पाकुड़: कस्तूरबा विद्यालय से 10वीं की दो छात्रा लापता, पुलिस ने दर्ज किया FIR

झारखंड के पाकुड़ जिले में घाघरजानी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ रही 10वीं कक्षा की दो छात्रा स्कूल कैंपस से लापता हो गयी। मामले को लेकर स्कूल के वार्डेन की ओर से हिरणपुर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। 

पाकुड़: कस्तूरबा विद्यालय से 10वीं की दो छात्रा लापता, पुलिस ने दर्ज किया  FIR

गोड्डा। झारखंड के पाकुड़ जिले में घाघरजानी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ रही 10वीं कक्षा की दो छात्रा स्कूल कैंपस से लापता हो गयी। मामले को लेकर स्कूल के वार्डेन की ओर से हिरणपुर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: IAS अफसर वंदना दादेल के खिलाफ होगी CBI जांच हाई कोर्ट दिया आदेश
पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों नाबालिग छात्रा की सकुशल बरामदगी कर ली जायेगी। स्कूल मैनेजमेंट को शनिवार की सुबह दोनों छात्रा के लापता होने की जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की जानकारी परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज व बीईईओ मो. रफीक आलम स्कूल कैंपस पहुंच वार्डेन व गार्ड से पूछताछ की।
पूछताछ में स्कूल के जिस गेट को खोलकर दोनों बच्ची के कैंपस से भागने का दावा की जा रही है। उस गेट की ओर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था। स्कूल में गार्ड होने के बावजूद दरवाजे पर लगे ताला को खोल आसानी से बच्ची के भाग जाने का मामला उलझी पहली सा दिख रही है। बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा। इधर बच्ची के लापता होने की सूचना मिलने पर परिजनों रो-रो कर हाल बुरा है। परिजनों ने बच्ची की सकुशल बरामदगी की गुहार प्रशासन से लगायी है।
पाकुड़ के जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने कहा, 'बच्ची के विद्यालय से लापता होने के मामले की जांच की जा रही है। दोनों छात्रा को बरामद करने को लेकर पहल की जा रही है। इस घटना में जो भी लोग दोषी पाये जायेंगे उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।।'पाकुड़ एसपी ह्रदीप पी. जनार्दनन ने कहा, 'जानकारी मिली है। थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। बच्ची के सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस काम कर रही है।'
सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिखी छात्राएं
जांच के दौरान जब स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड को खंगाला गया तो उसमें कही भी दोनों छात्रा नजर नहीं आई। स्कूल के मेन गेट के अलावा एक अन्य छोटा दरवाजा भी बना हुआ है। दावा किया जा रहा है कि छोटे दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरे को नहीं लगाया गया। इसका फायदा उठाकर ताला खोल दोनों छात्रा निकली हैं। अब सवाल यह उठता है कि जब सभी दरवाजे पर लगे ताले की चाभी स्कूल के गार्ड गंगाधर रक्षित के पास रहती है तो आखिर छात्रा को ये चाबी कैसे मिली होगी। कई तरह के सवालों के जवाब ढूंढने में पुलिस लग गई है।