कोल इंडिया की नींव रखी गयी थी। कोल इंडिया लिमिटेड के पहले चेयरमैन डॉ रामनाथ शर्मा थे। इससे पहले वह बीसीसीएल, सीसीएल एवं सीएमपीडीआइ के सीइओ रहे थे। वह एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज, हैदराबाद के फैकल्टी मेंबर रह चुके हैं। आइआइएम कोलकाता और आइएसएम धनबाद की गवर्निंग बॉडी के मेंबर भी रह चुके हैं।
तीन आइएएस अफसरों ने संभाला सीआइएल चेयरमैन का पोस्ट

अब तक तीन आइएएस अफसर कोल इंडिया चेयरमैन का पोस्ट संभाल चुके हैं। इसमें एस भट्टाचार्य, नरसिंहा राव और प्रमोद अग्रवाल शामिल हैं। बिहार से चार अफसर एसके चौधरी, शशि कुमार, एनसी झा व गोपाल सिंह (प्रभारी चेयरमैन) कोल इंडिया के चेयरमैन रहे हैं। झारखंड के एकमात्र अनिल कुमार झा (गोड्डा) कोल इंडिया के चेयरमैन बने थे। इसके अलावा पार्थो सारथी भट्टाचार्य, पीके सेन गुप्ता, एमपी नारायण, एमएस गुजराल, कुमार मंगलम भी कोल इंडिया के चेयरमैन रहे हैं।

नौ माह बाद एडीशनल चार्ज में रहा है कि CIL चेयरमैन का पोस्ट
वर्ष 2017 की अगस्त माह में एस भट्टाचार्य कोल इंडिया चेयरमैन पद से रिटायर हुए। एक सितंबर 2017 को सीसीएल सीएमडी रहे गोपाल सिंह को कोल इंडिया चेयरमैन का एडीशनल चार्ज दिया गया था। कैबिनेट अपॉइंटमेंट कमेटी ने 20 अप्रैल 2018 को गोपाल सिंह की जगह अपर कोयला सचिव सुरेश कुमार को एडीशनल चार्ज देने की सिफारिश की। 24 अप्रैल 2018 को सुरेश कुमार ने यह पद ग्रहण किया। इसके बाद 18 मई 2018 को एमसीएल के सीएमडी रहे अनिल कुमार झा का कोल इंडिया चेयरमैन के रूप में सलेक्शन किया गया। 19 मई 2018 को श्री झा ने सीआइएल चेयरमैन का पदभार संभाला था।