उत्तर प्रदेश: स्टेट के मिनिस्टर विजय कश्यप का कोरोना से निधन, पांचवें बीजेपी एमएलए की संक्रमण से गयी जान

यूपी के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना संक्रमण से मंगलवार की रात गुड़गांव के मेदांता हॉस्पीटल में निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद 29 अप्रैल से मेदांता में एडमिट थे। 

उत्तर प्रदेश: स्टेट के मिनिस्टर विजय कश्यप का कोरोना से निधन, पांचवें बीजेपी एमएलए की संक्रमण से गयी जान
विजय कश्यप (फाइल फोटो)।

लऊनऊ। यूपी के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना संक्रमण से मंगलवार की रात गुड़गांव के मेदांता हॉस्पीटल में निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद 29 अप्रैल से मेदांता में एडमिट थे। 

कोरोना से एक साल में बीजेपी के नौ एमएलए की मौत, दूसरी लहर में पांच की गयी जान
मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से बीजेपी एमएलए विजय कश्यप पार्टी में पिछड़ा वर्ग का बड़ा चेहरा माने जाते थे। कोरोना की दूसरी लहर में बीजेपी के पांचवें एमएलए का निधन हुआ है। विजय कश्यप से पहले रमेश चंद्र दिवाकर, सुरेश श्रीवास्तव, केसर सिंह और दल बहादुर की कोरोना से जान जा चुकी है। कोरोना की पहली लहर में पिछले साल दो मंत्री चेतन चौहान व वरुण रानी का निधन हो चुका है।

पीेएम व सीएम ने जताया शोक

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजय कश्यप के निधन पर दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी लीडर और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!सीएम योगी ने कपिलदेव अग्रवाल के साथ 21 अगस्त 2019 को अपने मंत्रिमंडल विस्तार में विजय कश्यप को भी राजस्व राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया था। वह मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध राज्यमंत्री भी थे। विजय कश्यप बीजेपी के टिकट पर चरथावल विधानसभा सीट से 2007 और 2012 में भी चुनाव लड़े थे। वह पहली बार 2017 के चुनाव में एमएलए बने। 

लगवाई थी कोरोना की वैक्सीन 
राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप ने पिछले दिनों कोरोना की वैक्सीन भी लगवाई थी। कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने जांच कराई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर वह सहारनपुर के कस्बा ननौता स्थित अपने आवास पर ही होम आइसोलेट हो गये थे। बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार रात सवा दस बजे उनका निधन हो गया।